सिद्धू का पाकिस्तान में भाषण किसी नए सियासी बहाव को संकेत तो नहीं
करतारपुर कॉरिडोर के उदघाटन समारोह भारत और पाकिस्तान में आयौजित किये गए
सुल्तानपुरलोधी में नरेन्द्रमोदी और पाकिस्तान में इमरानखांन ने उदघाटन किया
लेकिन #नवजोतसिंहसिद्धू @sherryontopp ने #सुल्तानपुरलोधी में #करतारपुर गलियारा उदघाटन समारोह के बजाय पाकिस्तान में जा कर #इमरानखांन @ImranKhanPTI की शान में कसीदे पढ़े+वहां की भीड़ का मनोरंजन किया+अपने क्रिकेटर दोस्त का शुक्राना अदा किया
इस अवसर पर उन्होंने अपनी झप्पी के आलोचकों को भी करारा जवाब दिया अपने भाषण में
अपनी कांग्रेस के विरोधी भारत के पीएम #नरेंद्रमोदी @narendramodi को श्रेय देना नही भूले मगर पँजांब में अपनी पार्टी की सरकार के सीएम अमरेंद्रसिंह @capt_amarinder का नाम तक भी नही लिया
क्या यह हवा किसी विशेष बहाव का संकेत हैं???
Tag: NavjotSinghSidhu
सिद्धू का पाकिस्तान में भाषण किसी नए सियासी बहाव को संकेत तो नहीं
सिद्धू ने कत्ल के मुकदद्मे से छुटकारा पा लिया तो अब चुनावी एफआईआर क्या चीज है
झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
एक उत्तेजित बिहारी भाजपाई
औए झल्लेया !ये क्या हो रहा है? औए लोगों को हंसाते हंसाते इस लाफिंग जट्ट सिद्धू ने देश प्रेमियों के बिहार में देश तोड़ने को मुस्लिम मतदाताओं का ही आह्वाहन कर ड़ाला |अब एफ आई दर्ज हो गई |अब मालूम चल जाएगा बच्चू को
झल्ला
सेठ जी! नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी बदल कर अपने ऊपर लगे कत्ल के मुकदद्मे से छुटकारा पा लिया तो ये आचार संहिता के उललंघन पर लगी एफआईआर क्या चीज है
कांग्रेस ने अहमदाबाद और सिद्धू ने जालंधर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की
[जालंधर]कांग्रेस ने अहमदाबाद और सिद्धू ने जालंधर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की
नवजोत सिंह सिद्धू आज सर्किट हाउस पहुंचे लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस से इंकार किया
सीमा पर मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस कार्यकारी समिति की अहमदाबाद में गुरुवार को होने वाली बैठक स्थगित हुई।
कैप्टेन के केबिनेट मंत्री “आशु” अबकी बार अवैध निर्माण करवाने में फंसे
[लुधियाना,चंडीगढ़] कैप्टेन के केबिनेट मंत्री “आशु” अबकी बार अवैध निर्माण करवाने में फंसे |
पंजाब सरकार में केबिनेट मंत्री भारत भूषण “आशु” फिर से विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं |अबकी बार लुधियाना में करोड़ों रु के अवैध निर्माण को सरंक्षण देने के आरोप लगे हैं|जिसकी गूँज असेंबली में भी गूंजी है इसकी आंच लोकल मिनिस्टर नवजोत सिद्धू तक जा पहुंची है | सिद्धू के इस्तीफी और आशु की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है|मालूम हो के लुधियाना में अवैध निर्माण को वैद्धता प्रदान कराने में भ्र्ष्टाचार की हदें पार कर दी गई है
अभी हाल ही में आशु ने एक समारोह में महिला शिक्षा अधिकारियों का ना केवल अपमान किया वरन उन्हें सबके सामने महिलाओं को समारोह से जाने को भी कहा | लुधिआयान के सांसद रवनीत बिट्टू के साथ समारोह में आये मंत्री आशु को सुबह का नाश्ता स्कूल में देर से मिला जिसका गुस्सा उन्होंने महिलाओं पर उतारा |
पंजाब विधान सभा में नवजोत सिंह सिद्धू मुर्दाबाद के नारे लगे
[चंडीगढ़,पंजाब] सिद्धू के पाकिस्तान प्रेम के विरोध में विधान सभा में नारे लगे |
पंजाब असेंबली में आज वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने बजट प्रस्तुत किया |उनके भाषण के दौरान शिरोमणि अकाली दल के विधायकों ने जम कर नारे बाजी की
सदन में नवजोत सिंह सिद्धू मुर्दाबाद के नारे लगे और सिद्धू के पाकिस्तानी नेताओं के साथ खींचे गए अनेक फोटो भी लहराए गए |
गौरतलब हे के बीते दिनों पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा टेररिस्ट अटैक पर अपनी टिप्पणी देते हुए पाकिस्तान का बचाव किया था| तभी से सिद्धू विपक्षियों के निशाने पर हैं|
अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने सिद्धू पर इस आक्रमण की कमान संभाली|मालूम हो के सिद्धू मजीठिया पर लगातार ड्रग माफिआ के सरंक्षक होने का आरोप लगाते आ रहे हैं|
पंजाब के राजनीतिक आकाश में सुखबीर बादल भी उत्तरायण में आये
[चंडीगढ़,पंजाब]पंजाब के राजनीतिक आकाश में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल भी उत्तरायण में आये |
आज की प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने जम कर मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर और केबिनेट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू पर करप्शन के आरोप लगाए
प्रेस कांफ्रेंस में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा के पंजाब में कांग्रेस की सरकार ने मात्र दो वर्षों में पंजाब में करप्शन को अधिकृत कर दिया है|चूँकि सभी विधायकों को मंत्री पद नहीं दिए जा सकते इसीलिए अधिकांश विधायकों को कमाई के मार्गों पर एडजस्ट किया गया है | विज्ञापन+शराब माफिआ+रेतखनन माफिआ पकड़ने के बजाय उन्हें विधायकों द्वारा सुरक्षा दी जा रही है और रिश्वत का बाजार गर्म किया जा रहा है|श्री बादल ने बताया के पूर्व में नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा विज्ञापन से २००० से ३००० करोड़ रु की आमदनी का दावा किया गया था| लेकिन अब मात्र २० करोड़ की आमदनी दर्शाई जा रहीहै| उन्होंने आरोप लगाया के इस तरह तो २००० से ढाई हजार करोड़ रु की चोरी की जा रही है| इसके अलावा विधायकों की मिलीभगत से आबकारी विभाग की आमदनी में गिरावट आई है|
फाइल फोटो
सिद्धू का यूं टर्न ,ट्वीट किया -राहुल गाँधी ने उन्हें पकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा था
[हैदराबाद]सिद्धू का यूं टर्न ,ट्वीट किया “राहुल गाँधी ने उन्हें पकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा था”
“Get your facts right before you distort them,
Rahul Gandhi Ji never asked me to go to Pakistan.
The whole world knows I went on Prime Minister Imran Khan’s personal invite.”
इससे पूर्व पंजाब के केबिनेट मिनिस्टर और कांग्रेस के वर्तमान स्टार प्रचारक “राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बाकायदा यह कहा था के उन्हें राहुल गाँधी ने पाकिस्तान भेजा था| इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी सिद्धू के बचाव में अनेकों तर्क कुतर्क देने जारी रखे |भाजपा ने करतारपुर साहब में सिद्धू की खालिस्तानी आतंकवादी गोपाल सिंह चावला के साथ हुई कथित मुलाक़ात लेकर सिद्धू पर हमले तेज कर दिए |सोशल मीडिया में भी हीरो एक विलेन के रूप में आ गया|गौरतलब हे के सिद्धू की पकिस्तान के जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ झप्पी प्रकरण की सी एम कप्तान अमरिंदर सिंह निंदा कर चुके हैं और अभी भी कप्तान ने सिद्धू को पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में जाने के लिए मना किया था|इसके बावजूद सिद्धू नाकेवळ वहां गए बल्कि आतंकवादी गोपाल सिंह चावला के साथ फोटो भी खिंचवा आये जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है||
अपने पाकिस्तान दौरे को लेकर बढ़ते विवाद में अपनी छवि सुधरने की जुगत में नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि करतारपुर साहिब गलियारा के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिये उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वहां भेजा था। सिद्धू ने कप्तान अमरिंदर सिंह को अपना कप्तान तक मानने से इंकार करदिया |सिद्धू ने कहा के सी एम का कप्तान राहुल गाँधी और सिद्धू का कप्तान भी राहुल गांधी|सम्भवत उन्होंने स्वयं को सी एम के समक्ष दिखाने का प्रयास भी किया |इससे पंजाब में कांग्रेस में दरार के संकेत जाहिर हुए और करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास में भाग लेने गए केंद्र केदो मंत्रियों को घेरने का अवसर कांग्रेस के हाथ से जाता रहा
सिद्धू के बरी होने के बाद पार्किंग के झगड़े में क़त्ल अब अपराध रहेगा ?
झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
एक कांग्रेसी औए झल्लेया ये हसाडी दिल्ली में अपराधों की बाढ़ आ गई लगती है
देख तो अब स्कूटर पार्किंग को लेकर मर्डर होने लग गए |औए १५ नवम्बर को सुल्तानपुरी में स्कूटर पार्किंग के लिए एक १९ वर्षीय निर्दोष युवा को मौत के घात उतार दिया गया|पुलिस अभी तक कातिलों को पकड़ भी नहीं पाई है
झल्ला ओ मेरे चतुर सुजान जी |सिद्धू के बरी होने के बाद पार्किंग के झगड़े में क़त्ल अब अपराध रहेगा ?
पार्किंग के झगड़े में क़त्ल अब अपराध नहीं रह गया |आपलोगों ने सुप्रीम कोर्ट से नवजोत सिंह सिद्धू को इस अपराध में बचवा कर यह पुण्य तो कमा ही लिया है
करतारपुर कॉरिडोर पर पकिस्तान+भारत चुप मगर कांग्रेसी ठोक रहे ताली
झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
कांग्रेसी चीयर लीडर
औए झल्लेया ये क्या हो रहा है? औए हसाड़े लाफिंग जट्ट नवजोत सिंह सिद्धू ने पकिस्तान जाकर अपने मित्रता का हवाला देकर बाबा नानक की पवित्र कर्मस्थली करतारपुर साहब का मार्ग खुलवाने का इंतजाम कर दिया मगर ये भाजपाई सब गुड़गोबर किये दे रहे हैं | औए मुसलमानों को हज जाने के लिए दुनिया भर की सुविधाएं और हसाड़े सिखों को उनके मक्का करतारपुर साहब जाने के लिए एक कॉरिडोर भी नहीं |ये तो सरासर नाइंसाफी है|
झल्ला
औ मेरे चतुर सुजान! करतारपुर कॉरिडोर पर पकिस्तान+भारत चुप मगर कांग्रेसी ठोक रहे ताली
भाजपाइयों के अनुसार अभी तक पाकिस्तान की तरफ से करतारपुर कॉरिडोर खोलने के लिए कोई अधिकृत प्रस्ताव तो आया नहीं |यहाँ से कोई निवेदन गया नहीं इसके बावजूद आपलोग ठोकेजा रहे हो ताली पे ताली
Recent Comments