Tag: NationalUnity
राष्ट्रीय एकता दिवस पर छात्रों ने मानव शृंखला बनाई और एकता की शपथ ली
[१] बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल आई0बी0वल्र्ड और कैम्ब्रिज इन्टरनेषनल स्कूल में सामुदायिक सेवा, राष्ट्रीय एकता दिवस एवं हेलोविन का आयोजन किया गया। सामुदायिक सेवा के अन्तर्गत पी0वाईपी0, एम0वाईपी0 और एस0वाईपी0 के छात्र-छात्राओ द्वारा लाये गये वस्त्रों व खाद्यय वस्तुओं का वितरण जरूरतमंद, लोगो में किया गया। संस्था के प्रत्येक छात्र ने अपने हाथों से वस्तुओं का वितरण किया। इसके पश्चात राष्ट्रीय एकता के कार्यक्रम का शुभारंभ मषाल प्रज्ज्वल से हुआ। इस आयोजन में एम0वाईपी0 और एस0वाईपी0 के छात्र-छात्राओं ने भारत के मानचित्र के आकार में श्रंखला बनाई, कक्षा 11 की छात्रा शौर्या ने राष्ट्रीय एकता का महत्व बताया। तीन छात्र सेना के तीनों सेनाध्यक्षों के रूप में आए जिन्होने राष्ट्रीय घ्वज को सलामी दी।
इस आयोजन के पश्चात सभी छात्र-छात्राओं ने हेलोविन शों का प्रदर्षन किया।
इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर जनरल जे0आर0भट्टी, प्रधानाचार्य डा0 कृष्णा ने सभी बच्चों के समारोह आयोजन की प्रषंसा की व उनका उत्साहवर्धन किया। । अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
विद्या नाॅलेज पार्क के चैयरमेन श्री सुरेन्द्र कुमार जैनए वाइस चैयरमेन श्री प्रदीप कुमार जैन, कार्यकारी निदेषक श्री सौरभ जैन ने सभी को हार्दिक षुभ कामनाएँ दी।
[२]राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इंन्स्टीटयूशन में आज लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाया गया। इस अवसर पर कालिज में विभिन्न कार्यक्रम किये गये। सर्वप्रथम कालिज प्रेक्षागार में बी.टेक, एम.बी.ए. तथा एम.सी.ए. के विद्यार्थीयो के लिये सरदार बल्लभभाई पटेल के जीवन से सम्बधित एक क्विज का आयोजन किया गया । इसके बाद विद्यार्थीयो को सरदार पटेल के जीवन से सम्बधित एक वृत्तचित्र दिखाया गया। इसके बाद कालिज के प्रबंध निदेशक प्रो. इकराम हुसैन ने विद्यार्थीयो को सरदार पटेल के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि सरदार पटेल ने भारत वर्ष के लिये आजादी से पहले ओर आजादी के बाद जो कुछ किया वो अतुलनीय है। लौह पुरुष के जीवन से सबको सीख लेनी चाहिये ओर हमे हमेशा देशहित में त्याग के लिये तैयार रहना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका जैन ने किया।
प्रो. हुसैन ने राष्ट्र की एकता, अखंडता ओर सुरक्षा को बनाये रखने ओर स्वयं को देशहित मे पूर्णरुप से समर्पित करने हेतु प्रेरित करने के लिये एक शपथ दिलाई । इसके बाद राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। प्रो. अनूप श्रीवास्तव, डीन डा. राजेश तिवारी, मीडिया प्रभारी डा. अमित शर्मा, डा. सिम्मी गुरवारा, डा. माधव सारस्वत, प्रो. एस.के.सिह, अभिषेक शर्मा, संदीप शर्मा, जय कुमार, डा. रुचि गोयल, संजीव गोयल आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित रहे।
Recent Comments