Ad

Tag: NRI

यूपी असेंबली की ७० सीटों पर सिखवोटरों को सपा से जोड़ने के लिए”रामूवालिया”छेड़ेंगे अभियान

[लखनऊ,यूपी]यूपीअसेंबली की ७० सीटों पर सिख वोटरों को सपा से जोड़ने के लिए “रामूवालिया” छेड़ेंगे अभियान
यूपी असेंबली के लिए २०१७ को होने वाले चुनावों पर नजर रख कर कैबिनेट मिनिस्टर बलवंत सिंह रामूवालिया एक विशेष अभियान छेड़ने जा रहे हैं जिसके लिए सिख एन आर आई समाज को आकर्षित किया जाएगा|रामूवालिया के अनुसार यूपी की लगभग ७० सीटों पर सिख वोटों का विशेष महत्व है,जिन्हें सपा से जोड़ने के लिए एन आर आई सिखों+सोशल और अन्य मीडिया का भी प्रयोग किया जाएगा|इस उद्देश्य की पूर्ती के लिए यूपी एनआरआई सभा का गठन कर लिया गया है

मोदी भापे ब्लैक मनी तो आती रहेगी फिलहाल “अपने बराक”से एनआरआई की वाइट मनी ही ले लो

[नई दिल्ली]मोदी भापे ब्लैक मनी तो जब आयेगी तब आयेगी फिलहाल तो अपने बराक से एनआरआई की करोड़ों डॉलर्स की वाइट मनी ही ले लो
भारत के पीएम श्री नरेंद्रमोदी और अमेरिका के प्रेजिडेंट मिस्टर बराक ओबामा की परदे पर आ रही पर्सनल रिलेशंस की गर्मी से अनेकों महत्वपूर्ण मुद्दों पर बरसों से जमी बर्फ पिघल रही है |न्यूक्लीयर+रक्षा+आतंकवाद+व्यवसाय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर दूसरे की भावनाओं+जरूरत को समझा जाने लगा है |दोनों देश नजदीक आ रहे हैं और विश्व के सबसे शक्तिशाली डेमोक्रेसी की जनता की दूरी भी कम होने का कूटनीतिक दावा किया जा रहा है |यह अपने आप में एक शुभ संकेत है और दोनों देशों के विकास के साथ ही शासनाध्यक्षों का राजनीतिक शक्ति वर्धक भी है |बराक ओबामा ने राजघाट पर भारतीयता का प्रतीक पीपल का पौधा रौंप कर दोनों देशों के रिश्ते को नई ऑक्सीजिन दी है जिसकी आने वाले वर्षों में मेहमान शासनाध्यक्ष को ज्यादा जरूरत भी होगी |
इस सब के बावजूद अभी भी अनेकों ऐसी समस्याएं हैं जिनके उत्तर+समाधान अपेक्षित हैं|इनपर फिलहाल चर्चा बेहद जरूरी है |
नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान प्रवासी भारतीयों के साथ एशियन्स ने भी एक रॉक स्टार की भांति श्री मोदी का स्वागत किया, सम्मान दिया |इसे वहां की राजनीती में स्वीकार भी किया गया |उस समय श्री मोदी को अनेकों समस्यायों से अवगत कराया गया और भारत के प्रधान मंत्री ने इन समस्यायों को दूर करने का आश्वासन भी दिया |भारत लौट कर पी आई ओ +वीजा+आदि नीति गत फैंसलों में सकारात्मक बदलाव भी किये जा चुके हैं |
बराक ओबामा ने भी अपने भाषण में मेडिसन के रॉक स्टार के रूप में अपने मेजबान को सम्बोधित किया उन्होंने भारत के साथ रिश्तों की गरमी को अपनी विदेश नीति में विशेष स्थान देने की बात भी कही है
कांग्रेस ने भी कहा कि ओबामा के इस दौरे में अमेरिका से होने वाली द्विपक्षीय वार्ताओं में भारतीय हित सबसे उपर रखे जाने चाहिये और गुटनिरपेक्षता की विदेश नीति को भी बरकरार रखा जाना चाहिये।
वाशिंगटन: विशेषज्ञों का भी मानना है कि दस साल तक वीजा प्रतिबंध झेलने का कटु अनुभव होने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिए हैं कि वह अमेरिका के साथ भारत के संबंधों को एक नई दिशा में लेकर जाना चाहते हैं
अपने जॉइंट डिक्लेरेशन में साथ साथ चलने की घोषणा की गई है “साँझा प्रयास सबका विकास”
सबका साथ सबका विकास के इस नारे में एनआरआई प्रवासी भारतीयों की वहां मूल समस्याएं अनछुई रह गई हैं |
[१]भारत का टेलेंट अमेरिका के विकास में जी जान से जुटता है|इसकी एवज में उसे पर्याप्त आर्थिक लाभ भी होता है लेकिन वहां के नियमों के अनुसार एन आर आई को अधिकतम छह साल में लौटा दिया जाता है
इस अवधि में उसके वेतन से १०% तक काटा गया सोशल सिक्योरिटी के नाम से फंड लौटाया नहीं जाता | यह करोड़ों डॉलर्स में है | यह भारतीयों के खून पसीने की कमाई है जिसे लौटाया ही जाना चाहिए |भारत सरकार आये दिन विदेशों से ब्लैक मनी लाने के दावे करती है मगर इस वाइट मनी को लाने के विषय में कोई चर्चा नहीं हुई है |आशा है प्रधान मंत्री अपनी “मन की बात” में इसे तरजीह देंगें|
[२] अपने वतन से दूर+अपनों से[ BloodRelations ] दूरी का अहसास कहीं न कहीं प्रत्येक एनआरआई को कटोचता रहता है| उसके अपने रिश्तेदार चाह कर भी उससे मिलने वहां नहीं जा पाते | अगर जाते हैं तो केवल छः महीने के लिए |इसमें खर्चा भी बहुत होता है जिसे हर किसी के लिए वहन करना असम्भव होता है
अपना गुजर करने के लिए इन्हें वर्क वीजा नहीं दिया जाता यहाँ तक कि एन आर आई की पत्नी तक को काम करने कि इजाजत नहीं है
[३]टूरिस्ट वीजा पर इन्शुरन्स बेहद महंगा है |खुदा न खास्ता अगर कोई बीमार पढ़ जाये तो उसके मेजबान का दिवालिया होना लाजमी है |
प्रेजिडेंट बराक ओबामा चूंकि अफोर्डेबल हेल्थ इन्शुरन्स देने की वकालत कर रहे हैं ऐसे में एनआरआई के ब्लड रिलेशंस को भी तरजीह दी जाने चाहिए

फोटो कैप्शन
The US President, Mr. Barack Obama planting a sapling, at Rajghat, in Delhi on January 25, 2015.
The Minister of State (Independent Charge) for Power, Coal and New and Renewable Energy, Shri Piyush Goyal is also seen.

NAPA Counclis For Teleconferencing System in Courts Of Punjab for NRIs

[Washington DC]NAPA Councils Teleconferencing System in Courts Of Punjab for NRIs
North American Punjabi Association (NAPA) has urged the Punjab State government that the State government and our Judicial system should introduce the teleconferencing interview system for those Punjabi Diaspora who are involved in small and minor civil and criminal cases registered against them under section 107/151 of IPC by land Mafia groups to harass the Punjabi Diaspora in order to grab their land and property.property.
Satnam Singh Chahal executive director of NAPA said that victim NRI has to visit the country to appear in each and every court hearing for which they have to pay the heavy price for this. They are not only wasting their energy, time and money but they are also losing their business and jobs .If they are not appearing in the court dates then the concerned Punjabi Diaspora has the fear that they will be declared Public offender. Chahal urged the Punjab government to introduce a teleconferencing system on the pattern of Punjab NRI Police to avoid any kind of harassment to Punjabi Diaspora in the future.

पीएम ने”सिडनी”में बसे भारतीयों को भी छह माह की सरकार का प्रोग्रेसिव रिपोर्ट कार्ड दिया

i Narendra Modi concluded his speech with "Bharat Mata Ki Jai" at Allphones Arena,

i Narendra Modi concluded his speech with “Bharat Mata Ki Jai” at Allphones Arena,

[सिडनी,ऑस्ट्रेलिया]भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रवासी भारतीयों को अपनी छह महीने की सरकार का प्रोग्रेसिव रिपोर्ट कार्ड और गवर्नन्स विजन दिखाया और भारत के विकास में योगदान का आग्रह भी किया |यहाँ उन्होंने स्वामी विवेक नन्द+महात्मा गांधी के योगदान का उल्लेख किया और अप्रवासी महात्मा गांधी के भारत लौटने की शताब्दी मनाने के लिए आगामी वर्ष में अहमदाबाद में अप्रवासी समारोह के आयोजन की जानकारी भी दी |सिडनी में कल्चरल सेंटर के निर्माण की भी जानकारी दी
श्री मोदी आज अल्‍फोन्‍स एरीना, सिडनी में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे |इस एरीना में २०००० से अधिक लोग जमा हुए और भारत +आस्ट्रेलिया संस्कृति को दर्शाने वाले अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए|
भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दुनिया भर के भारतीयों का आहवान किया है कि वे भारत की जनता की उम्‍मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उम्‍मीद और आशा से परिपूर्ण माहौल को वास्‍तविकता में बदलें।modi in sydney3
सिडनी में अल्‍फोन्‍स एरीना में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले छह महीनों के अपने अनुभव के आधार पर उन्‍हें ऐसा कोई कारण नहीं दिखाई देता जिससे लाखों भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा न किया जा सके। उन्‍होंने एक बार फिर मां भारती को विश्‍व गुरु के रुप में देखने के स्‍वामी विवेकानंद के स्‍वप्‍न का जिक्र किया, और कहा, उनका मानना है कि यह सपना साकार होगा। उन्‍होंने एरीना में मौजूद हजारों लोगों से सवाल किया कि क्‍या आप उस स्‍वप्‍न को बांटना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्‍वतंत्र भारत में जन्‍म लेने वाले पहले प्रधानमंत्री के रुप में उन्‍हें अधिक जिम्‍मेदारी दिखाई देती है। ” हमें देश की आजादी के लिए लड़ने का अवसर नहीं मिला। हम भारत के लिए अपनी जान नहीं दे पाए। लेकिन हम भारत के लिए कुछ कर सकते हैं। हम भारत के लिए जिएंगे और संघर्ष करेंगे। आज 125 करोड़ भारतीयों का यह सपना है।”
प्रधानमंत्री ने कहा ”आस्‍ट्रेलिया से मात्र एक रात की यात्रा करने में किसी भारतीय प्रधानमंत्री को 28 वर्ष लगे। लेकिन अब आपको 28 वर्ष इंतजार नहीं करना पड़ेगा।”
प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र के मूल्‍यों, भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के प्रति प्रेम का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि वे भारतीय लोकतंत्र की ताकत को पहचानें। ” आइए हम सभी काम ऐसे करें जो भारत के लिए लाभदायक हो सकते हैं और इसके बाद भारत मानवता के लाभ के लिए कार्य करेगा।”
प्रधानमंत्री ने कठोर परिश्रम और कर्मभूमि को गौरवान्वित करने के लिए भारतीय आस्‍ट्रेलियाई समुदाय को बधाई और शुभकामना दी। उन्‍होंने खेल और शिक्षा के क्षेत्र में आस्‍ट्रेलिया में असाधारण योगदान देने वाले प्रमुख भारतीयों-आस्‍ट्रेलियाई लोगों का नाम लिया।
प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री जन धन योजना+मेक इन इंडिया पहल+स्‍वच्‍छ भारत+श्रमेव जयते सहित उनकी सरकार के कार्यों, नई नीतियों और योजनाओं का जिक्र किया।उन्‍होंने अनावश्‍यक कानूनों को समाप्‍त करने और दस्‍तावेजों का स्‍व-सत्‍यापन करने संबंधी अपनी सरकार की पहल की चर्चा की। प्रधानमंत्री ने विश्व भर में बसे भारतीयों के लिए कष्ट कारी ओसीआई और पीआईओ योजनाओं के बीच मतभेद जनवरी 2015 में समाप्‍त किये जाने का श्वसन भी दिया |
Traditional welcome of the Prime Minister, Shri Narendra Modi

Traditional welcome of the Prime Minister, Shri Narendra Modi

सिडनी सांस्‍कृतिक केन्‍द्र की स्‍थापना भारत सरकार करेगी और यह फरवरी 2015 तक काम करने लगेगा।
प्रधानमंत्री ने रेलवे में 100% एफडीआई की इजाजत देने के फैसले की भी जानकारी दी।
उन्‍होंने कहा कि वे विनम्र लोगों के लिए सादगी के साथ कार्य करना चाहते हैं ताकि उनके जीवन में काफी बदलाव लाया जा सके। उन्‍होंने साफ पानी, बिजली और स्‍व्‍च्‍छता तक पहुंच बढ़ाने की जरुरत बताई। उन्‍होंने भारतीयों-आस्‍ट्रेलियाई लोगों को अपनी मातृभूमि के लिए कुछ न कुछ करने के लिए आमंत्रित किया। उन्‍होंने कौशल विकास, और भारत के पूरी दुनिया की कौशल मानव श्रम जरुरत को पूरा करने के बारे में अपना विजन बताया। उन्होंने अप्रवासी भारतीयों से भारत के अपने गावों में टॉयलेट बनवाने और आस्ट्रेलियन्स को भारत भ्रमण के लिए प्रेरित करने का आह्वाहन भी किया |
प्रधानमंत्री ने कहा, ”सरकारें देश नहीं बनातीं। लोग देश बनाते हैं।
फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Shri Narendra Modi greeting a Muslim NRI Group at the Community Reception, at Allphones Arena, in Sydney, Australia on November 17, 2014.

शादी का तत्काल सर्टिफिकेट मात्र १० हजार रुपये में

शादी का तत्काल सर्टिफिकेट १० हजार रुपये में| यदि आपको अपनी शादी का प्रमाण पत्र चाहिए और तत्काल चाहिए तो दस हजार रुपयों का भुगतान कीजिये और और पाइए शादी का प्रमाण पत्र| इस व्यवस्था से अप्रवासीऔर विदेश जाने के इच्छुक भारतीयों को राहत मिलेगी|
पासपोर्ट और रेल टिकट की तरह अब शादी का प्रमाण पत्र भी मात्र 24 घंटे में हासिल किया जा सकेगा |इसके लिए तत्काल सेवा का इस्तेमाल करना होगा। यह सेवाप्राप्त करने के लिए १००००/=फीस निर्धारित की गई है यह योजना दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग द्वारा शुरू की गई है|