Ad

Tag: nurse v/s union leader

हड़ताली नर्सों ने छेड़ छाड़ के आरोपी कर्मी की गिरफ्तारी के लिए पोलिस स्टेशन में जम कर हंगामा किया

[मेरठ] मेडिकल कालेज की हड़ताली नर्सों ने आज मेडिकल कालेज के पोलिस थाणे में जम कर हंगामा किया |पोलिस के विरुद्ध नारे लगाये अधिकारियों को चूड़ियां भेंट की गई और पोलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हुए छेड़ छाड़ के आरोपी विपिन त्यागी से पैसे खा कर धाराओं को हल्का करने का आरोप भी लगाया |उधर मेडिकल प्रशासन के सर्वोच्च अधिकारी डा.विनय अग्रवाल द्वारा सभी चार वार्डों में इमरजेंसी सेवायें सुचारू करने के लिए हड़ताली नर्सों के साथ वार्ता की जाती रही|

 हड़ताली नर्सों ने छेड़ छाड़ के आरोपी कर्मी की गिरफ्तारी के लिए पोलिस स्टेशन में जम कर हंगामा किया

हड़ताली नर्सों ने छेड़ छाड़ के आरोपी कर्मी की गिरफ्तारी के लिए पोलिस स्टेशन में जम कर हंगामा किया


गौरतलब है के होली की रात ड्यूटी एक नर्स बब्बन मेस्सी ने कर्मचारी नेता विपिन त्यागी पर छेड़ चाड करने का आरोप लगाया था जिसे गंभीरता से लेते हुए नर्सिंग स्टाफ ने हड़ताल कर दी | इकल कालेज द्वारा आरोपी कर्मी को निलंबित करके उसे आजम गढ़ अटैच कर दिया गया लेकिन उसके पश्चात नर्सों ने आअरोपी नेता की गिरफ्तारी की मांग की|उसके लिए लगातार दबाब बनाया जा रहा है|बीते दिन मेडिकल और स्थानीय प्रशासन ने नर्सों को इमरजेंसी सेवायें देने के लिए राजी कर लिया था और कुछ नर्सों ने इमरजेंसी वार्ड में सेवाए भी दी थी लेकिन उसके पश्चात यह खबर आई के आरोपी नेता नयायालय से जमानत करवा आया है| इस पर भड़की नर्सों ने आज मेडिकल थाणे पर जम कर अपना विरोध प्रकट किया |और नारे बाजी की|
डा. विनय अग्रवाल ने बताया के बीते दिन केवल इमरजेंसी वार्ड में ही नर्सों ने कार्य किया था यह प्रयाप्त नहीं है|उन्होंने बताया के आई सी सी यू+ओ टी+आई टी यू आदि चार इमरजेंसी सेवायें हैं इन्हें सुचारू किया जाना जरुरी है इसके लिए आज वार्ता की गई जिसके सकारात्मक परिणाम आने के विषय में उन्होंने संभावना भी व्यक्त की|

छेड़ खानी की शिकायत कर्ता नर्स और आरोपी नेता के समर्थन में कर्मचारी संघ आमने सामने आये

छेड़ खानी की शिकायत कर्ता नर्स और आरोपी नेता के समर्थन में कर्मचारी संघ आमने सामने आये

छेड़ खानी की शिकायत कर्ता नर्स और आरोपी नेता के समर्थन में कर्मचारी संघ आमने सामने आये

र आज भी प्रदर्शन हुए|नर्स एसोसिएशन ने आज भी प्राचार्य का घेराव किया और नारे बाज़ी की| मेट्रन सिस्टर एलिजाबेथ के न्रेतत्व में नर्सिंग स्टाफ ने आज सुबह कार्य का बहिष्कार किया| गौरतलब है की इससे पूर्व प्रसाशन ने २४ घंटे में कार्यवाही का आश्वासन दिया था मगर यह अवधि बीत जाने पर भी कुछ नहीं किया गया|अब पुनः चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र पीडिता को न्याय नहीं दिलाया गया तो पुनः कार्य का बहिष्कार किया जाएगा| उधर आरोपी नेता के समर्थन में भी कर्मचारी आ गए हैं ||बताते चलें कि पिछले दिनों परिसर में एक पेड़ गिरने से फार्मेसिस्ट की मृत्यु हुई थी उसके बाद यह नर्स के साथ छेड़ खानी का आरोप लगा है |बताया जा रहा है कि निकट भविष्य में वहां चुनाव होने हैं संभवत इसी कारण किसी भी असंतोष को शांत नहीं होने दिया जा रहा|जूनियर डाक्टरों ने भी प्रवेश परीक्षा को लेकर दो दिन तक कार्य बाधित किया था
चित्र [१]शिकायत करता नर्स बब्बन मेस्सी के समर्थक
चित्र [२]कर्मचारी नेता विपिन त्यागी के समर्थक