Ad

Tag: NoidaAuthority

कालाधन अर्जन में सबको चौंकाने वाले यादव सिंह पर जाँच की निगरानी के लिए केंद्र ने जारी किये आदेश

[नई दिल्ली]कालाधन अर्जन में सबको चौंकाने वाले यूं पी के नौकरशाह यादव सिंह पर चल रही जाँच की कड़ी निगरानी केलिए केंद्र सरकार ने दिए आदेश |
विशेष जांच दल (एसआईटी) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सीबीडीटी की अध्यक्ष के साथ नोएडा प्राधिकरण के पूर्व मुख्य अभियंता, यादव सिंह के संदर्भ में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा की जा रही जांच की प्रगति की समीक्षा की।
सीबीडीटी अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे श्री यादव और अन्य सम्बद्ध व्यक्तियों के खिलाफ तलाशी, बरामदगी और अन्य उचित कार्रवाइयों की निगरानी करे।
विशेष जांच दल (एसआईटी) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने आज यहां सीबीडीटी की अध्यक्ष सुश्री अनिता कपूर के साथ नोएडा प्राधिकरण के पूर्व मुख्य अभियंता, यादव सिंह के संदर्भ में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा की जा रही जांच की प्रगति की समीक्षा की। चूंकि यह जांच महानिदेशक, लखनऊ द्वारा की जा रही है, अतः सीबीडीटी की अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि वे श्री यादव और अन्य सम्बद्ध व्यक्तियों के खिलाफ तलाशी, बरामदगी और अन्य उचित कार्रवाइयों की निगरानी करे।
महानिदेशक, जांच अधिकारी द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक को समूची जानकारी प्रदान की जाएगी और मनी लांडरिंग के दृष्टीकोण से मामले की आगे जांच की जा सकें। इसके बाद विशेष जांच दल मामले की जांच पर आगे निगरानी रखेगा।

सुपरटेक के गंगन चुम्बी टावर्स के ध्वस्तीकरण में करोड़ों रुपयों की बर्बादी को हसाड़ा गरीब मुल्क ही झेल सकता है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये इलाहाबाद है कोर्ट ने हसाड़ी दरख्वास्त पर नॉएडा अथॉरिटी+सुपरटेकनिर्माण कंपनी के खिलाफ आदेश देकर हमें न्याय दे दिया है |ओये अब तो कंपनी के खर्चे पर ही सेक्टर ९३ ऐ के प्लाट चार में १२१ मीटर ऊंचे अपैक्स+सियान नामक दो गंगन चुम्बी टावर्स को चार महीने में धराशाई कर दिया जाएगा|बड़े आये थे दुकानो के लिए आवंटित जमीन पर टावर्स बनाने |अब इन्वेस्टर्स को चक्रवृद्धि ब्याज के साथ पैसा लौटाना पडेगा

झल्ला

इस न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने तक टावर्स के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं इतनी बड़ी धनराशि की बर्बादी को हसाड़ा गरीब मुल्क ही झेल सकता है|