Ad

Tag: Noida Shaheed Smarak

नौसेना प्रमुख एडमि‍रल आर.के. धोवन ने शूरवीर शस्‍त्र बलों के कार्मिकों को श्रद्धांजलि‍ दी

नौसेना प्रमुख एडमि‍रल आर.के. धोवन ने शूरवीर शस्‍त्र बलों के कार्मिकों को श्रद्धांजलि‍ दी
नौसेना प्रमुख एडमि‍रल आर.के. धोवन ने शूरवीर शस्‍त्र बलों के कार्मिकों आज नोएडा शहीद समारक पर श्रद्धांजलि‍ दी। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि इन सैनिकों, एयरमैन और नाविकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना एक सम्‍मान की बात है। इस अवसर पर ना‍गरिकों और सैन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों, आईएएस और आईपीएस अधिकारियों, पूर्व सैनिकों, स्‍कूली बच्‍चों और आम नागरिकों की एक बड़ी संख्‍या ने भाग लिया।
शहीदों को सम्‍मान करने के लिए इस तरह के युद्ध स्‍मारक की स्‍थापना का विचार 1998 में कल्पित किया गया था। हर साल एनएसएस संस्‍था हमारे शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए फरवरी के म‍हीने में वार्षिक पुष्‍पांजलि समारोह आयोजित करता है।
photo caption
The Chief of Naval Staff, Admiral R.K. Dhowan paying homage to the martyrs at Noida Shaheed Smarak on February 28, 2015.