Ad

Tag: NationalHerald

कांग्रेस के विवादित मुखपत्र “नेशनल हेराल्ड” का प्रकाशन बहाल होगा: एजेएल

[नयी दिल्ली]कांग्रेस के २००८ से बंद पड़े मुखपत्र “नेशनल हेराल्ड”[१९३७] का प्रकाशन बहाल होगा:
कांग्रेस अपने मुखपत्र ‘नेशनल हेराल्ड’ का प्रकाशन फिर से आरंभ करेगा और वरिष्ठ पत्रकार नीलाभ मिश्रा को इसका नया प्रधान संपादक नियुक्त किया गया है। यह अखबार 2008 से बंद पड़ा है।
अखबार की प्रकाशन कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड [एजेएल]के प्रबंध निदेशक और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने आज कहा, ‘‘1937 में पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित कंपनी एजेएल ने अंग्रेजी के अखबार नेशनल हेराल्ड और हिंदी अखबार नवजीवन का प्रकाशन फिर बहाल करने के लिए कदम उठाया है।’’ ,
कंपनी ने वरिष्ठ पत्रकार नीलाभ मिश्रा को हिंदी और अंग्रेजी के अखबारों एवं डिजिटल इकाइयों का तत्काल प्रभाव से प्रधान संपादक बनाया है।
प्रकाशन फिर शुरू होने की निश्चित तारीख का खुलासा नहीं किया गया है
मिश्रा ‘आउटलुक हिंदी’ पत्रिका के संपादक रह चुके हैं और उन्होंने शोध क्षेत्र में विस्तृत काम किया है।कांग्रेस के इस मुख पत्र के विरुद्ध अदालत में डॉ सुब्रमनियन द्वारा वाद दायर है
श्रीमती सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को जमानत मिली हुई है

राहुलगांधी जी कम से कम ये तो तय कर ही लो के जुडिशरी में विश्वास है या अविश्वास

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये सरकार जितना भी जोर लगा ले नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर हम डरने वाले नही ,एक इंच भी पीछे हटने वाले नहीं हैं| हमने संसद को ठप्प करके रख दिया है |अब तो सुख नाल टीएमसी ने भी हमारे सपोर्ट में बहिष्कार कर दिया

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी! एक तरफ आप जी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी जुडिशरी में विशवास प्रगट कर रहे हैं ओ दूसरी तरफ नेशनल हेराल्ड फ्रॉड केस में हाई कोर्ट के निर्णय को बदले की भावना बता रहे हैं |अरे राहुलगांधी जी कम से कम ये तो तय कर ही लो के जुडिशरी में विश्वास है या अविश्वास

एक महीने में ही नेशनल हेराल्ड को लेकर हसाड़ी हाई कमान को जेल भेजने के षड्यंत्र रचने लग गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये मोदी सरकार तो एक महीने में ही अपने कहे से पीछे हट गई |नेशनल हेराल्ड अख़बार को लेकर हसाड़ी हाई कमान को जेल भेजने के षड्यंत्र रचने में लग गई है |ओये यहां तक कि हसाडे सोणे राहुल गांधी को भी सड़क से संसद तक बदनाम करने में जुटी है|ओये यही ये मोदी का सुराज ?ओये हसाड़ी हाई कमान ने भी कह दिया है कि जितना उत्पीड़न करोगे उतनी जल्दी हम सत्ता में आएंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा |मत हो परेशाणा+हैराणा | बेशक ये है सियासी ताणा बाणा लेकिन फैसला तो जनता को ही है सुनाना |भूल गए बीती सदी के सातवें दशक में श्रीमती इंदिरा गांधी के खिलाफ रोजाना कोई न कोई आयोग+कमीशन बैठाये जाते रहे जिन्होंने मीडिया में पहाड़ खोदे मगर निकला चूहा भी नही| जनता पार्टी की इसी उठापटक से इंदिरा गांधी दोबारा सत्ता में आ गई थी|

Indian National Congress [INC] Alleges B J P Leader Hiding The Facts In The Court Of Law

Indian National Congress [INC] Alleges B J P Leader Hiding The Facts In The Court Of Law
Congress Spokesperson Randeep Surjewala has stated that Some leaders would go to any extent to be in the news, even hide facts and Mr Subramanian Swamy is one of them.
To sensationalize an issue.BJP leader had not told the court that the Young Indian was a not-for-profit company and its Directors and Stakeholders can not make any profits.
“Both Mr Subramanian Swamy as also he colleagues in the Bharatiya Janata Party forgot to tell the court that Young Indian is nothing but a not-for-profit company under section 25 of the Companies Act, identical provisions contained in the new Companies Act,” he said.”Principle foundation of a not for profit company and pre-requisite is that none of the directors or share-holders can claim any remuneration, salary or other cash or other emoluments. It is also a pre-requisite that no profit or dividend of any nature can ever be given to any share-holder. It is also a pre-requisite that any income or sources of any not-for-profit company have to be necessarily utilized for the defined objects of the company,” he added.
“May I also point out to you that the defined object of the Young Indian, if I were to contextualize, in a few words, is to ensure preservation of democratic institutions in our democratic polity, ensure preservation and protection of the fundamentals of secularism and ensure the propagation of thought process, ideas and ideals of father of the nation Mahatma Gandhi and founder of Associated Journals Ltd Pandit Jawaharlal Nehru,” he stated.
“Entire set of allegations are blatantly slanderous and need to be rejected with the contempt they deserve,” he said, dismissing the allegations made by Shri Swamy.