Ad

Tag: OfficialLanguageOfSupremeCourt

पीआईएल पर सुप्रीमकोर्ट के निर्णयों का भी भारतीय भाषाओं में अनुवाद हो

#पीआईएल पर #सुप्रीमकोर्ट के निर्णयों का भी भारतीय भाषाओं में #अनुवाद हो
भजपा के सांसद #भूपेंद्रयादव ने इस बाबत आवाज उठाई
न्याय मंत्री #रविशंकरप्रसाद संसद में बता रहे थे के सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों को अनेकों भारतीय भाषाओं में अनुवाद सुविधा के विषय मे जानकारी दे रहे थे जिसका सन्दर्भ लेते हुए भूपेंद्र यादव ने
#जनहितयाचिकाओं का भी भारतीय भाषाओं में अनुवाद कराए जाने की मांग की
केंद्रीय मंत्री ने इस मांग को स्वीकार करते हुए सम्बंधित सुप्रीमकोर्ट अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया
मालूम हो के आये दिन किसी ना किसी पीआईएल पर निर्णय को आने हितानुसार दुरुपयोग भी किया जाता है

सुप्रीम कोर्ट की भाषा हिंदी नहीं वरन केवल इंग्लिश है

[नई दिल्ली]सुप्रीम कोर्ट की भाषा हिंदी नहीं वरन केवल इंग्लिश है यह जजमेंट आज स्वयं सर्वोच्च न्यायालय में दिया गया|इससे हिंदी बनाम इंग्लिश की जंग विशेष टूर पर नार्थ इंडिया में फिर से शुरू हो सकती है |
सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैंसले को हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओँ में जारी किये जाने की मांग को यह कह कर ठुकरा दिया के कोर्ट की भाषा इंग्लिश है |चीफ जस्टिस टी एस ठाकुर+जस्टिस ऐ के सिकरी+जस्टिस आर भानुमति की बेंच द्वारा यह असमर्थता जाहिर की गई है |दायर एक प्ली के माध्यम से कोर्ट में हिंदी को ऑफिसियल लैंग्वेज बनाये जाने की मांग की गई थी