Ad

Tag: NCW

AAP’s Ashutosh Booked For Defaming Mahatma Gandhi And Nehru

[New Delhi]AAP’s Ashutosh Booked For Defaming Mahatma Gandhi And Nehru
A Complaint has been lodged against AAP leader Ashutosh
Delhi Police has registered a complaint against AAP leader Ashutosh for his remarks in his blog in defence of sacked AAP minister Sandeep Kumar facing the charge of rape.
The complaint filed at Jyoti Nagar Police Station in northeast Delhi has demanded “mental check up” of Ashutosh
Complainant Subodh Jain, RTI activist and former journalist, said Ashutosh’s argument in defence of Sandeep Kumar that it was a matter of his “personal life” is a sign of his “warped mindset”.
“Now that the debauchery of his own party leader has been exposed Ashuotosh’s argument of private life and his questioning of Mahatma Gandhi’s character is a sign of his warped mindset,” Jain said in his complaint.
The complainant further added that Ashutosh’s “low-grade” argument has “deeply hurt” him as well as a large number of people in the country and all over world.
Ashutosh in a blog had referred to the reported relationships of Mahatma Gandhi and Jawaharlal Nehru with women to defend Kumar over the “objectionable” CD showing him in a compromising position with a woman and claimed that he was sacked as a minister for “perception management”.
A Senior Police says “We have received the complaint against Ashutosh and it is being looked into for further action.,
Ashutosh has come under sharp attack from Opposition parties as well as some AAP leaders, who have criticised his blog in support of Kumar drawing parallels with Mahatma Gandhi, Jawaharlal Nehru and Atal Bihari Vajpayee NCW has also issued summon to Ashutosh

‘सुल्तान’ आज ‘महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग’ के अखाड़े में भी नहीं, उतरे भेज दिया पत्र

[मुंबई]सुल्तान आज भी राज्य महिला आयोग के अखाड़े में नहीं उतरे भेज दिया पत्र
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग [एमएससीडब्ल्यू] के समक्ष आज फिर पेश नहीं हुए और उन्होंने ‘बलात्कार’ संबंधी अपने बयान पर भेजे गए समन का जवाब देने के लिए पैनल को एक पत्र भेजा।
ऐसा तीसरी बार है जब सलमान एमएससीडब्ल्यू आयोग के सामने पेश नहीं हुए हैं।
पत्र के विवरण को अभी किसी भी पक्ष द्वारा सार्वजनिक नहीं किया गया है |
एमएससीडब्ल्यू ने सलमान को आज अपने समक्ष पेश होने को कहा था।
एमएससीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें पत्र मिला है। हम इसका अध्ययन कर रहे हैं | हमने इसे आगे की कार्रवाई के संबंध में फैसला करने के लिए हमारे कानूनी विभाग को भेज दिया है।’’
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पत्र में क्या लिखा है या एमएससीडब्ल्यू विवाद के संबंध में क्या कोई कदम उठाएगा या नहीं।
सलमान ने हाल में बयान दिया था कि फिल्म ‘‘सुल्तान’’ की थकाउ शूटिंग के बाद उन्हें ‘‘बलात्कार का शिकार हुई महिला’’ की तरह महसूस हुआ। उनके इस बयान के बाद वह विवादों में घिर गए थे।
50 वर्षीय अभिनेता को पहले भी दो बार सुनवाई के लिए आने को कहा गया था लेकिन वह पेश नहीं हुए। इसके बाद उन्हें आयोग के समक्ष आज पेश होने को कहा गया था।
इससे पहले जब आयोग ने सलमान को पहली बार तलब किया था तो सलमान ने अपने वकील के जरिए पैनल को एक पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने कहा था कि इस मामले की सुनवाई पहले ही राष्ट्रीय महिला आयोग :एनसीडब्ल्यू: में चल रही है और मामले की सुनवाई एक ही साथ दो स्थानों पर नहीं हो सकती।
बाद में सलमान ने राष्ट्रीय महिला आयोग के समन का भी आठ जुलाई को पालन नहीं किया
फाइल फोटो

सलमान ने ‘उड़ता पंजाब’ की तरह महिलाओं को गाली नहीं दी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओऐ झल्लेया ये क्या हो रहा है ?सलमान खान अब नेशनल कमीशन फॉर वीमेन पर भी दबंगई दिखाने लग गए| पहले तो महिलाओं के बलात्कार सम्बन्धी घिनौना ब्यान दे दिया फिर माफ़ी मांगने कमीशन के सामने भी नहीं पहुंचे|ओऐ अब महिलाओं ने सलमान की निकाल के रख देनी है सारी दबंगई+शबंगई

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान!आपलोगों ने महिलाओं को अपमानित करने वाली गालियों से भरी फिल्म “उड़ता पंजाब” के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला ,अब सलमान के पीछे पढ़े हो|अरे भापा जी सलमान ने अपनी थकन+दर्द को ब्यान करने को उत्तर दिया है किया है |उड़ता पंजाब की तरह महिलाओं को गालियां नहीं दी |

जाट आंदोलन के दौरान घटित कथित बलात्कार की जाँच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग मुरथल गया

[नयी दिल्ली,मरुथल]जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान घटित कथित बलात्कार की जाँच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग का दल मुरथल गया|हरियाणा सरकार ने भी मरुथल में तीन महिला पुलिस अधिकारीयों का दल तैनात किया है
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी के अनुसार कथित सामूहिक बलात्कार की खबरों के सत्यापन के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग का एक दल आज हरियाणा के मुरथल गया श्रीमती मेनका के अनुसार इस विषय में अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है।मरुथल स्थित विख्यात सुखदेव ढाबा के मालिक सरदार अमरीक सिंह ने भी ऐसी किसी अपराधिक घटना से इंकार किया है |
श्रीमती मेनका ने बताया ‘‘मैंने राष्ट्रीय महिला आयोग का एक दल मुरथल भेजा है। लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।’’
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान मुरथल में कथित अपराध होने की मीडिया की खबरों पर स्वत:संज्ञान लिया और हरियाणा सरकार से 29 फरवरी तक जवाब पेश करने को कहा है।
हरियाणा पुलिस ने डीआईजी सहित तीन महिला पुलिस अधिकारियों की एक समिति बनाई है जो सोनीपत जिले के मुरथल गांव के समीप जाट आंदोलन के दौरान महिला से कथित बलात्कार की शिकायत अगर हो तो उसे लेगी।
राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज लोगों से कहा कि अगर उनके पास मुरथल की कथित घटना के बारे में कोई जानकारी हो तो वह उसे राज्य पुलिस को बताएं।
खट्टर सरकार ने एक हेल्पलाइन भी शुरू किया है जिसमें ऐसी किसी घटना के बारे में जानकारी अधिकारियों को दी जा सकती है।