Ad

Tag: NirmalaSitharaman

ई-सिगरेट पर अध्यादेश जारी:एक साल तक की सजा+एक लाख रु तक का जुर्माना

[नयी दिल्ली]ई-सिगरेट पर अध्यादेश जारी:एक साल तक की सजा+एक लाख रु तक का जुर्माना
अमेरिका में ट्रम्प ने भी इस पर प्रतिबन्ध लगाया है|
केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रानिक सिगरेट यानी ई- सिगरेट के उत्पादन, बिक्री, भंडारण, प्रचार, लाने-ले जाने और आयात- निर्यात को प्रतिबंधित करने के लिए बृहस्पतिवार को एक अध्यादेश जारी किया।
अध्यादेश के अनुसार,
पहली बार इसका उल्लंघन करने वालों को एक साल तक की सजा होगी और एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगेगा। इस प्रतिबंध का लगातार उल्लंघन करने वालों को
तीन साल तक की सजा हो सकती है या पांच लाख रुपये का जुर्माना भी हो सकता है या दोनों सजाएं साथ हो सकती हैं।
ई-सिगरेट का भंडारण करने पर अब छह महीने तक की जेल की सजा हो सकती है और 50,000 रुपये का जुर्माना लग सकता है या जेल की सजा और जुर्माना दोनों देना पड़ सकता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा था कि मंत्रिमंडल ने ई-सिगरेट पर रोक लगाने का निर्णय किया है। इसमें ई सिगरेट के उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, भंडारण सभी पर पूरी तरह रोक होगी।

एचऐएल के शेयर्स में गिरावट से बेखबर कांग्रेस और भाजपा में अंतहीन चर्चा रास में होगी

[नई दिल्ली]एचऐएल के शेयर्स में गिरावट से बेखबर कांग्रेस और भाजपा में अंतहीन राजनीती
एचऐएल के शेयर्स लगातार नीचे गिर रहे हैं लेकिन संसद में इस पर रची जा रही राजनीती का कोई अंत नहीं दिख रहा |
आज भी दोपहर डेढ़ बजे तक बीएसई श्रेणी के शेयर्स में १.८६% की गिरावट से रु १५.१० की हानि हो चुकी है जबकि ऍनएसई में २.२३% की गिरावट से रु १८.२० की हानि दर्ज हो चुकी है |वर्तमान में शेयर्स ७९८.२० और ७९६.५० पर लुढ़क चुके हैं |
मालूम हो के आज भी रक्षा मंत्री निर्मला सीथारमन ने हिन्दुस्थान एरोनॉटिक्स लिमिटेड[ एच ऐ एल] को दिए गए एक लाख करोड़ रु के बिज़नेस का विवरण पुनः लोक सभा में दिया |लेकिन कांग्रेस चूँकि इस मुद्दे को हाथ से नहीं जाने देना चाहती सम्भवत इसीलिए कांग्रेस के सांसद ने रक्षा मंत्री के खिलाफ ब्रीच आफ ट्रस्ट का नोटिस दे दिया है |इसके आलावा गुलाम नबी आजाद ने राफेल और एच ऐ एल को राज्य सभा में उठाने के संकेत भी दिए हैं|

राफेल पर निर्मला सराहनीय मगर संसद में मोदी को भी बोलना चाहिए:देवगौड़ा

[बेंगलुरु] संसद में राफेल पर निर्मला सराहनीय मगर आरोप मोदी के खिलाफ हैं इसीलिए उन्हें ही बोलना चाहिए:देवगौड़ा
जनता दल (सेलकुलर) के अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के शुक्रवार को लोकसभा में दिए गए भाषणा की सराहना की लेकिन कहा कि यह पर्याप्त नहीं है।
देवगौड़ा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री सदन में क्यों नहीं आते और बोलते हैं? रक्षा मंत्री ने अच्छी दलीलें दी, लेकिन वह अलग मामला है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आरोप प्रधानमंत्री के खिलाफ हैं। जब कोई आरोप होता है, चाहे वह प्रधानमंत्री के खिलाफ हो या किसी अन्य नेता के, उन्हें सदन में आना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री साक्षात्कार दे रहे हैं और वह 200 रैलियां संबोधित करने वाले हैं, लेकिन अधिक महत्वपूर्ण यह है कि उन्हें संसद में भी बोलना चाहिए था।
गौरतलब है कि कांग्रेस करोड़ों डॉलर के राफेल जंगी विमान सौदे को लेकर मोदी को निशाने पर ले रही है।