Ad

Tag: Parliament

नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति करे;राहुलगांधी

(नई दिल्ली)नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति करे;राहुलगांधी

Rahul Gandhiकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने शहीद पिता राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राजनीतिक तीर चलाए,कांग्रेस नेता ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री को नहीं बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पिछले गुरुवार को मोदी से मुलाकात की और नए भवन का उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया था

नागरिकों को संसद में याचिका दायर करने की प्रणाली चाहिए

(नयी दिल्ली) नागरिकों को संसद में याचिका दायर करने की प्रणाली चाहिए उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गयी है जिसमें केंद्र और अन्य को निर्देश देने की मांग की गयी है कि वे एक उचित प्रणाली बनाने के लिए कदम उठाएं जो नागरिकों को संसद में याचिका दायर करने और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विचार-विमर्श शुरू करने का अधिकार प्रदान करे। याचिका शुक्रवार को न्यायमूर्ति के एम जोसेफ और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ के समक्ष
सुनवाई के लिए आई।
पीठ ने याचिकाकर्ता करण गर्ग की ओर से पेश वकील से याचिका की एक प्रति केंद्र के वकील को देने को कहा और मामले को फरवरी के लिए स्थगित कर दिया।

पैरोडी:ओ मोदी जी! संसद में हवा कभी नरम पर अक्सर गरम गरम गरम

कभी लोक सभा पंगु तो कभी राज्यसभा भंग

पॉलिटिक्स की बातें तो पॉलिटिशियन्स ही जाने

ओ मोदी जी! संसद में हवा कभी नरम नरम पर अक्सर गरम गरम गरम

बड़े दावों संग गुजरात से आये थे मुल्क की  हवा बदलने

लेकिन वाह री किस्मत , किस्मत में लिखे थे तुम्हारे जुमले, लिखे थे तुम्हारे जुमले

अरे ओ मोदी जी ,पॉलिटिक्स की हवा  गरम ,बेहद गरम गरम गरम

राजनीति के गोरखधंधे में तरह तरह का  जलवा,तरह तरह का जलवा

अपराधियों को भी मिलता है महलों में हलवा,महलों में मिलता हलवा

अरे ओ मोदी जी!खिचड़ी को तरस वोटर,हाँ जी,वोटर  तरसे

ओ मोदी जी!  अरे ओ मोदी जी!दर्द दिया तो सुख भी देना थोड़ा थोड़ा ,सुख भी थोड़ा थोड़ा

मत भूलो ऊपर वाले ने दुख और सुख की बनाई जोड़ी,हाँ जी खूब बनाई जोड़ी

अरे ओ मोदी जी!जीवन में क्यूँ सब गरम गरम,गरम गरम ,अब तो दे दो नरम नरम

हाँ जी !नरम नरम

 

 

 

गडकरी जी !वाहन कमेले और स्क्रैप पालिसी राष्ट्र में लागू हो पाएगी?

झल्लीगल्लां
भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया! मुबारकां!!ओए हसाडे मुल्क में चमचमाती साफ सुथरी सड़कों पर नई नवेली गाड़ियां ही फर्राटा भरेंगी।हसाडे कर्मयोगी परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने पार्लियामेंट में एलानिया कह दिया है किपुरानेवाहनों का बोझ अब राष्ट्र सहन नही करेगा। उन्होंने पूरे देश मे स्क्रैप पालिसी की भी बात कह दी है।अब 15-20 ,साल पुराने वाहन स्वेच्छा से कटवाएँ जाएंगे।इससे नॉकरियाँ मिलेंगी+इकॉनमी तो दौड़ेगी साथ ही पर्यावरण भी सुधरेगा।
झल्ला चतुर सेठ जी! ठीक ही है।पूरे राष्ट्र में वाहन कमेले खुलने से शायद चोरी चकारी के वाहनों का गैरकानूनी कटान रुक जाए लेकिन झल्लेविचारानुसार एआप लोग किसानों के पुराने ट्रैक्टर ट्रालियों पर तो यू टर्न ले लेते हो ऐसे में पूरे राष्ट्र में इस पालिसी को लागू करने की बात क्यूँ करते हो

कोरोना को कुंद करने को सत्ता का बिल पास कराने+विपक्ष का बहिष्कार का मोह त्याग जरूरी

#दुखीनागरिक
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है?
ओए हसाडे मुल्क में आये दिन मंत्री से लेकर सन्तरी तक #कोरोना का ग्रास बनते जा रहे हैं ।ओए करोड़ी बनने जा रही इस महामारी का कोई तो इलाज होगा?
#झल्ला कोरोना को कुंद करने को सत्ता का बिल पास कराने+विपक्ष का बहिष्कार का मोह त्याग जरूरी
भापा जी! जिस दिन सत्ता पक्ष द्वारा केवल बिल पास कराने और विपक्ष को बहिष्कार से सुर्खियां बटौरने का मोह समाप्त हो जाएगा तभी कोरोना को भी कोई कोना नही मिलेगा

संसद में #प्रश्नकाल समाप्त किये जाने पर विपक्ष भड़का

संसद में #प्रश्नकाल समाप्त किये जाने पर विपक्ष भड़का
#संसद में #प्रश्नकाल समाप्त किये जाने पर विपक्ष भड़का
कल तक जो विपक्ष क्वेश्चनऑवर में हंगामा करके सदन भंग कराता आया है वोही विपक्ष आज क्वेश्चन ऑवर को इस विशेष सत्र के लिए समाप्त किये जाने पर एक जुट दिखा
कांग्रेस के अधिरजंन चौधरी और मनीष तिवारी के साथ ही असीदुद्दीन ओवैसी के स्वर भी समूहगान बने
रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने सरकार की तरफ से मोर्चा सम्भालते हुए कहा कि शून्यकाल में कोई भी अतारांकित प्रश्न पूछे जा सकते है उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए बताया कि क्वेश्चनऑवर समाप्त किये के विषय मे विपक्षी दलों की सहमति ले ली गई थी

NPAs of PSBs Declined to ₹ 7.27 Lakh Crore

(New Delhi)NPAs of PSBs Stood @ ₹ 7.27 Lakh Crore
The government on Monday said the Non Performing Assets (NPAs) of Public Sector Banks (PSBs) stood at Rs 7.27 lakh crore as on September 30, 2019.
Union Minister of State for Finance Anurag Thakur also said in Lok Sabha that scheduled commercial banks and select financial institutions have reported frauds to the tune of Rs 1,13,374 crore in the first half of the current financial year.
Thakur said during Question Hour that as a result of transparent recognition of stressed assets as NPAs, gross NPAs of PSBs, as per RBI data on global operations, rose from Rs 2,79,016 crore as on March 31, 2015, to Rs 6,84,732 crore as on March 31, 2017 and Rs 8,95,601 crore as on March 31, 2018.
As a result of Government’s strategy of recognition, resolution, recapitalisation and reforms, have since declined by Rs 1,68,305 crore to Rs 7,27,296 crore as on September 30, 2019
The minister said systematic and comprehensive checking, including of legacy stock of NPAs of PSBs,for frauds under the framework has been taken note of by the Reserve Bank of India (RBI) in its Financial Stability Report of December 2019, where it has observed that this has helped unearth frauds perpetrated over a number of years.
This is reflected in the increased amount involved in frauds of Rs. 1 lakh and above, reported by Scheduled Commercial Banks and select financial institutions, from Rs 23,934 crore in the financial year (FY) 2016-17 to Rs 41,167 crore in FY2017-18, Rs 71,543 crore in FY2018-19, and Rs 1,13,374 crore in the first half of the current financial year

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल बने सरकारी आश्वासन संबंधी समिति के प्रमुख

(नयी दिल्ली) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को निचले सदन के लिए आचार, महिला सशक्तीकरण और याचिका समिति सहित कई समितियां गठित कीं।
लोकसभा सचिवालय के अनुसार अध्यक्ष ने विनोद कुमार सोनकर को लोकसभा की आचार समिति, सुनील कुमार सिंह को विशेषाधिकार समिति और रवनीत सिंह को सदन की बैठकों से सदस्यों की अनुपस्थिति संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
हीना विजयकुमार गावित महिला सशक्तीकरण समिति की अध्यक्ष होंगी, जबकि राजेंद्र अग्रवाल सरकारी आश्वासन संबंधी समिति के प्रमुख होंगे।
श्याम सिंह यादव, वीरेंद्र कुमार और रघुराम कृष्णराजू कानुमुरू को क्रमश: सभा पटल पर रखे गए पत्रों संबंधी समिति, याचिका समिति और अधीनस्थ विधान संबंधी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

मुलायम सिंह यादव सपा +बसपा गठबंधन पर फट ही पड़े

[लखनऊ,यूपी]मुलायम सिंह यादव सपा +बसपा गठबंधन पर फट ही पड़े
समाजवादी पार्टी के संस्थापक वयोवृद्ध मुलायम सिंह यादव ने अपनी ही समाजवादी पार्टी [सपा]के इनके धुर्र विरोधी रहे बसपा से गठबंधन पर भारी असंतोष व्यक्त किया | मालूम होक वर्तमान में मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और इन्होने भाजपा के विरुद्ध सुश्री मायावती के बहुजन समाजवादी पार्टी [बसपा]से हाथ मिला लिया है |सपा और बसपा में छत्तीस का आंकड़ा रहा है|सपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने इसी गठबंधन पर रोष व्यक्त करते हुए कहा के लोक सभा के होने जा रहे चुनावों में आधी सीटें बसपा को देने के समझौते पर खुश नहीं है|गौरतलब हे के अभी हाल ही में मुलायम सिंह यादव ने संसद में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधान मंत्री बनने का आशीर्वाद दिया था
फाइल फोटो

रेणुका को”कास्टिंग काउच”तो खुर्शीद को कांग्रेस पर मुस्लिमो का खून सालने लगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चिंतक

औए झल्लेया ये हसाड़े सलमान खुर्शीद और रेणुका चौधरी को कौन सा कीड़ा काट गया ? देख तो खुर्शीद साहिब को कांग्रेस ही मुस्लिमों की कातिल नजर आ रही है तो रेणुका को अपनी तरक्की में भी कास्टिंग काउच दिखाई देने लग गया है|औए इनदोनो ने तो कांग्रेस के मिटटी पलीद कर दी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान !मत हो इतना हैरान+परेशां और हलकान| रेणुका को”कास्टिंग काउच”तो खुर्शीद को कांग्रेस पर मुस्लिमो का खून सालने लगा है ये कोई नए बात नहीं है |यकीन मान कांग्रेस के प्रिय दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर का स्थान लेने के लिए विकल्प तैयार होने लग गए हैं |और शुरू शुरूमे तो सभी बन्दूक की नाल अपनी तरफ ही करते हैं धीरे धीरे निशाना साधने में परिपक्व हो जाते है