Ad

Tag: ParisAttack

Turkish Airlines flight from NYC to Istanbul Diverted To Canada:Bomb Threat

[Halifax,Canada]Turkish Airlines flight from NYC to Istanbul Diverted To Canada:Bomb Threat
Royal Canadian Mounted Police is investigating a bomb threat which caused a Turkish Airlines flight from New York City to Istanbul to divert and land in Canada.
Halifax Stanfield International Airport said on its Twitter feed early today that Flight 2 had landed safely
As Per tweet 256 people were on board.
Last Tuesday night, Air France Flight 55 from Dulles International Airport outside Washington was diverted to Halifax after an anonymous bomb threat was phoned in after the plane had taken off.
An FBI statement late Tuesday said authorities had investigated and found no credible threat, and the RCMP said investigators found no evidence of an explosive device.
That threat came after the November 13 attacks in Paris that killed 130 people and heightened security concerns worldwide.

पेरिस में हुए इस्लामिक अटैक के रोष में सिखों के विरुद्ध हिंसक प्रतिक्रिया की आशंका

[जालंधर,दिल्ली,वाशिंगटन ]पेरिस में हुए इस्लामिक आतंकवाद की घिनौनी घटना के रोष में सिखों पर प्रतिक्रिया की आशंका जताई जाने लगी है|पश्चिमी देशों में पगड़ी धारी सिखों और उनके धार्मिक स्थलों[गुरुद्वारों] पर आये दिन हमलों की खबरें आती है|वहां [भूलवश]पगड़ीधारी को लादेन कह कर चिढ़ाया जाता है और इस्लामिक आतंकवादी समझ कर उनपर भी हमले किये जाते हैं|पेरिस पर हुए हमले में १२९ लोग मारे गए और अनेकों घायल हो गए जिसके प्रतिक्रिया स्वरुप पग़डी धारियों को भूल वष निशाना बनाया जा सकता है |
अमेरिका के नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (नापा)के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल ने भी इसपर चिंता व्यक्त की है श्री चहल के अनुसार ९/११ की घटना के पश्चात सिखों के विरुद्ध यह भवन बढ़ रही है यहां तक के उन पर भी उनके रंग के कारण हमले हुए हैंश्री चहल के अनुसार राइट विंग के चरमपंथीपगड़ी धारी सिखों और इस्लामिक एक्सट्रीमिस्ट में अंतर नही ढूंढ पाते सम्भवत इसी भूल में सिखों पर हमले होते हैं

मुस्लिम वोट बैंक को कांग्रेस की तरफ लौटाने की नीति में मणिशंकर ने नए विवाद को जन्म दिया

Aiyar’s remarks on Pak channel stoke controversy
[New Delhi]मुस्लिम वोट बैंक को कांग्रेस की तरफ लौटाने की नीति का पालन करते हुए मणिशंकर अय्यर ने नए विवाद को जन्म दे दिया |पाकिस्तानी “दुनिया” न्यूज़ चैनल पर एक बहस में अय्यर ने पाकिस्तान के साथ कश्मीर पर बातचीत के लिए नरेंद्र मोदी को हटा कर कांग्रेस को सत्ता में लए जाने की दरख्वास्त कर डाली|यदपि कांग्रेस ने तत्काल इसका खंडन कर दिया है लेकिन भगवा धारियों ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से स्पष्टीकरण माँगा है |कांग्रेस वरिष्ठ नेता अय्यर ने कहा के हमें [कांग्रेस]को सत्ता में लाओ और उन्हें[मोदी]को हटाओ अन्यथा पाकिस्तान और भारत में बातचीत सम्भव नही होगी
बिहार में कांग्रेस के नए बने मित्र आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने यह कह कर अय्यर की आलोचना की है के किंडरगार्टन का स्टूडेंट भी ऐसी बेवकूफाना स्टेटमेंट नही दे सकता |बीते सप्ताह भी अय्यर ने पेरिस हत्याकांड पर एक अनावश्यक विवाद को जन्म देते हुए कहा था के वेस्टर्न कन्ट्रीज में इस्लाम विरोधी फोबिया बंद कर देना चाहिए

पेरिस हमलों में 120 की मौत पर भारत ने शोक व्यक्त किया और पीड़ित फ्रांस के सपोर्ट में आया

[पेरिस,लन्दन,दिल्ली]पेरिस हमलों में कम से कम 120 की मौत भारत ने शोक व्यक्त किया और फ्रांस के सपोर्ट में खड़ा हुआ
[पेरिस]संगीत समारोहों में शिरकत करने के लिए जा रहे युवाओं और रात्रिकालीन मनोरंजक स्थलों पर मौजूद पेरिसवासियों को निशाना बनाकर किए गए कई हमलों में 120 लोग मारे गए हैं। दूसरे विश्वयुद्ध के बाद से फ्रांस में हुई यह अब तक की सबसे घातक हिंसात्मक घटना है।
राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता के साथ खड़ा रहने का संकल्प दोहराया
अब तक का सबसे भयावह जनसंहार कल एक कॉन्सर्ट हॉल में हुआ, जहां एक अमेरिकी रॉक बैंड ने प्रस्तुति देनी थी। कई लोगों को यहां बंदी बना लिया गया और हमलावरों ने इन बंधकों की ओर विस्फोटक उछाल दिए।
इमारत पर धावा बोलकर पुलिस ने तीन हमलावरों को मार गिराया।
अभी तक आतंकवादियों की संख्या स्पष्ट नहीं है प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल छह स्थानों पर मारे गए लोगों की संख्या 120 के पार जा सकती है।
[नई दिल्ली] भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए घातक आतंकवादी हमलों की आज निंदा करते हुए दु:ख प्रकट किया
जबकि लन्दन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में हुए घातक आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए आज कहा कि ‘‘पेरिस से मिला समाचार पीड़ादायी और भयावह है।
भारत के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पेरिस में हुए आतंकी हमलों की निंदा करते हुए आज कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में फ्रांस की जनता के साथ खड़ा है।
गृह मंत्री ने एक बयान में कहा कि पेरिस में आतंकी हमलों की खबर सुन कर उन्हें गहरी व्यथा हुई है और जिसमें 120 से अधिक लोगों की जान चली गई।
उन्होंने कहा ‘‘संकट की इस घड़ी में भारत की जनता फ्रांस की जनता के साथ दृढ़तापूर्वक खड़ी है। ऐसे क्रूरतम हमलों की निंदा करने के लिए शब्द भी पर्याप्त नहीं हो सकते जिनमें बेकसूर लोगों की जान ली गई हो।’’ सिंह ने मृतकों के परिवार वालों के लिए हृदय से संवेदनाएं व्यक्त की हैं।