Ad

Tag: NoidaNews

नोएडा सेक्टर 63 में खिलौना कंपनी में आग लगी,करोड़ों ₹ का माल स्वाह

(नोएडा) नोएडा सेक्टर 63 में खिलौना कंपनी में आग लगी
नोएडा के सेक्टर 63 में खिलौना व अन्य सामान बनाने की कंपनी में बुधवार दोपहर को भयंकर आग लग गई।
घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 16 गाड़ियां पहुंचीं।
इससे पहले सुबह सेक्टर आठ में स्थित मारूति कंपनी के शोरुम में आग लग गई।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह के अनुसार सेक्टर 63 में न्यूक्राफ्ट इंपैक्ट नाम से लकड़ी का खिलौना व अन्य सामान बनाने की कंपनी है। कंपनी में दोपहर को भयंकर आग लग गई।

अपने भ्र्ष्ट दरोगा को गिरफ्तार करने पहुंची सीबीआई की टीम पर हमला

[नोएडा,यूपी] अपने करप्ट दरोगा को गिरफ्तार करने पहुंची सीबीआई की टीम पर हमला
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण(वाईईआईडीए) में जमीन खरीद में हुए 126.42 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में जांच के दौरान आरोपियों को बचाने के एवज में 22 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई के दरोगा सुनील दत्त फरार चल रहे है
दत्त की गिरफ्तारी के लिए शनिवार सुबह सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ग्रेटर नोएडा स्थित उसके पैतृक गांव सुनपुरा पहुंची।
ग्रामीणों ने टीम के ऊपर हमला कर दिया, तथा उनके साथ मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक जी एस मीणा ने थाना ईकोटेक-3 में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

नोएडा में अखबार मालिक के खिलाफ ढाई करोड़ रु ठगी का केस दर्ज

[नोएडा,यूपी]नोएडा में अखबार मालिक के खिलाफ ढाई करोड़ रु ठगने का केस दर्ज
नोएडा में एक व्यक्ति ने एक अखबार के मालिक सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर 2 करोड़ 40 लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर, राजस्थान के रहने वाले जुगल किशोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि इन तीनों ने अपने अखबार के नाम से टीवी न्यूज़ चैनल चलाने के नाम पर उनसे दो करोड़ 40 लाख रुपया लिया।

अवैध हुक्का बार पर छापा,3 नाबालिग सहित 12 छात्र-छात्राओं को पकड़ा

[नॉएडा, यूपी] अवैध हुक्का बार पर छापा ,3 नाबालिग लड़कियों सहित 12 छात्र-छात्राओं को पकड़ा
थाना सेक्टर 20 के अंतर्गत अट्टा गांव में चल रहे अवैध हुक्का बार में मादक पदार्थ भी बरामद हुए हैं
हुक्का बार अड्डे का मालिक फरार बताय जा रहा है।

डिजिटल मार्केटिंग में ३७ अरब रु के घोटाले के उजागर होने से ७ लाख सोशल ट्रेडर निराश

Biggest Digital On Line Fraud[नोयडा,यूपी]३७ अरब रु के घोटाले के उजागर होने से डिजिटल मार्केटिंग के ७ लाख सोशल ट्रेडर निराश
डिजिटल मार्केटिंग के सोशल ट्रेडर अनुभव मित्तल ३७ अरब रु के घोटाले में गिरफ्तार|: इसे अब तक का सबसे बढ़ा ऑनलाइन फ्रॉड बताया जा रहा है |अनुभव के साथ उनके दो और साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है |
नोयडा सेक्टर ६३ में स्थित ३ डब्ल्यू कार्यालय से सोशल ट्रेडिंग का गोरखधंधा चलाया जा रहा था |५७५० रु से लेकर ५७५०० रु तक जमा करवाकर बेरोजगारों को फेसबुक+ट्विटर+गूगल आदि सोशल साइट्स पर लाइक करने को कहा जाता था जिसके एवज में प्रति लाइक ५ रु दिए जाते थे|यह पूर्ण व्यवसाय ऑनलाइन था|बीतेदेर रात यूपी की स्पेशल टास्क फाॅर्स ने छाप मार कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया|उसके पश्चात् कार्यालय के बाहर आज सुबह से ही सैंकड़ों युवा अपनी रकम के डूबने का मातम मनाते दिखाई दिए वहीँ कार्यालय का स्टाफ भी अपनी नोकरी के भविष्य को लेकर मायूस दिखाई दिया |बताया जा रहा है के पहले सोशल ट्रेड ऐ ब्लेज के नाम से कंपनी शुरू की गई थी जिसे बाद में ३ डब्ल्यू के नाम से चलाया जाने लगा | इस कंपनी के लुभावने पोंजी ऑफर में युवा फंसते चले गए | जिनकी संख्या देश भर में तक़रीबन ७ लाख पहुँच चुकी है इनके माध्यम से लगभग ३७०० करोड़ रुपये वसूले जा चुके हैं |
कार्यालय के बाहर जमा भीड़ दबे जुबान में इसे चुनावों से जुड़ा बताती दिखाई दी |बताया जा रहा है के चुनावों एक विशेष पार्टी को पैसा नहीं दिए जाने के फलस्वरूप यह कार्यवाही की गई है |इस की पुष्ठि नही हो पाई है |

Armed Forces Veterans Celebrated Vijay Diwas

[Noida,UP]Armed Forces Veterans Celebrated Vijay Diwas In Noida And Demanded Due Honour For War Heroes
Gallantry award winners also spoke about their experiences at the occasion
Students from Rao Kasal Public School sang Vande Matram and two minutes silence was observed to pay tributes to martyrs.
MLA Smt Bimla Batham was also present.Who Ensured that All Due Sammaan will be given to War Heroes
Brig Sher Pratap Singh Mahavir Chakra Was Also Honoured
Veterans india UP President Col JP Singh Said
For a Strong Nation Due Honour For War Heroes Is Mandatory