Ad

Tag: NitinGadakari

कीमत वसूली जाने पर टोल टैक्स की वसूली बंद होगी

toll plaza MEERUTनितिन गडकरी ने आज लोक सभा में टोल कलेक्शन नीति में क्रांतिकारी परिवर्तन करते हुए घोषणा की कि १००% कार्य पूर्ण होने पर ही रोड टोल कलेक्शन की परमिशन होगी और कीमत पूर्ण होने पर टोल वसूली नहीं होगी
रोड ट्रांसपोर्ट & हाइवेज मिनिस्टर नितिन गडकरी ने आज टोल कलेक्शन पालिसी पर चर्चा के दौरान ये घोषणाएं की |
श्री गडकरी ने कहा कि पूर्व नीति के अनुसार मात्र ७५% कार्य पूर्णता के स्थान पर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर ही टोल वसूली की इजाजत होगी |इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि प्रोजेक्ट की कीमत वसूल होने पर टोल कलेक्शन बंद किया जाएगा

गडकरी जी ,तरुण तेजपाल का कोई चेला चपाटा स्टिंग के तहलके के चक्कर में तो नहीं है ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये कांग्रेसी तो कांग्रेसी, कांग्रेसियों के चेले चपाटे दल भी हसाडे नितिन गडकरी के पीछे ही पड़ गए|देख तो आये दिन गडकरी जी के १३ तीन मूर्ति लेन में जासूसी की परछाई को खतरनाक दैत्य बनाया जा रहा हैओये जब गडकरी जी ने खुद ही कह दिया कि उनके निवास पर कोई जासूसी नहीं हो रही तो बात का बतंगड़ बनाने वाली ये कांग्रेस कौन होती है ?

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी आप जी के सुब्रमणियम स्वामी कहते नहीं थक रहे कि ये सब कांग्रेस के राज में अमेरिका का करा कराया हो सकता है|और हसाडे सोणे ते मन मोहने पूर्व पी एम भी जवाब मांग रहे हैं | इसका मतलब है कि धुआं तो है और भापा जी ये धुआं कांग्रेसी है सो आग भी कही आस पास जरूर ही होगी|झल्ले विचारानुसार प्रश्न है कि तरुण तेजपाल का कोई चेला चपाटा स्टिंग के चक्कर में तो नहीं है ?

हसाड़ा सोणा ते मन मोहना पूर्व पी एम भाजपा से जवाब मांगने लग गया है,पार्टी तो बनती है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ओये ना कही सूत और ना ही कहीं कपास है फिर भी ये कांग्रेसी लट्ठम पे लट्ठ बजाये जा रहे हैं एन सी +डी एम के और जवाब नहीं देने में माहिर पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह कोहली भी हसाड़ी सरकार से जवाब माँगने लग गए हैं जबकि स्वयं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी किसी प्रकार से अपनी खुद की जासूसी कराये जाने से इंकार कर रहे हैं गडकरी तो साफ साफ़ ट्वीट कर रहे हैं कि उनके १३ तीन मूर्ति लेन स्थित घर से कोई जासूसी उपकरण नहीं मिला है

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी जब पीड़ित खुद ही कह रह है कि उसके साथ कोई स्नूपिंग नहीं हुई तो मामले को यहीं छोड़ना बेहतर होगा लेकिन इस मामले में एक बात पर पार्टी तो जरूर बनती हैं कि हसाड़ा सोणा ते मन मोहना पूर्व पी एम बोलने लग गया है +जवाब मांगने लग गया है

चेक डैम द्वारा सरंक्षित जल से खेतों में उत्पादकता तीन गुना बढ़ेगी:नितिन गडकरी

जल संरक्षण के लिए देश में चेक डैम बनाये जायेंगे | सड़क परिवहन तथा राजमार्ग, शिपिंग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार देशभर में चेक डैमों का निर्माण कर जल संरक्षण को उच्‍च प्राथमिकता देगी।उन्होंने कहा कि‍ गांवों के वि‍कास के लि‍ए पानी मुहैया कराना बहुत जरूरी है| और उन्‍होंने इस बात की ओर भी ध्‍यान दि‍लाया कि‍ आजादी के 65 साल के बाद भी भारत के अधि‍कतर गांवों में जल का अभाव है या दूषि‍त जल मि‍लता है। उन्‍होंने कहा कि‍ भारत की नदियों की सफाई के सभी प्रयास कि‍ए जाएंगे और उनका मंत्रालय गंगा और यमुना नदियों के लि‍ए रोड मैप तैयार करने की प्रक्रि‍या में है।
नदियों के पुनरूद्धार पर दो दिन की राष्‍ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए उन्‍होंने बताया कि जल संरक्षण प्रणाली से पानी मि‍लने पर खेतों में उत्‍पादकता तीन गुणा बढ़ जाएगी। इसके अलावा करीब 50 लाख युवा लोगों को रोजगार मि‍लेगा + गरीबी दूर करने में सहायता मि‍लेगी।
श्री गडकरी ग्रामीण वि‍कास, पंचायती राज एवं पेय जल और स्‍वच्‍छता मंत्रालय के भी प्रभारी है। उन्‍होंने खासकर बंजर भूमि‍ पर प्रौद्योगि‍की का अधि‍कतम उपयोग करते हुए छोटी परि‍योजनाओं की आवश्‍यकता पर बल दि‍या। मंत्री ने कहा कि‍ बड़े बॉंधों में न केवल बड़ी पूंजी लागत आती है बल्‍कि‍ इनमें भूमि‍ अधि‍ग्रहण, वि‍स्‍थापन और समय पर पूरा करने की बाध्‍यता जैसी समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है।
गडकरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि‍ जल परि‍योजनाओं के कार्य नि‍ष्‍पादन में देरी तथा भ्रष्‍टाचार को सहन नहीं कि‍या जाएगा और लेखांकन एवं सामाजि‍क आर्थि‍क प्रभाव आकलन के अलावा कार्य आदेश के लि‍ए ई-टेंडर तथा सेटलाइट आधारि‍त नि‍गरानी की जाएगी।
श्री गडकरी के अनुसार आगामी वर्षों में 01 लाख कि‍लोमीटर राजमार्ग का नि‍र्माण कि‍या जाएगा तथा 200 करोड़ पेड़ सड़कों के कि‍नारे लगाए जाएंगे। इसमें परि‍योजना के साथ मनरेगा को जोड़ा जाएगा और इससे करीब 30 लाख युवाओं को रोजगार हासि‍ल होगा।
पहले, श्री गडकरी ने श्री गोपीनाथ मुन्‍डे को भावभीनी श्रद्धांजलि‍ अर्पि‍त की जि‍न्‍होंने ग्रामीण वि‍कास मंत्री के तौर पर नदियों पर कार्यशाला की कल्‍पना की थी कि‍न्‍तु दि‍ल्‍ली में दु:खद सड़क हादसे में उनका नि‍धन हो गया।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Road Transport & Highways and Shipping, Shri Nitin Jairam Gadkari addressing at the inauguration of two days National Conference on Regeneration of Rivers, in New Delhi on June 13, 2014.

अरविन्द केजरीवाल ने बेल बांड भरने के बजाय जेल जाना स्वीकार किया लेकिन उनके समर्थक सडकों पर उतर आये

[नई दिल्ली]अरविन्द केजरीवाल ने न्यायालय के समक्ष १० हजार का बेल बांड भरने के बजाय जेल जाना सहर्ष स्वीकार किया लेकिन जब उन्हें जेल भेजा गया तो उनके अनेकों समर्थक तिहाड़ जेल के बाहर पहुँच कर हंगामा कर रहे हैं|
मानहानि मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने आप पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को 23 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अवमानना मामले में शिकायत दर्ज कराई है इसी मामले में केजरीवाल ने पहले तो मौखिक आश्वासन पर जमानत की मांग की मगर बाद में अदालत के कहने के बावजूद दस हजार का बेल बांड भरने से इन्कार कर दिया।इस पर मेट्रोपालिटन मैजिस्ट्रेट गोमती मनोचा ने यह टिप्पणी करते हुए केजरीवाल को अवमानना के लिए दो दिन की न्यायिक हिरासत की सजा सुनाई के “आम आदमी का चौला पहनने वाले केजरीवाल को क्या ख़ास रियायत चाहिए”
इसके पश्चात “आप” पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल के गेट सं. तीन के सामने प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शन में योगेंद्र यादव+ संजय सिंह+मनीष शिशोदिया समेत ‘आप’ के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं।
गौरतलब है के मार्च में भाजपा कार्यालय पर हंगामा करने वाले लगभग ४० “आप” कार्यकर्ताओं के लिए १५००० प्रति की दर से जमानत करवाई जा चुकी है

दिल्ली के सी एम की कुर्सी वाया जेल,क्या अरविन्द केजरीवाल का यह नया सियासी पैंतरा है?

[नई दिल्ली] दिल्ली के सी एम की कुर्सी वाया जेल क्या अरविन्द केजरीवाल का यह नया सियासी पैंतरा है?
आज के घटना क्रम को लेकर सियासी हलकों में यही चर्चा का विषय बना हुआ है|
आज सुबह केजरीवाल ने दोबारा चुनाव में उतरने की घोषणा की तो अपराह्न तक आते आते न्यायलय में मुचलका भरने से इंकार करके जेल जाना पसंद किया | केजरीवाल को अपराधिक मानहानि के मुकदमे में २३ मई तक न्यायायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया है|
Jamos cartoon लगता है लोक सभा के चुनावों में मिली करारी हार के झटके से अरविन्द केजरीवाल उबर चुके हैं तभी उन्होंने मीडिया में रहने की कवायद फिर से शुरू कर दी है | अब केजरीवाल का लक्ष्य फिर से दिल्ली राज्य की सत्ता झटकना है| सम्भवत इसी लक्ष्य की पूर्ती के लिए “आप” पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने अपराधिक मान हानि के एक मुकदमे में जमानत के लिए मुचलका भरने के बजाय जेल जाना पसंद किया|
माननीय न्यायलय द्वारा केजरीवाल को जुडिशल कस्टडी में तिहाड़ जेल भेजे जाते ही “आप” के सीनियर नेताओं ने अपने चिर परिचित अंदाज और संवादों के माध्यम से कांग्रेस और भाजपा पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाते हुए इस हिरासत को इन्ही दोनों पार्टियों का षड्यंत्र बताना शुरू कर दिया |
मीडिया और “आप” पार्टी में संवाद फिर से स्थापित करने में केजरीवाल सफल हो गए |इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आशुतोष+गोपाल राय+मनीष शिशोदिया आदि की बाइट्स आनी शुरू हो गई है|
गौरतलब है कि भाजपा नेता नितिन गडकरी द्वारा एक अदालत में दायर किए गए आपराधिक मानहानि के मामले में केजरीवाल ने आज जमानत के लिए निजी मुचलका भरने से इनकार कर दिया । अदालत ने उनसे पूछा कि क्या वह ऐसा चाहते हैं कि उनके साथ ‘‘कुछ विशेष तरह का व्यवहार किया जाए ।’’ अपने खिलाफ जारी सम्मन के अनुपालन में अदालत में पेश हुए केजरीवाल ने मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा से कहा कि वह यह हलफनामा देने को तैयार हैं कि वह अदालत के समक्ष पेश होंगे ।इसी दलील पर केजरीवाल पहले भी राहत लेते रहे हैं लेकिन इस बार बार का अपराध मान कर इसबार न्यायलय ने कोई राहत नहीं दी | केजरीवाल ने चूंकि जमानत हासिल करने के लिए मुचलका भरने से इनकार कर दिया सो अदालत ने उन्हें २३ मई तक के लिए जुडिशल कस्टडी में भेज दिया |

“आप” और “भाजपा” के झगड़े के पुल पर चल कर लंगड़ी कांग्रेस चुनावी वैतरणी पार कर लेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

घरेड़ में फंसा आम नागरिक

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये अब कांग्रेस को छोड़ कर ये “आप” और “भाजपा” वाले एक दूसरे से ही भिड़ने लग गए |भाजपाई नितिन गडकरी ने कांग्रेसी मनीष तिवारी की विकेट डाउन कर दी अब केजरीवाल की किरकिरी करने पर उतारू हैं|मनीष तिवारी ने बेशक माफ़ी मांगकर अपनी जन छुड़ा ली मगर केजरीवाल इनके हाथों नहीं आने वाले देख लो आज कोर्ट में पेश ही नहीं हुए |इसके साथ ही केजरीवाल ने गुजरात में महिला की जासूसी कांड और भाजपा के चुनावी मेनिफेस्टो के माध्यम से उलटे भाजपाईयों को ही घेरना शुरू कर दिया है

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जीआप जी की गल सुन कर लगता है कि “आप” और “भाजपा” के झगड़े के पुल पर चल कर लंगड़ी कांग्रेस चुनावी वैतरणी पार कर लेगी