Ad

Tag: NCP

गृहमंत्री का हाज़मा इतना दुरुस्त?100 करोड़ ₹ की वसूली अकेले हज़्म कर ले??

झल्ली गल्लां
भजपाईचीयरलीडर्स
ओए झल्लेया!हसाडी मेहनत रंग ले आई।ओए महा अघाड़ी सरकार का भ्र्ष्टाचार उनके ही सर् चढ़ कर बोलने लगे गया।बॉम्बे हाई कोर्ट ने गृहमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है।गृहमंत्री की कुर्सी से चिपके अनिल देशमुख को इस्तीफा देना ही पड़ गया।ओए हमने इसी पर नही रुक जाना।इनकी सारी पोल खोल के रख देनी है
झल्ला
गृहमंत्री का हाज़मा इतना दुरुस्त?100 करोड़ ₹ की वसूली अकेले हज़्म कर ले??
चतुर सेठ जी !ये अनिल देशमुख का समयहाज़मा इतना दुरुस्त नही हो सकता कि वोह 100 करोड़ ₹ महीने की वसूली को अकेले ही हज़्म कर जाए। देशमुख का समय सही रखने वाली घड़ी की सुईयों और इसे चूर्ण चटाने वाले हाथों की लकीरों को भी मैग्निफाइंग ग्लास से देखना होगा।

काहे की होली? काहे की हमजोली ??जब दो गज की दूरी और मास्क भी जरूरी!

झल्लीगल्लां
भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया!रंगों के मस्त त्यौहार होली दियाँ लख लख मुबारकां।
ओए कल होलिका के दहन से बुराईओं का खात्मा हो चुका अब खुल के रंग बरसाओ।बरसाने से अयोध्या या फिर काशी नहाओ।
झल्ला

Holi

Holi

चतुर सेठ जी!हमारी काहे की होली??? काहे की होली? काहे की हमजोली ??जब दो गज की दूरी और मास्क भी जरूरी!
संग खड़ी हमजोली!फिर भी दो गज की दूरी ऊपर से मास्क भी जरूरी।हाँ तुम लोगों ने तो महाराष्ट्र के फार्म हाउस में एन सी पी वालों से होली मिलन कर ही लिया।बंगाल में ममता और आसाम में कांग्रेस के गाल बिना गुलाल के ही लाल कर लिए।
बुरा ना मानो
होली के हुलियारे बेचारे ,तुम्हारी कोरोना चेतावनियों के मारे
ढूंढ रहे रघुबीरा,लेकर सोने का बीड़ा,दिख नही रहा हुड़दंगी कन्हाई
किलस किलस गुलाल से कर रहे अपने ही दोनों गाल लाल
काहे की खुशियां ?काहे के रंग ?? होली हुई बदरंग

शरद पंवार भाऊ ने भी खिसियाणी हंसी में कह दिया,पतनाला तो यहीं गिरेगा

झल्लीगल्लां
भलामानुष
ओए झल्लेया! ए क्या हो रहा है?
Jhalla Cartoonओए मुम्बई और यूपी में राजनीतिज्ञों के पोलिस और अपराधियों से क्रिमिनल गठजोड़ तो हम जैसों के लिए नासूर बनते जा रहे है ।पहले पोलिसवाले उगाही करते दिख जाते थे लेकिन अब तो वसूली के लिए ये लोग ना केवल विस्फोटक रखवा रहे हैं वरण कत्ल तक करने से बाज नही आ रहे।सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार कमिश्नर पर आ रही है आंच और गृह मंत्री तक पहुंच रहे हैं इसके तार इस पर भी शरदपवार जैसे वरिष्ठ और सुलझे हुए नेता भी मुम्बई पुलिस कमिश्नर और गृहमंत्री के घृणित एपिसोड को गम्भीर तो मान रहे हैं लेकिन हंस कर टाल भी रहे हैं।कांग्रेस चुप्प है और शिवसेना दुम दबा कर दुबकी हुई है।
झल्ला
झल्लाभापा जी!ईईसबगोल ते कुछ ना फ्लोल
जब अपराध का घड़ा भरने लगता है और पानी सर् तक पहुंचने लगता है तब इन्हें पूर्वजों से प्राप्त पतनाला याद आने लगता है और खिसियाई हंसी में कहना पड़ता है कि सारी बातें सिर माथे लेकिन पतनाला तो यहीं गिरेगा

शरदपवार की राकांपा ने 21वां स्थापना दिवस मनाया

(मुंबई)शरदपवार की राकांपा ने 21वां स्थापना दिवस मनाया
इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए पार्टी नेताओं के प्रयासों की सराहना की।
पवार के नेतृत्व वाली राकांपा का गठन 1999 में किया गया था और राकांपा महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी में प्रमुख घटक दल है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का आग्रह किया।
पवार चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कोंकण क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर है। उन्होंने कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में अहम भूमिका निभा रहे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और गृह मंत्री अनिल देशमुख की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त विभाग का प्रभार संभालने वाले अजित पवार राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए काम कर रहे हैं।
फ़ाइल फोटो

Mumbai Police Gets New Commissioner in NCP’s Favorite Param Bir Singh

(Mumbai)Mumbai Police Gets New Commissioner in Param Bir Singh
Singh, a 1988-batch officer and former Thane Police Commissioner, replaces Sanjay Barve, who retires on Saturday.
Before being appointed as the Mumbai police chief, Singh was posted as the Director General (DG) of the Maharashtra Anti Corruption Bureau (ACB).
In December last year, the ACB headed by Param Bir Singh had given a clean chit to NCP leader Ajit Pawar, who is currently the state deputy chief minister, in connection with alleged scam involving 12 Vidarbha Irrigation Development Corporation (VIDC) projects.
In a video message posted on Twitter, state Home Minister Anil Deshmukh said, “Mumbai police commissioner Sanjay Barve is retiring today. Singh has been named as his successor.

संजय राउत ने इंदिरा गांधी और करीम लाला पर टिप्पणी को वापस लिया

(मुम्बई)संजय राउत ने इंदिरा गांधी और करीम लाला पर टिप्पणी को वापस लिया ,भजपा ने इस यूटर्न को अवसरवादी बताया
प्रकाश जावेडकर ने राउत के यूटर्न पर महाराष्ट्र में कांग्रेस,शिव सेना और एन सी पी की मिलीजुली सरकार को अवसरवादी बताते हुए कांग्रेस और आतंकवाद के रिश्तों की तरफ इशारा किया
शिवसेना नेता संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गैंगस्टर करीम लाला से मुलाकात वाली अपनी टिप्पणी गुरुवार को वापस ले ली।
राउत ने हालांकि अपना बयान वापस लेने से पहले कहा था कि मुम्बई के इतिहास की समझ ना रखने वालों ने उनके बयान को ‘‘तोड़-मरोड़’’ डाला और करीम लाला पठान समुदाय का प्रतिनिधि करते थे इसलिए गांधी ने उनसे मुलाकात की थी।
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा और संजय निरुपम ने राउत के बयान की निंदा की और उनसे बयान वापस लेने की मांग भी की थी।
राउत ने बयान वापस लेते हुए कहा, ‘‘ अगर किसी को लगता है कि मेरे बयान से इंदिरा गांधी की छवि को नुकसान पहुंचा या किसी की भावनाएं आहत हुईं, तो मैं उसे वापस लेता हूं।’’
राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘‘ मैंने पहले भी उनका (गांधी का) पक्ष लिया है और उन लोगों से लड़ा हूं जिन्होंने उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया। जबकि कुछ मामलों में तो, कुछ कांग्रेस नेताओं ने भी चुप्पी साधे रखी।’’
गौरतलब है कि पुणे में लोकमत मीडिया समूह के एक कार्यक्रम के दौरान दिए एक साक्षात्कार में राउत ने दावा किया था, ‘‘ जब (अंडरवर्ल्ड डॉन) हाजी मस्तान मंत्रालय आए थे, तो पूरा सचिवालय उन्हें देखने नीचे आ गया था। इंदिरा गांधी पायधुनी (दक्षिण मुम्बई) में करीम लाला से मिला करती थीं।’’
उन्होंने यह भी कहा था कि ‘‘ वे (अंडरवर्ल्ड) ही यह तय करते थे कि मुम्बई पुलिस आयुक्त कौन होगा और कौन मंत्रालय में नियुक्त होगा।’’
करीम लाला, मस्तान मिर्जा उर्फ हाजी मस्तान और वरदराजन मुदलियार मुम्बई के बड़े माफिया सरगना थे, जो 1960 से लेकर अस्सी के दशक तक सक्रिय रहे।
राज्यसभा सांसद ने अन्य एक ट्वीट में शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजीव सातव को टैग करते हुए कहा, ‘‘ मैं लौह महिला के रूप में इंदिरा गांधी की प्रशंसा करने से कभी नहीं कतराया, जो कड़े निर्णय लेती थीं। ताज्जुब की बात यह है कि जो लोग इंदिरा जी का इतिहास नहीं जानते वे ही हल्ला मचा रहे हैं। ’’
वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सवाल उठाया कि क्या (उस समय) यह राज्य में ‘‘राजनीति के अपराधीकरण’’ की शुरुआत थी और क्या कांग्रेस ने मुम्बई में हमला करने वालों का ‘‘ साथ ’’ दिया था।

उद्धव ने विश्वासमत हासिल किया,भजपा ने किया बहिष्कार :महाराष्ट्र सरकार

(मुंबई)उद्धव ने विश्वासमत हासिल किया,भजपा ने किया बहिष्कार :महाराष्ट्र सरकार
#उद्धवसरकार ने #विश्वासमत हासिल किया जबकि भजपा ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया पूर्व सी एम #देवेंद्रफडणवीस ने
सदन की कार्यवाही को वन्देमातरम से शुरू नही किये जाने
प्रोटेम स्पीकर को रात 1 बजे बदले जाने
शपथ नेताओं के नाम पर लिए जाने के विरोध में भजपा ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार ने आज महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत साबित किया। यह गठबंधन शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ने मिलकर बनाया है।
विधानसभा का दो दिवसीय सत्र शनिवार को शुरू होगा। पहले दिन सदन में नए मंत्रियों के परिचय के बाद विश्वास मत हासिल किया जाएगा।
रविवार को #विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा जिसके बाद #राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
नए विधानसभा अध्यक्ष इसके बाद विधानसभा में नेता विपक्ष के नाम की घोषणा करेंगे।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिये तीन दिसंबर तक का वक्त दिया ,था
राकांपा के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल को शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा का अस्थायी (प्रोटेम) अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने भाजपा के कालिदास कोलंबकर की जगह ली जिन्हें विधायकों को शपथ दिलाने के दौरान पूर्व में अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
पाटिल पूर्व में भी विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं।
फोटो अजित पवार

I Will Speak at the Right Time ,I Am in NCP :Ajit Pawar

(Mumbai) I Will Speak at the Right Time ,I Am in NCP :Ajit Pawar
“I have nothing to say (right now), I will speak at the right time. I had said earlier also, I am in the NCP and I will remain in the NCP. There is no reason to create confusion,” Ajit Pawar told reporters
On his late Tuesday night visit to ‘Silver Oak’, his uncle and NCP president Sharad Pawar’s residence, Ajit Pawar said, “It is my right to meet my leader.”
The NCP legislator, who won the October 21 state polls from Pune’s Baramati seat with a margin of 1.65 lakh votes, shocked his party and family last Saturday after he joined hands with the BJP and became deputy chief minister in the Devendra Fadnavis-led government.
The NCP subsequently sacked him as its legislature unit leader the same day. However, he continues to be a member of the party.
Ajit Pawar on Tuesday resigned as Dy CM citing “personal reason”, following which Fadnavis too stepped down as chief minister, leading to collapse of the BJP-led government.

कांग्रेस और एनसीपी की वार्ता सफल परन्तु सरकार गठन पर पत्ते नही खोले

(नयी दिल्ली) कांग्रेस और एनसीपी की वार्ता सफल परन्तु सरकार गठन पर पत्ते नही खोले
कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चव्हाण ने बुधवार को कहा कि चर्चा सकारात्मक रही और जल्द ही नयी सरकार का गठन हो जाएगा।
राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चव्हाण ने कहा कि चर्चा अभी एक-दो दिन और चलेगी।
मलिक ने कहा, ‘‘वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की। चर्चा अभी चलेगी। तीनों पार्टियों के साथ आए बिना कोई सरकार नहीं बन सकती।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार हम जल्द बनाने जा रहे हैं। हम जल्द ही इस निर्णय का एलान कर देंगे।’’

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन ,शिवसेना पहुंची अदालत,सुनवाई कल

(मुंबई,दिल्ली) महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन ,शिवसेना पहुंची अदालत,सुनवाई कल
महाराष्ट्र में छह माह के लिए राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है
बी जे पी के पश्चात दूसरे और तीसरे स्थान पर आई शिव सेना और एन सी पी सरकार बनाने में नाकामयाब हो गई इन सबके पीछे कांग्रेस भी तख्ता पलटने में असफल हो गई है
।शिव सेना ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया
इन तीनों दलों की युक्ति नाकाम हो जाने पर शिव सेना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
लेकिन न्यायालय की रजिस्ट्री ने शिवसेना के वकील को सूचित किया कि आज मंगलवार को ही पीठ का गठन संभव नहीं है।
सो महाराष्ट्र विधानसभा फिलहाल निलंबित अवस्था में रहेगी