Ad

Tag: National Informatics Centre (NIC)

हेल्थ पोर्टल पर ,लाइसेंस प्राप्त ,२७६० ब्लड बैंकों के डाटाबेस का भी शुभारंभ:विश्व रक्त दान दिवस

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विश्व रक्त दान दिवस पर हेल्थ पोर्टल पर, लाइसेंस प्राप्त, २७६० ब्लड बैंकों के डाटाबेस का भी शुभारंभ किया गया
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) द्वारा आज विश्व रक्त दान दिवस मनाया गया इस अवसर ५०० लोगों ने रक्त दान किया
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) ने आज नई दिल्ली में नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल (एनबीटीसी) के तत्वावधान में विश्व रक्त दान दिवस मनाया। इस वर्ष के अभियान का विषय ‘‘मेरा जीवन बचाने के लिए धन्यवाद’’ रखा गया है।
नाको के संयुक्त सचिव के बी अग्रवाल ने स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले लोगों के लिए रक्तदान अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने नेशनल हेल्थ पोर्टल पर ब्लड बैंकों के डाटाबेस का भी शुभारंभ किया। नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूज़न काउंसिल ने सभी 2760 लाइसेंस प्राप्त बल्ड बैंकों की सूची नेशनल हेल्थ पोर्टल पर उपलब्ध कराई है।
स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए इस अवसर पर एक राष्ट्रीय लघु फिल्म प्रतियोगिता की घोषणा भी की गई।

Absconding BSP MLA,Humiliating State,Caste Vote In UP Council Polls

[Lucknow ,UP]Absconding BSP MLA ,Humiliating State .,Caste Vote In UP Council Polls
BSP MLA wanted by police casts vote in UP Council polls
In a humiliation for Uttar Pradesh , a BSP MLA, who is wanted by the police for his alleged involvement in the murder of an engineer, today cast his vote for Legislative Council polls.
Vijay Kumar, BSP MLA from Bansgaon seat in Gorakhpur cast his vote at Tilak Hall this afternoon
Barabanki police is looking out for him in connection with murder of an engineer with National Informatics Centre (NIC)

नरेंद्र मोदी ने नागरि‍कों को भारत सरकार से सीधे जोड़ने के लिए”पोर्टल”माई गवर्नमेंट लांच कि‍या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरि‍कों को सीधे सरकार से जोड़ने के लिए “पोर्टल “माई गवर्नमेंट लांच कि‍या| इसके माध्यम से देश के प्रबुद्ध लोगों से रचनात्मक फीडबैक लेकर उसका उपयोग व्‍यापक ज्ञान भंडार के रूप में होगा| प्राप्त सुझाव ,कार्यान्वयन के लिए, स्वीकृत होने पर प्रोत्साहन अंक भी दिए जायेंगे | इसका लिंक है http://mygov.nic.in
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज माई गवर्नमेंट लांच कि‍या|दावा किया गया है कि यह प्‍लेटफॉर्म भारत के नागरि‍कों को सुशासन की दि‍शा में योगदान देने के लि‍ए अधि‍कार संपन्‍न बनाएगा । अपनी सरकार के 60 दि‍नों के पूरे होने को चि‍न्‍हि‍त करते हुए , प्रधानमंत्री ने कहा कि‍ लोकतंत्र की सफलता लोगों की भागीदारी के बि‍ना असंभव है। अतीत में लोगों तथा सरकार की प्रक्रि‍या के बीच अंतर की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि‍ पि‍छले 60 दि‍नों में सरकार का यह अनुभव रहा है कि‍ अनेक लोग राष्‍ट्र नि‍र्माण में योगदान देना चाहते हैं और अपना समय तथा ऊर्जा लगाना चाहते हैं। उन्‍हें केवल चमक का अवसर देने और उनके योगदान को दि‍खाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि‍ माईगवर्नमेंट मंच तकनीकी प्रेरि‍त माध्‍यम है जो सुशासन में योगदान करने का अवसर देगा।
प्रधानमंत्री ने वि‍श्‍वास व्‍यक्‍त कि‍या कि‍ लोग इस प्रयास का स्‍वागत करेंगे1 उन्‍होंने इस मंच को मजबूत बनाने तथा सुधारने के लि‍ए सुझाव भी मांगे। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि‍ देश को आगे ले जाने तथा गरीब-गरीब से लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में प्रत्‍येक व्‍यक्‍ति‍ इस मंच से जुड़ेगे।उनसे रचनात्मक फीड बैक मिलेगा उन्‍होंने कहा है कि‍ इस मि‍शन सफलता के प्रति‍ आश्‍वस्‍त हैं कि‍ क्‍योंकि‍ उन्‍हें 125 करोड़ भारतीय लोगों की शक्‍ति‍ और क्षमता पर भरोसा है।
जो लोग वि‍चार-वि‍मर्श से आगे बढ़कर जमीनी योगदान देना चाहते हैं उनके लि‍ए माई गवर्नमेंट पोर्टल अनेक अवसर देता है। नागरि‍क वि‍भि‍न्‍न कायों के लि‍ए स्‍वयं आगे बढ़ सकते हैं और अपनी प्रवृष्‍टि‍यां दे सकते हैं। फि‍र इन कार्यों की समीक्षा अन्‍य सदस्‍य तथा वि‍शेषज्ञ करेंगे। मंजूरी के बाद इन कार्यों को पूरा करने वाले लोगों तथा माई गवर्नमेंट के अन्‍य सदस्‍यों से साझा कि‍या जाएगा। प्रत्‍येक मंजूर कार्यों को पूरा करने के लि‍ए प्रोत्‍साहन अंक मि‍लेंगे।
नेशनल इंफोरमेटि‍क्‍स सेंटर (एनआईसी) तथा इलैक्‍ट्रॉनि‍क्‍स एवं सूचना प्रौद्योगि‍की वि‍भाग माई गवर्नमेंट मंच का क्रि‍यान्‍वयन और प्रबंधन करेंगे और इससे सुशासन में नागरि‍कों की भागीदारी में मदद मि‍लेगी।
समूह और कॉर्नर माई गवर्नमेंट के प्रमुख हि‍स्‍सा हैं। इस मंच को स्‍वच्‍छ गंगा, बालि‍का शि‍क्षा, स्‍वच्‍छ भारत, कौशलपूर्ण भारत, डीजि‍टल भारत और रोजगार सृजन जैसे वि‍भि‍न्‍न समूहों में बांटा गया है। प्रत्‍येक समूह को ऑनलाइन तथा ऑनग्राउंड कार्य दि‍ए गए हैं जि‍से योगदानकर्ता अपने हाथ में लेंगे। इसका उद्देश्‍य लोगों की भागीदारी के जरि‍ए गुणात्‍मक परि‍वर्तन लाना है। संचार तथा सूचना प्रौद्योगि‍की, वि‍धि‍ और न्‍याय मंत्री श्री रवि‍शंकर प्रसाद तथा भारत सरकार के वरि‍ष्‍ठ अधि‍कारी इस अवसर पर मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
Indian Prime Minister, Shri Narendra Modi at the launch of “MyGov portal”, an official portal of Government India, in New Delhi on July 26, 2014.

सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिजनों की शिकायतों का समाधान अब कंप्यूटर पर एक क्लिक से होगा

सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिजनों की शिकायतों का समाधान अब कंप्यूटर पर एक क्लिक से होगा |
इसके लिए भारतीय सेना ने सेवानिवृत्त सैनिक शिकायत समाधान (एवीजीएच) पोर्टल [ Army Veterans Grievance Handling (AVGH) Portal ] जारी किया है सेना की इस पहल से सैनिक व उनके परिजनों की शिकायतें एक क्लिक पर संबंधित विभाग व एजेंसी के पास पहुंच सकेगी। इंटरनेट आधारित इस पोर्टल को नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने डिजाइन व विकसित किया है।
यह पोर्टल सेना की उन तमाम पहलों में से एक है, जिनके माध्यम से भारतीय सेना हाल के दिनों में अपने सेवानिवृत्त सैनिकों व वीर नारियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। सेवानिवृत्त सैनिक विशेष यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए अपनी सुविधानुसार इस वेबसाइट पर क्लिक करके सेवानिवृत्त सैनिक व उनके परिवारों से जुड़ी सेना की विभिन्न योजनाओं, फायदों आदि की जानकारी ले सकते हैं।
अपने संदेश में बार-बार दोहराते हुए सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त सैनिकों व वीर नारियों का कल्याण उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इस पोर्टल के जरिए इनसे बेहतर तरीके से हम संपर्क स्थापित कर सकेंगे साथ ही इनकी शिकायतों का समाधान भी बेहतर तरीके से निकाला जा सकेगा।
यह पोर्टल देशभर में सेना से संबंधित विभिन्न विभागों में सेवानिवृत्त सैनिकों की याचिकाओं की जानकारी व उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी देने में सक्षम होगा।
इस पोर्टल में एक स्वचालित जवाब व्यवस्था (ऑटोमेटेड रेस्पोंस फीचर) भी समाहित है, जो समय समय पर इन सेवानिवृत्त सैनिकों को उनकी शिकयतों व रुके हुए मामलों की वर्तमान स्थिति के बारे में ईमेल और मोबाइल पर संदेश भेजकर सूचित करेगा।
इस पोर्टल की सेवाएं www.indianarmyveterans.gov.in वेबसाइट के जरिए ली जा सकती हैं।
फोटो कैप्शन
The Chief of Army Staff, General Bikram Singh launching the `Army Veterans Grievance Handling (AVGH) Portal`, in New Delhi on June 05, 2014.