Ad

Tag: NewPostSanctionedForDGCA

उड़ान मानक निदेशालय को विमानों और हेलीकॉप्‍टर संचालन के लिए 75 पद सृजित करने की अनुमति मिली

उड़ान मानक निदेशालय में 75 पद सृजित करने की अनुमति मिली |
केंद्र सरकार ने नागर विमानन महानिदेशालय के अंतर्गत उड़ान मानक निदेशालय में 75 पद सृजित करने की अनुमति प्रदान की है। इसके अंतर्गत चीफ फ्लाइट ऑपरेशन इंस्‍पेक्‍टर (सीएफओआई), डिप्‍टी चीफ फ्लाइट ऑपरेशन इंस्‍पेक्‍टर (डिप्‍टी सीएफओआई), सीनीयर फ्लाइट ऑपरेशन इंस्‍पेक्‍टर्स (सीनियर एफओआई) और फ्लाइट ऑपरेशन इंस्‍पेक्‍टर (एफओआई) की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों को अंतर्राष्‍ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) के मानकों के आधार पर बनाया गया है और यह विमानों और हेलीकॉप्‍टर संचालन के लिए होंगे। इन पदों के लिए भत्‍ते उद्योग मानकों के आधार पर दिए जाएंगे।
पद का नाम======पदों की संख्‍या
======================================विमान
सीएफओआई============01
डिप्‍टी एफओआई=========06
एसएफओआई===========17
एफओआई=============40
======================================हेलीकॉप्‍टर
डिप्‍टी एफओआई=========01
एसएफओआई===========03
एफओआई ================07
डीजीसीए के अंतर्गत उड़ान मानक निदेशालय (एफएसडी) सभी नियत और गैर-नियत संचालकों, जिसमें विमान के कर्मचारी भी सम्मिलित है का विभिन्‍न सुरक्षा और अन्‍य मानकों के लिए निरीक्षण करता है। इसके साथ ही एफएसडी विमान सेवा चालकों के लिए परीक्षण कार्यक्रमों विमान चालकों के लिए मानकीकरण, विमान संचालकों के लिए प्रमाणीकरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन भी करता है।गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा हवाई यात्राओं की सुरक्षा के लिए ५७%स्टाफ की कमी को पार्लियामेंट में स्वीकार किया जा चुका है