Ad

Tag: New Satire

रामभक्त दान संग समस्याएं भी एकत्रित करें ,दानकर्ता पीड़ित को पुण्य मिले तुरन्त

#रामभक्त
ओए झल्लेया! जय श्री राम!
ओए राष्ट्रीय राम मन्दिर निर्माण के लिए भारतीयों ने खुले मन से चंदा/दान देना शुरू कर दिया है। अब तो पहले से ज्यादा धन एकत्रित होगा और मंदिर भव्य बनेगा
श्रीराम इन सबका कल्याण करें।इन्हें स्वर्ग में स्थान दें ।
#झल्ला
भापा जी!
चंदे/दान के साथ ही आम जन की शिकायतें+जरूरतें+समस्यायों को भी एकत्रित किया जाना चाहिए ताकि धन श्री राम के चरणों मे और समस्याएं मोदीसरकार की डेस्क पर पहुंचे और समस्याओं का तुरन्त निबटारा हो सके ।झल्लेविचारानुसार अगला जन्म किसने देखा है । पुण्य मिलना चाहिए तुरन्त

कोरोना योद्धाओं का स्वैछिक टीकाकरण;अवसादी विपक्ष करे उई उई

#उत्साहितभजपाई
ओए झल्लेया! ये मुल्क में कैसी उल्टी हवा बहाई जा रही है। हसाडे कर्मठ प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी और समर्पित स्वास्थ्यमंत्री डॉ हर्षवर्धन जी के अथक मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक प्रारम्भ हो गया। फ्रंट लाइनर कोरोना योद्धा स्वेच्छा से संजीवनी रूपी वैक्सीन लगवा कर टीकोत्सव मना रहे है लेकिन ये विपक्ष वाले ख़्वाहमखा उई उई किये जा रहे हैं।
#झल्ला
सेठ जी! ये बेचारे मानसिक दबाब से अवसाद की स्थिति में आ पहुंचे हैं इसीलिए इन बेचारों से घृहणा नही वरनइनके प्रति सहानुभूति दिखाएं

राममंदिर के लिए धनसंग्रह और संग्रहकर्ताओं का सेनिटाइज़ेशन जरूरी है

#मनमयूरनचाताभाजपाई
ओए झल्लेया! मुबारकां!!ओए ये विपक्षी राममंदिर निर्माण की तारीख को लेकर रामभक्तों को चिढ़ाते थे ।अब वोह ध्याड़ा आ गया है ।ओए 39 दिनों में भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो जाएगा। राष्ट्र के इस गौरव के लिए गौरवशाली राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी ने पांच लाख एक सौ ₹ का चेक देकर धनसंग्रह की शुरुआत करवा दी है
#झल्ला
चतुर सुजाण जी!राम नाम की लूट है सो आपके दागी छुटभैय्ये भी धनसंग्रह टोलियों में शामिल करा लिए गए है। झल्लेविचारानुसार धनसंग्रह और संग्रहकर्ताओं का सेनिटाइज़ेशन बहुत जरूरी है क्योंकि दूषित धन और दूषित धन संग्रहकर्ताओं से धार्मिक उद्देश्य पर सदैव प्रश्नचिन्ह लगा करते है

अखिलेश्यादव को कुल्हाड़ी (वैक्सीन)पर ख़्वाहमखा पैर मारने की मजबूरी होगी

#उत्तेजितभाजपाई
ओए झल्लेया! ये विपक्षियों को कौन सी कम्पनी का कीड़ा काट गया।देख तो #अखिलेश्यादाव जैसे युवा पढ़े लिखे भी देशी कोरोना #वैक्सीन के ही खिलाफ बोलने लगे गए।
#झल्ला
चतुर सेठ जी!अखिलेश्यादव को कुल्हाड़ी (वैक्सीन)पर ख़्वाहमखा पैर मारने की मजबूरी होगी
कोई बात नही।किसी किसी को कम्पनियों के मोह में नई कुल्हाड़ी पर ही बेफालतू में पैर मारने की मजबूरी होती है

सरकार ने सहमति के दो बीज डाल दिए,अब गुड़ाई के लिए किसानों की बारी

#प्रफुल्लितकिसाननेता
ओए झल्लेया! ये मारा पापड़ वाले को।
ओए हसाडे आंदोलन ने मोदी सरकार को घुटनों पर ला दिया है।वार्ताके सातवें दौर में हसाडी आधी मांगों को मांन लिया गया है।अब #बिजली पर सब्सिडी बगैर झटकों के जारी रहेगी+#पराली पर कोई पचड़ा नही होगा+#ट्रेक्टर पर कोई टर टर नही करेगा
#झल्ला
पहाजी !
वधाइयाँ जी !!सरकार ने तो सहमति के दो बीज डाल दिये ,अब तो गुड़ाई के लिए आप आंदोलनकारियों की बारी है भेज दो आश्रितों को वापिस
सरकार तो दो कदम पीछे हट गई लेकिन आपलोग अपने वायदे के अनुरूप चार कदम पीछे चलने के लिए स्वनिर्मित #कोपस्थलों से बुजुर्ग+बच्चे+महिला,+बीमारों को वापिस घर नही भेज रहे । पहाजी चार जनवरी को होने वाले आठवें दौर की बातचीत में अपनी शेष मांगे मनवाने के लिए कुछ तो सौहार्द दिखाना होगा ।

पेड़ के नीचे बैठे बैठे ही कांग्रेस को कपिलदेव जैसे भ्र्ष्टाचार के मुद्दे मिलने शुरू हो रहे हैं

#अवसरतलाशताकांग्रेसी
ओए झल्लेया!
देखा इन भाजपाईयों की परतें खुलने लग गई।ओए सन्तरी तो सन्तरी इनके मंत्री भी सीएम और पीएम तक को बेच के खा रहे हैं
यूपी के राज्यमंत्री #कपिलदेवअग्रवाल के परिवार ने #इनब्लॉक मोबाइल कम्पनी से सांठगांठ करके विज्ञापनों में सीएम और पीएम की फोटुएं लगा कर मोबाइल बेच डाले।और अब कहलवा रहे हैं कि इस पहले कथित देसी स्मार्टफोन से उनका कोई सरोकार नही है
#झल्ला
पेड़ के नीचे बैठे बैठे ही कांग्रेस को कपिलदेव जैसे भ्र्ष्टाचार के मुद्दे मिलने शुरू हो रहे हैं
पेड़ के नीचे बैठे रहों ।ऐसे मुद्दे गिरने शुरू हो रहे हैं
चतुर सुजाण जी! वाकई अब मुल्क में दूध देने वाले नही बल्कि खून चूसने वाले नेताओं की भरमार हैं

पंजाब सरकार ने पडौसार्थ गड्डा खोदा तो खुद के लिए जीएसटी की खाई तैयार कर ली

#पीड़ितनागरिक
ओए झल्लेया ये क्या हो रहा है?32 दिन से आंदोलन के नाम पर #किसानों ने पँजांब में 1400 मोबाइल टावर्स के कनेक्शन काट दिए।#हरियाणा का #टोल फ्री करवा रहे हैं ओए इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकारों ने हम पर और टैक्स लाद देने हैं
#झल्ला
भापा जी !पँजांब सरकार ने हरियाणा और केंद्र सरकार के लिए गड्डा खोदा और किसानों को उनकी तरफ डाइवर्ट कर दिया ।अब खुद पँजांब के लिए भी खाई खुद रही हैं।मोबाइल और टोल से प्राप्त होने वाला #जीएसटी भी घटेगा सो उसमें राज्य का हिस्सा भी तो घटेगा

फ़ास्टटैग से तो प्लाज़ाओं पर टोल फ्री करवाने का हथियार हाथ से निकल गया।

#भाजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया!मुबारकां!!
ओये हुण टोलप्लाजाओं पर वाहनों का जमावड़ा झेलना नही पड़ेगा।नए साल की पहली तारीख से वाहनों पर #फास्टटैग स्टिकर लाजमी हो जाएगा।इससे वाहन वेरोकटोक आ जा सकेंगे।
#झल्ला
चतुर सुज़ान जी
फ़ास्टटैग से तो प्लाज़ाओं पर टोल फ्री करवाने का हथियार हाथ से निकल गया।
ये तो वक्त पढ़ने पर विपक्ष और आन्दोलरत किसानों पर एक और कुठाराघात है। प्लाज़ा से निकलने वाले वाहनों से ऑनलाइन वसूली ऑटोमैटिक हो जाएगी।रब्बा!अब सरकार का विरोध करने के लिए टोल फ्री करवाने का हथियार हाथ से निकल गया।

बेदी लेफ्टी क्रिकेटर हैं और मौजूदा केंद्र सरकार लेफ्टिस्ट मूवमेंट से त्रस्त हैं

#क्रिकेटर
ओए झल्लेया! क्रिकेट के नाम पर दिल्ली में ये क्या जुल्म कमाया जा रहा है!!
ओए हसाडे सीनियर क्रिकेटरों को छोड़ कर स्वर्ग सिधार चुके राजनीतिक #अरुणजेटेली जी का 6 फुटा स्टेचू #फिरोज़शाहकोटला में लगाया जा रहा है बेशक जेटली जी ने 14 साल तक डीडीसीए की अध्यक्षता की लेकिन वर्ल्ड प्रसिद्ध हसाडे लेफ्टी #बिशनसिंहबेदी और हरफनमौला #मोहिंदरअमरनाथ को ओनली स्टैंड पर नाम लिख ही टरका दिया ।अब बेदी जी ने भी अपना नाम हटवाने को कह दिया है
#झल्ला बेदी लेफ्टी क्रिकेटर हैं और मौजूदा केंद्र सरकार लेफ्टिस्ट मूवमेंट से त्रस्त हैं
हक है! हक है!! हक है!!! प्रतिष्ठित खिलाड़ियो को स्टेडियमों में अपने पुतले लगवाने का हक है
लेकिन झल्लेविचारानुसार बेदी भापा लेफ्टी है और मौजूदा केंद्र सरकार वामपंथियों/ लेफ्टिस्ट्स से त्रस्त है ऐसे में आप खुद ही सोच सकते हो कि क्यूँ बेदी साहब को अलग थलग किया गया होगा

राहुलगांधी को अब नए मुद्दे ईजाद करने होंगे

#उत्साहितकांग्रेसी
ओए झल्लेया! हुण सब कुछ ठीक हो जाणा है
हसाडे #राहुलगांधी जी ने डिक्लेयर कर दिया है कि वोह अब पार्टी में कोई भी जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं ।हुण हसाडी पार्टी को फिर एक युवा प्रेजिडेंट मिलने जा रहा है ।
#झल्ला
मेरे चतुर सुजाण
नेहरू और इंदिरा वाले वोह दिन हवा हुए जब चेहरे बदलने से हुकूमतें बदल जाया करती थीं।
अब तो मुद्दों की राजनीति रंग लाया रही है ।सो झल्लेविचारानुसार सत्तारूढ़ को हजार कट देकर गिराने के प्रयास में एनर्जी खपाने के बजाय खुद को ही बुलन्दी पर पहुंचाने के लिए बुलन्द /नए मुद्दे ईजाद करने होंगे