Ad

Tag: Omar Abdullah

Junior Abdullah Also Released after 8 Months of Detention

(Srinagar,J&K)Junior Abdullah Also Released after 8 Months of Detention
Former Jammu and Kashmir chief minister & Son of Ex CM Farooq Abdullah , Omar Abdullah was released on Tuesday after nearly eight months of detention.
Abdullah, who turned 50 on March 10, had spent 232 days in custody since the government announced abrogation of the special status of the erstwhile state on August 5 last year.
The National Conference leader was initially detained under preventive custody and later slapped with the PSA on February 5.

Omar Alleges Governance Crisis In J&K

[Srinagar,J&K] Omar Alleges Governance Crisis In J&K
National Conference (NC) working president Omar Abdullah today claimed an “unprecedented and acute” crisis in the delivery of basic governance in Jammu and Kashmir was affecting daily life in the state.
Abdullah alleged there was a severe power crisis in the Kashmir Valley but the government was not showing urgency to address the issue.
Ex CM Omar Abdullah said at the NC monthly provincial committee meeting that Apeals from civil society are falling on deaf ears,”
The valley was reeling under a crisis in the supply of ration and other commodities for the last few months and the administration had failed to address it,

Rs 1000 Crore For J&K Flood Victims And Control Room

Declaring J& K floods as “national level disaster” P M Narendra Modi today announced Rs 1,000 crore And Control Room .Indian P M also extended helping hand for P O K also .
Rs 1,000 crore is special assistance for rehabilitation of flood victims of J&K And Control Rooms are for Assistance
Pertaining to J&K Floods
Declaring the Jammu and Kashmir floods as “national level disaster”, Prime Minister Narendra Modi today announced Rs 1,000 crore as special assistance for rehabilitation .Anybody seeking help regarding assistance pertaining to flood situation in Jammu and Kashmir may approach Control Room, Ministry of Home Affairs (MHA), New Delhi. MHA Control Room telephone Nos. are:
23093054, 23092763, 23093564, 23092923, 23092885, 23093566, 23093563. Flood Control Room numbers are:
Delhi J&K House: 011-24611210 and 24611108.
while sharing the pain and anguish of the people of the state.In a humanitarian gesture, PM Narendra Modi today offered all possible help to Pakistan for carrying out relief operations in the flood- ravaged Pakistan-Occupied Kashmir. also
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi giving statement to media, after reviewing the situation of flood affected areas in Jammu and Kashmir on September 07, 2014.
The Governor of Jammu and Kashmir, Shri N.N. Vohra, the Chief Minister of Jammu and Kashmir, Shri Omar Abdullah and the Minister of State for Science and Technology (Independent Charge), Earth Sciences (Independent Charge), Prime Minister Office, Personnel, Public Grievances & Pensions, Department of Atomic Energy and Department of Space, Dr. Jitendra Singh are also seen.

६७ वें स्वतंत्रता दिवस पर गुजरात के भुज से दिल्ली के लाल किले तक जम कर राजनीतिक आतिश बाजी हुई

The children in tricolor formation at the Historic Red Fort, on the occasion of 67th Independence Day, in Delhi on August 15, 2013.

The children in tricolor formation at the Historic Red Fort, on the occasion of 67th Independence Day, in Delhi on August 15, 2013.

६७ वें स्वतंत्रता दिवस पर गुजरात के भुज से दिल्ली के लाल किले तक जम कर राजनीतिक आतिश बाजी हुई
पूरे देश में आज [ गुरुवार को] बड़े हर्षोल्लास के साथ 67वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।भुज के लालन कॉलेज से लेकर दिल्ली के लाल किले तक राजनीतिक आतिश बाजी भी हुई | पूरे देश में स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में हर्षोल्लास का माहौल है । सड़कों पर आजादी के तराने गाए जा रहे हैं। मिठाईयां बांटी जा रही हैं। बच्चे, बूढ़े व जवान सबके हाथों में तिरंगा दिख रहा है। हर जगह उमंग और उल्लास का माहौल है। राज्य के मुख्यमंत्रियों ने भी राजधानी में गर्व से तिरंगा झंडा फहराया। छत्तीसगढ़ और गुजरात के मुख्यमंत्रियों ने भी अपने अपने राज्यों के राजधानी में तिरंगा झंडा फहराया और राज्य की जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।लाल किले से पी एम् ने जहाँ लग भग आधे घंटे में अपनी सरकार के दस साल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया तो वही नरेन्द्र मोदी ने भुज के लालन कॉलेज से पीएम के भाषण की धज्जियां उड़ाने के लिए लग भग एक घंटे का समय लिया
.प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में यूपीए की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि अभी कुछ ही फासला तय किया है पर मंजिल बहुत दूर है. वहीं, मोदी का स्वतंत्रता दिवस संबोधन पूरी तरह से राजनीतिक था. जिसमें भ्रष्टाचार, गरीबी और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर पीएम और कांग्रेस पार्टी पर सीधा हमला बोला गया.
बी बी सी के जुबैर के अनुसार पीएम के भाषण में एक जिम्मेदार पद पर बैठे शख्स की झलक थी तो मोदी के भाषण में भावी पीएम की ललक थी|
|कश्मीर के मुख्य मंत्री ओमर अब्दुल्लाह ने किश्तवाड़ की सांप्रदायिक हिंसा पर लगातार आलोचना झेलने से दुखी होकर सवाल दागा कि आखिर कश्मीरियों के साथ अलग व्यवहार क्यों किया जाता है। उमर ने कहा कि हमारे साथ ऐसा बर्ताव किया जाता है कि जैसे कि हम भारत की मुख्यधारा का हिस्सा ही न हों।
गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंद्र मोदी ने भुज के लालन कॉलेज से देश को संबोधित करते हुए बहस के लिए प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को ही खुली चुनौती दे डाली।उन्होंने पी एम् से कहा कि आप तो देश चला रहे हैं। लेकिन गुजरात और दिल्ली की रेस हो जाए, पता चल जाएगा कि आप क्या कर रहे हैं, हम क्या कर रहे हैं? मोदी ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री को सभी अहम मुद्दों पर बहस की चुनौती देता हूं।’
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने मोदी के पीएम मनमोहन सिंह की आलोचना पर उन्हें नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी राजनेता को दूसरों की बुराई नहीं करनी चाहिए।
भाजपा से छिटके बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान से ही नरेंद्र मोदी को गुजरात के औद्योगिक विकास के मॉडल पर घेरा। उन्होंने अपने इनक्लूजिव ग्रोथ मॉडल को मोदी के विकास के मॉडल से बेहतर बताया और कहा कि उनका मॉडल सभी लोगों की जरूरतों को पूरा करता है।
कांग्रेस के नेता और विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने ,आदतन ,मोदी को ‘खलनायक’ बताने में देर नही लगाई ।
सीनियर कांग्रेस नेता और केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि हर आदमी अपने घर में शेर होता है।
photo caption
Tricolour balloons released in the sky after the Prime Minister, Dr. Manmohan Singh’s address to the Nation from Red Fort, on the occasion of 67th Independence Day, in Delhi on August 15, 2013.