[नई दिल्ली]राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज ५४ विभूतियों को पद्म विभूषण+पद्म भूषण+और पद्म श्री बनाया |राष्ट्रपति ने राष्ट्र्पति भवन में आयोजित गरिमामय नागरिक अलंकरण समारोह में पुरुस्कार बाँटें
[अ ]अमिताभ बच्चन सहित [६] को पद्म विभूषण
[आ]जह्नु बरुआ सहित [८] को पद्म भूषण
[इ]सब अंजुम सहित[४०] पद्धश्री पुरुस्कार से सम्मानित किया गया रंगराजन वासुदेवन को मरणोपरांत पद्मश्री दिया गया
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Padma Vibhushan Award to Shri Amitabh Bachchan, at a Civil Investiture Ceremony, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on April 08, 2015.
Tag: PadmaShri
राष्ट्रपति ने ५४ विभूतियों को पद्म विभूषण+पद्म भूषण और पद्म श्री बनाया
फ़िल्म कलाकारों को पद्मश्री लौटाने की शिकायत की जाँच बैठा दो उसकी रिपोर्ट को भी आदर्श सोसाइटी की तरह ख़ारिज किया जा सकेगा
झल्ले दी झल्लियां गल्लां
क्रोधित कांग्रेसी
ओये झल्लेया ये भाजपाई हर अच्छे काम में टांग क्यूँ अड़ाते हैं |देख तो आंध्र प्रदेश में दो फ़िल्मी कलाकार मोहन बाबू+ ब्रह्मानन्दम का नाम पिछले साल डॅनिकिना रेडी [DenikinaReady ]नामक पिक्चर के पोस्टर में क्या छप गया इन भाजपाइयों ने हाई कोर्ट में ही अपील कर दी अब हाई कोर्ट ने इन दोनों को राष्ट्रपति द्वारा दी गई पद्मश्री[PadmaShri] की उपाधि ही लौटाने का आदेश पारित कर दिया | अरे ऐसा भी होता है कभी ?
झल्ला
अरे चतुर सुजाण जी महाराष्ट्र में आदर्श घोटाले की जांच रिपोर्ट में आप जी के चार चार सी एम् का नाम आने के बावजूद वर्त्तमान मुख्य मंत्री ने आपजी के राहुल गांधी को ठेंगा दिखाते हुए रिपोर्ट ही ख़ारिज करवा दी|झल्लेविचारनुसार भाजपाइयों की इस शिकायत पर भी जांच बिठवा दो कभी न कभी तो रिपोर्ट आपके चीफ मिनिस्टर के नीचे आयेगी ही
Recent Comments