Ad

Tag: Nripendra Misra

नरेन्‍द्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष के लिए वैज्ञानिक और मानवीय दृष्टिकोण के महत्व पर बल दिया

नरेन्‍द्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष के कामकाज में वैज्ञानिक और मानवीय दृष्टिकोण को महत्व दिए जाने के आदेश दिए |
प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष के कामकाज की समीक्षा की
सुझाए कई महत्‍वपूर्ण बदलाव
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष के कामकाज की समीक्षा की और कोष के प्रबंधन को लेकर कई महत्‍वपूर्ण बदलावों का सुझाव दिया।
गुजरात मॉडल की चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि लाभ पाने वालों का चुनाव व्‍यापक, वैज्ञानिक और मानवीय आधार पर किया जाना चाहिये। बच्‍चों, गरीबों और सरकारी अस्‍पतालों के मामलों को प्राथमिकता दी जानी चाहिये। प्रधानमंत्री ने कहा कि जानलेवा रोगों को प्राथमिकता देते हुए ऐसे मामलों का निपटारा उनके महत्‍व और जरूरत के मुताबिक किया जाना चाहिए।
श्री नरेन्‍द्र मोदी ने सहायता के लिए आई अपीलों की सुनवाई में लगने वाले समय को कम करने के निर्देश भी दिए। उन्‍होंने कहा कि ऐसे मामलों को चुनने के लिए होने वाले ड्रॉ इस तरह होने चाहिए जिससे कि सहायता पाने के सही हकदारों के मामले छूट न जाएं। यह तय किया गया कि राहत कोषों से सहायता या लाभ पाने वाले ऐसे सभी लोगों को प्रधानमंत्री की ओर से एक पत्र भेजा जाए। जिन लोगों की सहायता पाने की अपील को मंजूरी मिल गई हो, उन्‍हें एसएमएस के जरिये सूचना दी जाएगी।
इस मौके पर श्री मोदी ने प्रधानमंत्री विवेकाधीन कोष, प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय रक्षा कोष, प्रधानमंत्री छात्र सहायता कोष और प्रधानमंत्री लोककला कोष जैसे प्रधानमंत्री के अन्‍य कोषों के कामकाज की समीक्षा भी की।
इस बैठक में प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव श्री नृपेंद्र मिश्रा के अलावा अपर प्रमुख सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

Narendra Modi Advised I F S Probationers To Focus On Trade+Commerce+Technology Transfer

29 Probationers Of Indian Foreign Service[IFS],called on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, at 7, Race Course Road today. P M Advised them to focus on Globally expansion of trade+commerce+technology transfer This is the largest batch of the IFS, and also has the largest number of lady probationers.
Shri Modi congratulated the IFS probationers on their selection as representatives of India to the world.
Interacting with the probationers, the Prime Minister exhorted them to be well-acquainted with India’s history, and its historical links with various countries of the world. Shri Modi said the probationers should reflect the essence of India’s image and self-esteem, as they take up their assignments across the world. He added that as members of the Foreign Service, they should also motivate the Indian diaspora to take pride in India.
The P M said that the focus should be on expansion of trade and commerce, and technology transfer. He said India needs to concentrate on ‘zero-defect manufacturing’ and ‘packaging and presentation’, to boost its exports. Giving an illustration, he said Indian herbal medicines were among the best in the world, but are lagging behind Chinese products due to poor packaging. Similarly, the huge diversity and range of Indian handicrafts has not been presented properly to the world. The Prime Minister exhorted the Officer-Trainees to become catalytic agents to convey the strengths of India to the world, so that mutually beneficial exchanges can take place.
Shri Ajit Doval, NSA, Shri Nripendra Misra, Principal Secretary to the Prime Minister, and Smt. Sujatha Singh, Foreign Secretary, were present at the interaction.
Photo Caption
Officer Trainees of the 2012 batch of Indian Foreign Service calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on June 12, 2014.