Ad

Tag: NHRC

मोदीभापे !पीड़ित की फरियाद बेशकीमती दस्तावेज होती है

मोदीभापे !

दिल के फफोले

विभाजन विभीषिका स्मृति

पीड़ित की फरियाद बेशकीमती दस्तावेज होती है

चंद लफ्जों में पीड़ितों की चीत्कार बेशुमार होती हैं

रूहों का दर्द इतना बढ़ा कि ख्वाब भी रो दिए

#मोदीभापे !

#दिलकेफफोले

#विभाजनविभिषिकास्मृतिदिवस

रूहों का दर्द इतना बढ़ा कि ख्वाब भी रो दिए

हुक्मरां आये अनेक हाथ धो कर निकल लिए

मोदीभापे !नेता अपने हिस्से के गलकट्टीयन के यार

#मोदीभापे !

#दिलकेफफोले

#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस

नेता अपने हिस्से के गलकट्टीयन के यार

रोज गला काट रहे कोई ना सुने फरियाद

#रिहैबिलिटेशन/#कंपनसेशन क्लेम की लूट

मोदीभापे! वफादारी की पुरानी आदत हम पीड़ितों की कहीं छूट ना जाये

#मोदीभापे
तुम्हारे आने पर भी हमे इंसाफ तक मिलता दिखाई नही देता
हमारे दिल जल रहे हैं ,तुम्हारा दावा है कि समुंदर लुटा दिए
कोरोना पीड़ितों को मुआवजा नही,नॉकरियों को बाध्य नही
मुल्क के अवाम में नही रही अब पहले वाली सी मासूमियत
वफादारी की पुरानी आदत हमपीड़ितों की कहीं छूट ना जाये
www.jamosnews.com
#कम्पेनसशन/#रिहैबिलिटेशन/#अलॉटमेंट क्लेम

मोदीभापे !वोट दो ,नोट दो उसके बाद तू कौन में कौन

#मोदीभापे !
क्या खूब वक्ती सियासत का दौर चला
वोट,नोट दो उसके बाद तू कौन में कौन
www.jamosnews.com
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

भारत में वैदिक काल से ही मानव अधिकारों का अस्तित्व रहा है;नित्यानंद राय

(नई दिल्ली) भारत में वैदिक काल से ही मानव अधिकारों का अस्तित्व रहा है;नित्यानंद राय
मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने आज नई दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से अपने संबोधन में श्री राय ने कहा कि भारत में वैदिक काल से ही मानव अधिकारों का अस्तित्व रहा है। वैदिक मंत्रों में सर्वे भवंतु सुखिना: सर्वे संतु निरामया की पंक्तियों में पूरी मानवता की भावना समाहित है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मानव एवं मानवता के प्रति हमेशा संवेदनशील रहते हैं और मानवता की सेवा ही उनके जीवन का ध्येय है। श्री राय ने यह भी कहा कि गृह मंत्री श्री अमित शाह मानव अधिकार आयोग को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है
मानव अधिकार आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति पी.सी.पंत
, मानव अधिकार आयोग के महासचिव श्री बिम्बाधर प्रधान, एनएचआरसी के पूर्व अध्यक्ष और सदस्य, विभिन्न राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्य, केंद्र तथा राज्य सरकारों के प्रतिनिधि, राजनयिक, सिविल सोसायटी के सदस्य और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।