(इस्लामाबाद)#पाकिस्तान के #तोशखाना में सब नंगे
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा बेचे गए तोशखाना #उपहारों को लेकर उठे विवाद के बीच तोशखाना या राज्य डिपॉजिटरी का विवरण रविवार को कैबिनेट डिवीजन की वेबसाइट पर सामने आया,
446 पन्नों के दस्तावेज में दिखाया गया है कि फायदा उठाने वालों मैं राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, दिवंगत सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ, पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज, पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी, पूर्व पीएम शाहिद खाकान अब्बासी, पूर्व पीएम राजा परवेज अशरफ, पूर्व पीएम जफरुल्ला खान जमाली, सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी, वित्त मंत्री इशाक डार, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी, शेख राशिद अहमद, खुर्शीद कसूरी, अब्दुल हफीज शेख, जहांगीर तरीन, शाह महमूद कुरैशी, और अताउर रहमान आदि भी शामिल हैं।
Tag: Pakistan
पाकिस्तान के तोशखाना में सब नंगे
जनरल परवेज मुशर्रफ का दुबई में इंतेकाल
कारगिल युद्ध झोंकने वाले जनरल परवेज मुशर्रफ का दुबई में इंतेकाल पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद रविवार को दुबई में निधन हो गया। 79 वर्षीय मुशर्रफ एमिलॉयडोसिस से पीड़ित थे, उनके परिवार के अनुसार, पूरे शरीर में अंगों और ऊतकों में एमाइलॉयड नामक एक असामान्य प्रोटीन के
निर्माण के कारण होने वाली एक दुर्लभ बीमारी थी। जियो न्यूज ने उनके परिवार के हवाले से बताया कि जनरल (रिटायर्ड) मुशर्रफ का दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया।
India &Pak DGsMO Join Heads to Melt Ice on Hotline Contact
(New Delhi)India &Pak DGs Join Heads to Melt Ice on Hotline Contact and Border Flag Meetings
The Director Generals of Military Operations of India and Pakistan held discussions over the established mechanism of hotline contact. The two sides reviewed the situation along the Line of Control and all other sectors in a free, frank and cordial atmosphere.
In the interest of achieving mutually beneficial and sustainable peace along the borders, the two DGsMO agreed to address each other’s core issues and concerns which have propensity to disturb peace and lead to violence.Both sides agreed for strict observance of all agreements, understandings and cease firing along the Line of Control and all other sectors with effect from midnight 24/25 Feb 2021.
Both sides reiterated that existing mechanisms of hotline contact and border flag meetings will be utilised to resolve any unforeseen situation or misunderstanding.
File Photo
ट्विटर+फेसबुक हसाडे पाकिस्तान को अखंड भारत का अंग कब दिखाएंगे?
#उत्तेजित राष्ट्रवादी
ओए झल्लेया ये क्या हो रहा है???
ये ट्विटर वाले अपने नक्शे में भारत के अभिन्न अंगों को कभी पाकिस्तान और कभी चीन को क्यूँ दे देते हैं ???
#झल्ला
ट्विटर+फेसबुक हसाडे पाकिस्तान को अखंड भारत का अंग कब दिखाएंगे?भापा जी! मे तो उस ध्याड़े का इंतज़ार कर रहा हूँ जब ट्विटर+फेसबुक वाले हसाडे अपने पाकिस्तान को अखंड भारत का अंग दिखाने लगेंगे
Capt Plays Safe Card On Pak’s Intension on Kartarpur
(Chd,Pb)Capt Plays Safe Card On Pak’s Intension on Kartarpur
Punjab Chief Minister Amarinder Singh said on Monday. That sudden decision to accept the 70-year-old demand to open Kartarpur Corridor is aimed at driving a wedge in the Sikh community by exploiting religious sentiments,
He stressed that Pakistan’s move “indicated an ulterior motive” and Punjab is on heightened alert to check any nefarious design of the neighbouring country.
On the other hand Punjab government had reached out in all possible ways to the SGPC to facilitate joint celebrations,
chief minister claims that all preparations have been made to make it a lifetime experience for the pilgrims.
Imran Khan Rolls Back Prices Of Roti+ Naan In Pakistan
[Islamabad,Pak]Imran Rolls Back Prices Of Roti+ Naan In Pakistan
Prime Minister Of Pakistan Imran Khan has decided to roll back the prices of naan and roti across Pakistan
Pakistan is facing a serious economic crisis with short supplies of foreign currency reserves and stagnating growth. The International Monetrary Fund this month approved a USD 6 billion loan over a period of three years for Pakistan to allow the country to return to sustainable growth and improve the living standards of the people.
As Pakistan has initiated steps to implement tough economic reforms, the prices of petrol, gas and other essential food items have increased, hitting the common man.
Currently, naan is selling at Rs 12 to Rs 15 in different cities of Pakistan. However, before an increase in the gas tariff and rates of wheat flour, naan price ranged between Rs 8 and Rs 10. Similarly, roti is available at Rs 10 to Rs 12
Khan,decided to take immediate steps to revert them to their original rates
सुषमा स्वराज के पाक के खिलाफ तीखे तेवर:विदेश मंत्रियों की बैठक बीच में छोड़ी
[न्यूयोर्क] सुषमा स्वराज के पाक के खिलाफ तीखे तेवर:विदेश मंत्रियों की बैठक बीच में छोड़ी
भारत की विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज पाकिस्तान की उपेक्षा करते हुए दक्षेस देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक बीच में ही छोड़ कर चली गईं। बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी आए थे।
विदेश मंत्री अपना बयान देने के बाद बैठक से जल्दी चली गई। इसके बाद कुरैशी ने उनकी आलोचना करते हुए पत्रकारों से कहा, ‘‘नहीं, मेरी उनसे (स्वराज) कोई बात नहीं हुई। सकारात्मक तौर पर मैं कह सकता हूं कि वह बैठक के बीच से ही चली गयीं, शायद उनकी तबीयत ठीक नहीं रही होगी।’’
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के विदेश मंत्री भी चले गए थे।
भारत ने जम्मू कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की क्रूर हत्या और इस्लामाबाद द्वारा कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी का ‘‘महिमामंडन’’ करने वाली डाक टिकटें जारी करने का हवाला देते हुए गत सप्ताह बैठक रद्द कर दी थी।
मोदी भांपे!पाक को छोड़ो,दूसरे पाकिस्तान की उठ रही मांग से तो निबट लो
झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
भाजपाई चेयर लीडर
औए पाकिस्तान को अपनी धरती पर पनप रहा आतंकवाद रोकना चाहिए|बढे आये ,महिला अलगाववादी नेता सईदा आशिया अन्द्राबी को तिहाड़ जेल भेजे जाने और हुर्रियत नेता शब्बीर अहमद शाह +मसर्रत आलम भट को हिरासत में लिये जाने पर भी चिंता जताने वाले |
हसाड़े विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश [NDTVवाले नहीं] ने भी दो टूक पाकिस्तान को अपने उपदेशों पर स्वयं पालन करने को कह दिया है
झल्ला
मेरे चतुर सेठ जी !पाक को छोड़ो,दूसरे पाकिस्तान की उठ रही मांग से तो निबट लो
पाकिस्तान को घुड़की देते रहना आपकी सेहत के लिए अच्छा हो सकता है
लेकिन
अपने देश में मुफ़्ती+ग्रैंड मुफ़्ती +शशि आदि की तरफ से जो अलग पाकिस्तान की मांग उठने लगी है पहले उससे तो निबट लो
PM Now To Review Most Favoured Nation [MFN]Status to Pak
[New Delhi]PM Now To Review Most Favored Nation Status to Pak
After Indus Water Treaty, India will review the Most Favoured Nation (MFN) status given to Pakistan at a meeting called by Prime Minister Narendra Modi here on Thursday.
The decisions to review the MFN, which was granted by India unilaterally in 1996, comes in the wake of the Uri attack over which India is weighing options to respond.
The MFN status was accorded in 1996 under WTO’s General Agreement on Tariffs and Trade (GATT).
Both India and Pakistan are signatories to this which means they have to treat each other and rest of WTO member countries as favoured trading partners.
According to Assocham, out of India’s total merchandise trade of USD 641 billion in 2015-16, Pakistan accounted for a meagre USD 2.67 billion.
India’s exports to the neighbouring country worked out to USD 2.17 billion, or 0.83 per cent, of the total Indian outward shipments while imports were less than USD 500 million, or 0.13 per cent, of the total inward shipments.
The Prime Minister yesterday chaired a review meeting of 56-year-old Indus Water Treaty during which it was decided that India will “exploit to the maximum” the water of Pakistan-controlled rivers, including Jhelum, as per the water sharing pact.
file photo
यूंपी के”खान”ने पीएम को पाकिस्तान से आतंकवादियों को पकड़कर साथ लाने का चेलेंज दिया
[झांसी]यूंपी के”खान”ने पीएम को पाकिस्तान से आतंकवादियों को पकड़कर साथ लाने का चेलेंज दिया पीएम ने अभी पाकिस्तान जाने के न्यौते पर अमल भी नही किया कि यूंपी के”खान”के स्वर तीखे हो गए| भारत के प्रधानमंत्री ने सार्क सम्मलेन में पाकिस्तान जाने के न्यौते को स्वीकार किया है जिसे लेकर यूंपी के कबीना मंत्री आजम खान ने तंज कसने में देरी नहीं लगाईं |
कबीना मंत्री आजम खान ने नरेंद्रमोदी को आतंकवादियों को पकड़कर साथ लाने का चेलेंज दे दिया है
अपने बयानों के लिये अक्सर सुखिर्यों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री मोहम्मद आजम खां ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी पाकिस्तान यात्रा से लौटते वक्त हिन्दुस्तान में वांछित आतंकवादियों को भी पकड़ लाएं, ठीक वैसे ही जैसे कि उनकी पार्टी की पिछली सरकार ने कंधार में दहशतगर्दो को उनके साथियों के सुपुर्द किया था।
कल रात एक इफ्तार पार्टी में शिरकत के दौरान उन्होंने कहा ‘‘जिस तरह दिसम्बर 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के मंत्रियों ने आतंकवादियों को कंधार ले जाकर उन्हें उनके साथियों के सुपुर्द किया था, उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री जी को चाहिये कि वह लौटते वक्त पाकिस्तान से देशद्रोही आतंकवादियों को हथकड़ी लगवाकर अपने ही विमान से वापस ले आयें।’’
फाइल फोटो
मेरठ में कबीना मंत्री आज़मखान
Recent Comments