#सिनेप्रेमी
ओए झल्लेया! योगी जी ने वोह मारा पापड़ वाले को
ओए ये मुम्बई वाले बाहर वालों के दम पर तिजोरिया भरते हैं और फिर उन्ही को ही आंखे दिखाते हैं।अब उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ योगी जी ने यमुना एक्सप्रेसवे ,हाँ हाँ,नोएडा ग्रेटरनोएडा में 1000 एकड़ भूमि पर विशाल+भव्य+विकसित सिनेमा नगरी बसाने के लिए ₹ 5000 करोड़ देने का एलान कर दिया है।अब तो सभी के हो जाणे है वारे न्यारे
#झल्ला
भापा जी! बात तो ये वाकई बधाई वाली है लेकिन इसे बदनजर से बचाने के लिए पहले यहां की पुलिसिंग ऐसी करवा दो कि रात बेरात कन्यायाएँ निडर होकर काम पर जा सकें
Tag: Noida
योगी जी! फिल्मसिटी को बदनजर से बचाने के लिए पुलिसिंग सुधार दो
नोएडा में बिजली के कारण फिर लगी आग:इस महीने यह चौथी बढ़ी दुर्घटना
[नोएडा,यूपी]नोएडा में बिजली के कारण फिर लगी आग:इस महीने यह चौथी बढ़ी दुर्घटना|
सेक्टर ६३ के कमर्शियल छेत्र में आग लगने की घटना का समाचार है |प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भवन में काल सेंटर चल रहा था
भाग्यवश इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है|बताया जा रहा है के आज दोपहर सी ब्लॉक स्थित इस कार्यालय में बिजली की तारों में शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है |आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है के आग पर काबू करने के लिए ६ से अधिक अग्नि शमन गाड़ियां पहुँच चुकी है|
उल्लेखनीय है के इसी माह सेक्टर २९ में नॉएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के अलावा सेक्टर चार में भी आग लगने की घटनाएं हो चुकी हो| सर्वविदित है के कमर्शियल हब नॉएडा में वोल्टेज फ्लक्चुएशन की आम शिकायत हैं लेकिन अधिकारियों से लेकर मंत्री के स्तर से भी केवल लीपापोती ही हो रही है |पहले कहा जा रहा था के पहली बारिश आते ही यह समस्या दूर हो जाएगी लेकिन अनेकों बारिशें होने के बावजूद समस्या बढ़ती जा रही है
मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा के भ्र्ष्ट ही उनसे त्रस्त हैं
[नोएडा,यूपी]मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा के भ्र्ष्ट ही उनसे त्रस्तहैं |नोएडा में अनेकों योजनाओं की शुरुआत करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने रैली को भी सम्बोधित किया |चुनावी माहौल के आक्रमण की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा के नॉएडा पहले भ्र्ष्टाचार के लिए जाना जाता था लेकिन अब पिछले पांच साल से यहां विकास की बात की जाने लगी है |इस नए माहौल में भ्र्ष्टाचारियों की दुकाने बंद हो गई अब वे लोग उन्हने गालियां निकाल रहे हैं|उन्होंने दोहराते हुए कहा के भ्र्ष्ट ही उनसे त्रस्तहैं|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के बालाकोट में भारत के हवाई हमले का सबूत मांगने वालों पर भी निशाना साधा और मुम्बई हमले के बाद आतंकवादी हमले की घटनाओं से निपटने के तरीके को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की आलोचना की|उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि नोएडा पूरी तरह से एक नया रूप ले चुका है। वह अब विकास और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के रूप में पहचाना जाता है। उन्होंने कहा कि नोएडा देश के मेक इन इंडिया केन्द्र के रूप में विकसित हो रहा है। इस संदर्भ में उन्होंने नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री सहित वहां मौजूद कई इलेक्ट्रानिक कंपनियों का जिक्र भी किया।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के जेवर में बनाया जा रहा हवाई अड्डा+ बिजली क्षेत्र में व्यापक बदलाव का उल्लेख करते हुए कहा के एक राष्ट्र-एक ग्रिड की कल्पना साकार हुई है। सरकार नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र पर भी पूरा ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि ‘एक विश्व, एक सूर्य और एक ग्रिड’ उनका सपना है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याया पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह संस्थान देश और विदेश के छात्रों के साथ ही अनुसंधानकर्ताओं को उत्साहवर्धक शैक्षणिक वातावरण और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि 125 करोड़ भारतीयों के मजबूत सहयोग से ही एक नए भारत का निर्माण हो रहा है। उन्होंने देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी और साथ ही आतंकवाद का मुहंतोड़ जवाब देने के लिए सैनिकों की बहादुरी को सलाम किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त फैसले लेती रहेगी।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi inaugurating the Pandit Deendayal Upadhyaya Institute of Archaeology, at Greater Noida, Uttar Pradesh on March 09, 2019.
The Chief Minister of Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, the Minister of State for Culture (I/C) and Environment, Forest & Climate Change, Dr. Mahesh Sharma and other dignitaries are also seen.
दिल्ली से सटे यूपी के सबसे महंगे “नोएडा” में आर्थिक अपराध शाखा का गठन
[नोएडा,यूपी] दिल्ली से सटे यूपी के “नोएडा” में आर्थिक अपराध शाखा का गठन
दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में आर्थिक अपराध शाखा (एनईओडब्ल्यू) का गठन किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण के अनुसार इंस्पेक्टर शीलेश यादव ने प्रभार में एनईओडब्ल्यू की इस शाखा में 14 लोगों की टीम होगी। शहरी क्षेत्र में इस शाखा की निगरानी नोएडा के क्षेत्राधिकारी प्रथम व ग्रामीण क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा के क्षेत्राधिकारी प्रथम करेंगे।
ग्रेनो में छह मंजिला इमारतें [२]गिरने से ५० लोग दबे
[नोएडा,यूपी] ग्रेनो में छह मंजिला इमारतें [२]गिरने से ५० लोग दबे |
इस दुर्घटना ने एक बार फिर यूपी के इस सबसे महंगे शहर में व्याप्त भर्ष्टाचार +अव्यवस्थाओं को उजागर किया |यहाँ अग्नि शमन दस्ता है+पुलिस बंदोबस्त हैं + यहां के सांसद केंद्र में मंत्री हैं+ विधायक अच्छी पहुँच वाले हैं |इस सबके बावजूद अवैध निर्माण के प्रति अथॉरिटी की उपेक्षा को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा |अभी तक जिम्मेदारों के खिलाफ कोई एफ आई आर दर्ज नहीं हुई है
ग्रेटर नॉएडा ‘के शाह बेरी विलेज में निर्माणाधीन एक छह मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई और साथ खड़ी दूसरी बिल्डिंग के ऊपर जा गिरी जिसके फलस्वरूप वह बिल्डिंग भी धराशाई हो गई| बताया जा रहा है के इस दुर्घटना में लगभग ५० लोग दबे हो सकते हैं | ऍनडीआरएफ को राहत कार्यों पर लगाया गया है |मृतकों की संख्या अभी बताई नहीं जा रही है
Further details are awaited.
२७६ का लक्ष्य भेदने में असर्मथ नॉएडा डेढ़ हजार शादियां कराएगा
झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
भाजपाई चेयर लीडर
औए झल्लेया मुबारकां! हसाड़े होनहार योगी जी ने किसी को कुँवारा नहीं रहने देना| नॉएडा प्रशासन को भी डेढ़ हजार जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य दे दिया गया है|औए अब तो सामूहिक मंडप सजेंगे |वड्डे वड्डे अफसर आएंगे |मंत्रीगण आएंगे | हर घर में बजेगी शहनाई
झल्ला
ओ मेरे चतुर सेठ जी! आपका यह नॉएडा प्रश्न पिछले वित्तीय वर्ष में २७६ जोड़ों की शादी करने का लक्ष्य तो भेद नहीं पाया ,उलटे विवाहित जोड़ों को वरमालाएँ डलवाकर वाहवाही लूटने का कुप्रयास किया गया |फ्रॉड खुलने पर एक करोड़ ६६ लाख रु का फंड वापिस करना पढ़ा |इस वित्तीय वर्ष को शुरू हुए १८ दिन बीत चुके हैं ना तो फंड्स ही आये और नाही कोई आवेदन
Recent Comments