Ad

Tag: ParkashSinghBadal

PM”Modi”Greets Senior Most CM”Badal”On His B’Day

PM”Modi”Greets Senior Most CM”Badal”On His B’Day
Prime Minister Narendra Modi Tweeted
“Birthday wishes to Shri Parkash Singh Badal, a humble & compassionate leader who has always been working for welfare of farmers & the poor”
“Forman” Parkash Singh Badal Has Been Chief Minister Of Punjab Since 2007
He Previously Served The State From
1970-71
1977-80
1997-2002

Pb Announces Rs 25 Lakh Reward,Suspends DG Jails:Nabha Jail Break

[Patiala,Punjab]Pb Announces Rs 25 Lakh Reward,Suspends DG Jails:Nabha Jail Break
Punjab State Is In Election Mode
Punjab govt announces reward of Rs 25 lakh to any person providing information leading to arrest of escaped prisoners.
In a sensational jailbreak, a group of armed men in police uniform today attacked the high-security Nabha Jail and fled with five prisoners, including Khalistan Liberation Front chief Harminder Mintoo, an accused in 10 cases.
Heads started to roll soon after the incident with the Punjab Government suspending DG (Jails) and dismissing two other senior prison officials even as the opposition Congress said the incident exposed the “complete breakdown of law and order” in the state and triggered fears of revival of terrorism ahead of assembly elections.
The Centre has sought a report from the state government over the jailbreak incident.
A high alert has been sounded in Punjab and Haryana after the incident with security around railway stations, airports, inter-state bus terminuses and other places of key importance stepped up.
Punjab Chief Minister Prakash Singh Badal has summoned an emergent meeting of senior officials including State Chief Secretary Sarvesh Kaushal following the incident.
Deputy Chief Minister Sukhbir Badal said, “DG Jails has been suspended and Jail superintendent and Deputy Jail Superintendent have been dismissed”.

वरिष्ठ ‘बादल’ “अमरिंदर” पर गडग़ड़ाये और बरसे :कांग्रेसियों के इस्तीफे को ड्रामा बताया

[चंडीगढ़ ,पंजाब ] वरिष्ठ ‘बादल’ “अमरिंदर” पर गडग़ड़ाये और बरसे :कांग्रेस के इस्तीफे को ड्रामा बताया |
पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष कप्तान अमरिंदर के कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे को ड्रामा बता कर कांग्रेस का मजाक उड़ाया|
बादल ने कहा के यह इस्तीफे का ड्रामा है वरना दो महीनों के पश्चात् प्रदेश में चुनाव होने हैं क्या कांग्रेस उन चुनावों में भी भाग नहीं लेगी इसीलिए यह सब ड्रामा है
एस वाई एल केनाल पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में आज कप्तान अमरिंदर ने लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया जबकि कांग्रेस के विधायकों ने असेम्बली से इस्तीफा दिया है |सुप्रीम कोर्ट ने सतलुज यमुना केनाल लिंक पर पंजाब सरकार के निर्णय को अमान्य बता दिया है |गौरतलब हे के पंजाब सरकार ने एस वाई एल केनाल के समझौते को निरस्त कर दिया था जिसके अंतर्गत भाखड़ा से हरियाणा को पानी दिया जाना था

प्रधानमंत्री “मोदी”ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बाँटें ५०० पारम्परिक चरखे

[लुधियाना,पंजाब]प्रधानमंत्री “मोदी”ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बाँटें ५०० पारम्परिक चरखे|
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि चरखों के वितरण से इन परिवारों को आमदनी में मदद मिलेगी।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लुधियाना में कताई करने वाली महिलाओं में 500 पारम्परिक चरखे बांटे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कताई करने वाली महिलाओं के बीच मंगलवार को लकड़ी से बने 500 पारंपरिक चरखे वितरित किए। ये महिलाएं पांच स्थानीय खादी संस्थानों से जुड़ी हैं।
ये चरखे खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग [केवीआईसी] की ओर से दिए गए हैं। कताई करने वाली इन महिलाओं को पंजाब के विभिन्न इलाकों से चुना गया।प्रधानमंत्री ने एक प्रदर्शनी भी देखी महिलाओं से बात की और खुद भी चरखा चलाकर देखा।
केवीआईसी के अनुसार पांच सौ चरखे रोजगारों को इन ग्रामीणों के दरवाजे तक लाने में मदद करेंगे।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi in the ceremony held to distribute Charkhas to the women, before the National MSME Awards, at Punjab Agricultural University (PAU), in Ludhiana on October 18, 2016.

वयोवृद्ध अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल ने “आप” को ताश के पत्तों का मकान बताया

[संगरूर,पंजाब] वयोवृद्ध अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल ने “आप” को ताश के पत्तों का मकान बताया |उन्होंने कहा के आप का यह मकान जल्द ही भराभरा कर गिर जाएगा
पंजाब में आमद दर्ज करा रहे आम आदमी पार्टी [आप] को ‘सिद्धांतहीन नेताओं का समूह’ बताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा कि इस पार्टी के भीतर जारी ‘रस्साकशी’ को देखते हुए 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले ही यह पंजाब के राजनीतिक क्षेत्र से ‘खत्म’ हो जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ इस रस्साकशी की वजह से आप विधानसभा चुनावों से पहले ही इस राज्य के राजनीतिक पटल से गायब हो जाएगी।’’
अमरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में संगत दर्शन कार्यक्रम के इतर मीडिया से बातचीत में बादल ने कहा, ‘‘ उस पार्टी की नियति क्या हो सकती है जिसके दो सांसद और एक संयोजक एवं कई अन्य नेता एक के बाद एक करके पार्टी छोड़ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह एक स्पष्ट संकेत है कि ‘ताश के पत्तों का मकान’ जल्द ही भराभरा कर गिर जाएगा

मुख्यमंत्री बादल ने धरनारत कांग्रेस विधायकों से विस की कार्यवाही में शामिल होने की अपील की

[चंडीगढ़,पंजाब]मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने धरनारत कांग्रेस विधायकों से विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने की अपील की
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कांग्रेस के विधायकों से विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने की आज अपील की।
विधानसभा में सदन की कार्यवाही कल से दोबारा शुरू हो रही है।
वयोवृद्ध बादल ने विपक्षी विधायकों से अपना धरना प्रदर्शन खत्म करने का अनुरोध करते हुए कहा,
‘‘ आपको हुई असुविधा से मुझे बेहद पीड़ा है और मैं आपसे इसे खत्म करने का अनुरोध करता हूं।’’
पंजाब कांग्रेस के २६ विधायकों ने सदन में रात गुजारने के बाद भी विधानसभा खाली करने से इनकार कर दिया और वे राज्य सरकार के खिलाफ उनकी पार्टी द्वारा बढ़ाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस कराने की अपनी मांग पर अड़े हैं।गौरतलब हे के अविश्वास प्रस्ताव par ध्वनिमत से गिर जाने के पश्चात् कांग्रेसी विधायकों ने असेंबली परिसर में धरना दिया और लोक तंत्र की हत्या के नारे भी लगाए| मुख्यमंत्री कांग्रेस के विधायकों से मिलने के लिए दोपहर में खुद विधानसभा गए और उनसे विनम्रतापूर्वक अपील की।

पंजाब की १४ वीं विधानसभा का १३ वां सत्र ८ सितंबर से होगा शुरू

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब की १४ वीं विधानसभा का १३ वां सत्र ८ सितंबर से शुरू होगा|आमआदमीपार्टी के विषय में कोई कढा निर्णय लिया जा सकता है
चौदहवीं पंजाब विधानसभा का 13वां सत्र आठ सितंबर से शुरू होगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के अनुसार चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता में आज हुई राज्य कैबिनेट की एक बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया।
आठ सितंबर अपराह्न में श्रद्धांजलि अर्पण के साथ सत्र की शुरूआत होगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सत्र में ,टिकेट्स बेचने के आरोपों से घिरी, आमआदमीपार्टी के विषय में कोई कढा निर्णय लिया जा सकता है

खालसा पंथ भारतीय संस्कृति का सुरक्षा कवच है:बन्दासिंह बहादुर शहीदी दिवस पर राजनाथ सिंह

[फतेहगढ़,चंडीगढ़,पंजाब ]खालसा पंथ भारतीय संस्कृति का सुरक्षा कवच है:राजनाथ सिंह पंजाब सरकार ने फतेहगढ़ साहिब में बन्दा सिंह बहादुर की स्मृति में विशाल आयोजन किया जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने बाबा बन्दा सिंह बहादुर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि खालसा पंथ भारतीय संस्कृति का सुरक्षा कवच है। बाबा बंदा सिंह बहादुर के 300वें शहीदी समागम के अवसर पर श्री फतेहगढ़ साहिब में अपने संबोधन में उन्होंने महान सिख योद्धा को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री सिंह ने इतिहासकारों से आह्वान किया कि पहली बार खेतीहरों को मालिकाना हक देने वाले और भारत में गांव, गरीब और किसान के कल्याण और उद्धार के लिए संप्रभु खालसा राज की स्थापना में बाबा बंदा सिंह बहादुर की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक भूमिका का आकलन करने के लिए अनुसंधान और विकास गतिविधियों को प्रारंभ किया जाए।
उन्होंने बाबा बंदा सिंह बहादुर और उनके बलिदानों के संबंध में श्री रविन्द्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित एक कविता का भी संदर्भ दिया।
श्री सिंह ने युवाओं से आहवान किया कि वे आतंकवाद और सीमापार आतंकवाद की विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए बाबा जी के साहसपूर्ण कार्यों से प्रेरणा लेते हुए आगे आएं।
उन्होंने बताया कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान सिखों के खिलाफ हुए अत्याचार की जाँच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और इस दल ने 286 मामलों की पुनः समीक्षा के बाद 22 मामलों की फिर से जांच करने की सिफारिश कर दी है और हर किसी और सभी के लिए न्याय को सुनिश्चित किया जाएगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि सिख धर्म धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और मानववाद का एक व्यवहारिक उदाहरण है। इस मौके पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, संसद सदस्य प्रेम सिंह चंदूमाजरा और बलविंदर सिंह भंडर भी उपस्थित थे।
इससे पूर्व केंद्र सरकार ने बाबा बन्दा सिंह बहादुर की स्मृति में चंडी के सिक्के भी जारी किये |दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर का नाम भी बन्दा सिंह के नाम पर रख दिया गया है

छिंदवाडिया कमलनाथ की पंजाब में नियुक्ति पर भड़के सत्तारूढ़ एसऐडी और “आप”

[चंडीगढ़,पंजाब] छिंदवाडिया कमलनाथ की पंजाब में नियुक्ति पर भड़के सत्तारूढ़ एसऐडी और “आप”
सी एम बादल ने इसे सिखों का घोर अपमान बताया |
आम आदमी पार्टी[आप] और शिरोमणि अकाली दल[एसऐडी] ने कांग्रेस नेता कमलनाथ को पंजाब में पार्टी का प्रभारी महासचिव बनाये जाने पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने इसे ‘सिखों का घोर अपमान’ करार दिया।
वयोवृद्ध बादल ने कहा, ‘‘यह सिखों के प्रति संवेदनहीनता की अविश्वसनीय शर्मनाक हरकत है और नवंबर 1984 में कांग्रेस के गुंडों द्वारा हजारों बेगुनाह सिख बच्चों, पुरषों और महिलाओं के नरसंहार के दोषियों को लेकर राष्ट्रीय राय का मूखर्तापूर्ण और अशिष्ट अपमान है।
मैं विश्वास नहीं कर सकता कि कोई राजनीतिक दल सिखों की भावनाओं के प्रति इतना संवेदनहीन हो सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात से हैरान हूं कि कांग्रेस आलाकमान सिखों के जख्मों पर नमक छिड़कने की इस हद तक जा रहा है और वहीं उसी समय अपने पापों को लेकर प्रधानमंत्री के स्तर पर पछतावा दिखाने का नाटक कर रहा है।
क्या ये वास्तविक पछतावे के संकेत हैं या पुराने जख्मों को कुरेदा जा रहा है।’’
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए 1984 के दंगा पीड़ितों के वकील और आप नेता एच एस फुलका ने कहा कि कमलनाथ को पंजाब का कांग्रेस प्रभारी बनाकर पार्टी ने पीड़ितों के जख्मों पर नमक रगड़ने का काम किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘दो नवंबर, 1984 को एक राष्ट्रीय अखबार ने खबर प्रकाशित की थी कि रकाबगंज साहिब पर हमला करने वाली भीड़ की अगुवाई कमलनाथ कर रहे थे। तीन नवंबर को एक और राष्ट्रीय अखबार ने भी यही खबर छापी।’’ फुलका ने कहा कि कांग्रेस ने कमलनाथ की नियुक्ति के माध्यम से संकेत दिया है कि पार्टी को पीड़ितों की भावनाओं की कोई चिंता नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस केवल धनबल और बाहुबल वाले लोगों की फिक्र करती है।’

“बादलों” ने “उड़ता पंजाब” में तैरता”आप”का पैसा दिखा”आप”को भी कांग्रेस के बाजू में खड़ा किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया मुबारकां!ओऐ हमने सी बी एफ सी में भाजपा के एजेंट पहलाज निहलानी की सारी हवा निकाल के रख दी |कहता था फिल्म “उड़ता पंजाब” को रिलीज होने नहीं दूंगा |अब तो हाई कोर्ट ने भी उसे फटकार लगा दी है |हसाडे अनुराग कश्यप ने भी कच्ची गोलियां नहीं खेली |उसने बाबा “आलोक नाथ” का आशीर्वाद फिल्म में डाल कर सबकी बोलती बंद करके रख दी |ओऐ अब तो फिल्म के रिलीज होते ही सबको पंजाब में ड्रग माफिया की असलियत सबको पता चल जानी है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! आपजी के गायक सांसद भगवंत मान तो कहते फिर रहे हैं के पंजाब में ड्रग की लानत के लिए कांग्रेसी पीएम डॉ मनमोहन सिंह और कांग्रेस के ही पंजाब में कप्तान अमरिंदर सिंह जिम्मेदार है|ओ भापा जी पंजाब की कमान फिलवक्त जिसके हाथ में है वह कोई आपके केजरीवाल सरीखा नौसिखिया नहीं है |चेहरे पर दिखाई देने वाली लम्बी लड़ और उस लड़ का सफ़ेद रंग ही बता देता है के वो कोई मौका हाथ से नहीं जाने देंगे| वैसे अकालियों नेपंजाब को बदनाम करने वाली “उड़ता पंजाब” में तैरता “आप” का पैसा दिखा कर “आप “को भी आपकी प्रिय कांग्रेस के बाजू में खड़ा कर ही दिया है |