#भयभीतदिल्लीवासी
ओए झल्लेया! ये हसाडी सोणी दिल्ली में क्या हो रहा है???
ओए #कॉरोनानुसरों के नाम पर दिल्लीवासियों को लूटा जा रहा है। दो दर्जन स्थानों को पुनः लॉकडाउन कर दिया ।यत्र तत्र सर्वत्र चलान की दस्ती पर्चियां काटी जा रही है ।पांच सौ ₹ से बढ़ा कर जुर्माना दो हजार ₹ कर दिया गया है।इसका ब्यौरा भी कही नही है ।
#झल्ला
भापा जी! आपजी की दिल्ली सरकार ने आपदा को अवसर में बदल लिया है।अभी तक लगभग पांच लाख लोगों के चालान काटे जा चुके हैं ।पांच सौ ₹ प्रति के हिसाब से 25 करोड़ ₹ की वसूली हो चुकी है ।अब दो हजार की वसूली शुरू हो गई है ,है ना आपदा में अवसर??
Tag: NewSatire
दिल्ली की सरकार ने “कोरोना” की आपदा को “चलान” अवसर में बदला
सिनेमाघरों को भी कोई टैक्स में रियायत है कि नही ???
#सिनेप्रेमी
ओए झल्लेया! मुबारकां
ओए केंद्र की सरकार ने आखिरकार
सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 15 अक्टूबर से संचालन की परमिशन दे ही दी
अब घर मे बैठ कर टी वी चैंनलों की रौजाना की एक पक्षीय उबाऊ डिबेटों से छुटकारा मिल जाएगा
#झल्ला
बाऊजी ! ये तो ठीक है लेकिन 50% की हानि और कोरोनाप्रोटोकॉल के पालन में होने वाले खर्च के मद्देनजर सिनेमाघरों को कोई टैक्स रियायत है कि नही ???
एमएसपी की दुहाई देने वाली सरकार प्याज पर अपने नवीनतम आदेश देख लेते
#भाजपाई चेयर लीडर
ओए झल्लेया! ये विपक्ष मति क्यूँ मारी गई है
अरे हसाडी सरकार #फसल की #एमएसपी समापत किये बगैर ही किसानों को उनकी फसल कही भी बेचने के अधिकार दे रही है और ये विपक्ष वाले किसानों को ख्वाहमखा भड़काने में जुटे है
#झल्ला
काश!एमएसपी की दुहाई देने वाली सरकार प्याज पर अपने नवीनतम आदेश देख लेती
जेलों में ईंटें भी बमों का काम करती हैं[ Satire ]
झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
पंजाबी कांग्रेसी
ओये झल्लेया!हसाड़े जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा साहब ने फार्मा दिया हैके अब उच्च सुरक्षा जेलों के अंदर ही अदालती कक्ष स्थापित किएजाएंगे | विपक्ष वालों ने नाभा और लुधियाना में छुटपुट घटना क्या हो गई विपक्ष वालों ने आसमान सिरपर उठा रखा है| औए हम अब आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां भी खरीदेंगे |अब पटियाला+नाभा+संगरूर+कपूरथला+भटिंडा+फरीदकोट +अमृतसर जेलों में सब ठीक हो जाना है|
झल्ला
राजा जी बात तो आपकी आषाढ़ में भी सुहानी लग रही है लेकिन जेलों में ईंटें भी बमों का काम करती हैं और आपकी सरपरस्ती में यहां वहां और ना जाने कहाँ कहाँ ईंटें बिखरी पढ़ी हैं |पहले इन्हें तो संगवा लो
तेदेपा के स्वयंभू किंगमेकर चंद्रबाबू नायडू के खुद के घर में सेंध,जमीन से दूरी भी उजागर
झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
तेदेपा का आक्रोशित नेता
औए झल्लेया! ये क्या हो रहा है?औए भाजपा वालों ने चुनावों के पश्चात भी नेताओं की तिजारत नहीं रोकी |देख तो हसाड़े तीन राज्यसभा सदस्य
[१]वाई एस चौधरी,
[२]सी एम रमेश
[३]टी जी वेंकटेश
खरीद कर सरेआम भाजपा में शामिल कर लिए
झल्ला
आप जी के स्वयंभू किंग मेकर चंद्रबाबू नायडू के खुद के घर में ही सेंध लग गई जिससे जमीन से इनकी दूरी उजागर हो गई है
आंध्रा प्रदेश के पूर्व सीएम नायडू की ये तीन विकेट्स भाजपा के नए कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा के खाते में गई
भाजपा को पंजाब में कम्बल[एसऐडी]नहीं छोड़ेगा [व्यंग]
झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
भाजपाई चेयर लीडर
औए झल्लेया! पंजाब में हुई हार से हम हताश नहीं हैं |हसाड़े नेतागण नै रणनीति पर जुट गए हैं ||हसाड़े संगठन मंत्री दिनेश कुमार जी ने “खन्ना” में फ़रमाया है के अकालियों की तकड़ी के भूलेकेमें कमल को कम वोट मिले |लोगी हसाड़े “कमल” को ढूँढ़ते ही रह गए|औए इसीलिए हमने घर घर कमल खिलाने की ठान ली है|
झल्ला
चतुर सेठ जी! बेशक आप कम्बल को छोड़ दो लेकिन ये कम्बल आप लोगों को नहीं छोड़ने वाला | अगली बार फिर आपने इन्हें १३ में से दस सीटें दे देनी उनमे से अगर ये दो पर जीते तो और आप लोग तीन पर लड़ कर २ सीटें हासिल करे तो हो जाने हैं बराबर बराबर |
हिन्दू आतंकवाद का नारा बुलंद करने से ही कमल हासन भी कांग्रेस के दयापात्र बन गए
,झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
कांग्रेसी चीयर लीडर
औए झल्लेया! ये क्या हो रहा है???ये आर आर एस वाले अब कमल हासन की नई नवेली पार्टी मक्कल निधि मैयम की सभा में ही अंडे पत्थर बरसाने लग गए |सुपर स्टार हासन अपना भाषण समाप्त करके मंच से नीचे उतर ही रहे थे के पत्थर अण्डों से शर्मनाक हमला हो गया| प्रधान मंत्री मोदी को अब इस्तीफ़ा दे देना चाहिए
झल्ला
हिन्दू आतंकवाद का नारा बुलंद करने से ही कमल हासन भी कांग्रेस के दयापात्र बन गए
हिन्दू आतंकवाद का नारा बुलंद करने मात्र से ही अब कमल हासन भी आपजीकी कांग्रेस पार्टी वर्चस्व वाले गठबंधन की सदस्य्ता के पात्र बन गए हैं
केजरीवाल आजकल :दया: का पात्र बनकर सियासी लुभाव लूटने में लगे
झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
कांग्रेसी चिंतक
औए झल्लेया ये केजरीवाल को कौन सा कीड़ा काट गया है ?हमारे बार बार मन करने के बावजूद चुनावी समझौते के लिए हसाडी चौखट चूमने आ जाते हैं
झल्ला
माननीय केजरीवाल आजकल :दया: का पात्र बनकर सियासी लुभाव लूटने में लगे हैं
केजरीवाल आजकल दुत्कारे जाने का भी रिकॉर्ड बनाने पर यूंही नही तुले हुए हैं चुनांवों में हारने का ठीकरा फोड़ने को किसी दूसरे का सर् भी तो चाहिए और चुनांवों के पश्चात दया के पात्र बनने! का सौभाग्य मिलेगा लुभाव में
पंजाब के सियासी हमाम में सबकी नंगई निकल ही आई :व्यंग
झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
भारतीय चिंतक
औए झल्लेया ये क्या हो रहा है? जलियांवाला बाग नरसंहार के शताब्दी वर्ष पर एक तरफ लंदन के ‘हाऊस ऑफ लार्ड्स’ परिसर में ब्रिटिश सरकार से इस घटना के लिए आधिकारिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई तो दूसरी तरफ भारत में पंजाब के सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह और केंद्र में मंत्री हरसिमरत को बादल एक दूसरे के पुरखों की कब्रें खोदने में लगे हुए हैं|
यारा! 13 अप्रैल 1919 को बैशाखी के दिन अमृतसर के जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार से पूरा विश्व आज भी स्तब्ध है । ब्रिटिश इंडियन आर्मी के सैनिकों ने जनरल डायर की कमान के तहत निहत्थी भीड़ पर गोलियां चलाई थी और ये हुकुमरान एक दूसरे पर ही गोलियां चला रहे हैं
झल्ला
भापा जी!ये सियासी हमाम हैं यहां सबकी नंगई निकल आती है
Recent Comments