Ad

Tag: ParliamentarianSatishGoutam

अलीगढ में विकास शुल्क वसूलने के बावजूद नागरिक सुविधाएं देने के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है

[अलीगढ] अलीगढ में विकास शुल्क वसूलने के बावजूद नागरिक सुविधाएं देने के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है
अलीगढ विकास प्राधिकरण द्वारा विकास शुल्क नियमित रूप से वसूले जाने के बावजूद भी नागरिक सुविधा देने के नाम पर पूर्णतय उदासीनता बरती जा रही है |यहाँ किसी तरह का भी नागरिक सुविधा विकास परिलक्षित नहीं है|यहाँ की आबादी बढ़ रही है सो निर्माण कार्यों में भी निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है मगर महिला प्रसाधन जैसी नागरिक सुविधाओं एक नाम पर केवल टरकाया जा रहा है|
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार
१]सन २०११ की जन गणना में महानगर की जनसंख्या ८७२,५७५ है जिनमे पुरुष ४६३,१२३ एवम महिला ४०९,१२३ है
२]शहर के नियोजित विकास के क्रम में बहुत सारे व्यावसायिक भवन+स्कुलो के बहुमंजिला भवन की अनुमति प्रदान की गई है किन्तु इनमे कही भी पुरुष एवम महिलाओं के लिए प्रसाधन (मल-मूत्रालय) की कोई व्यवस्था और ना ही इनमे कही वाहन पार्किंग की व्यवस्था ही करवाई गई
३]शहर में नए बनने वाले बहुमंजिला आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों की अनुमति के रूप में विकास प्राधिकरण लाखो रुपयों की रकम विकास शुल्क के नाम वसूल रही है किन्तु शहर में नागरिक सुविधा में किसी तरह का भी विकास परिलक्षित नहीं है
इन समस्यायों का उल्लेख करते हुए आर टी आई एक्टिविस्ट ग्रुप ट्रैप द्वारा निम्न मांगो को उठाया है इनके लिए विकास प्राधिकरण अधिकारियों+मेयर +मुख्य मन्त्री उत्तर प्रदेश + सतीश गौतम , सांसद , अलीगढ+जिलाधिकारी , अलीगढ आदि को भी पत्र लिखे गए हैं
अ]जनसख्या के अनुपात से महानगर में कम से कम ३०० सार्वजनिक पुरुष एवम महिलाओं के लिए प्रसाधन (मल-मूत्रालय) की कोई व्यवस्था की जानी अपेक्षित है
आ]सिटी बस स्टाप के लिए भी भी कम से कम २५/३० स्टाप बनाए जाने चाहिए जिससे यात्रिओ को सुविधा के साथ साथ शहर को भी जाम से कुछ राहत प्राप्त हो सके
इ]जनसंख्या के अनुपात से शहर में कम से कम ८० फेरी क्षेत्र (वेंडिंग जोन) जरूरी हैं इससे शहर में जगह जगह बेतरतीब तरीके से लगाने वाले धकेलो पर नियंत्रण हो सकेगा और शहर को जाम से कुछ रियायत मिल सकेगी
ई] इसी प्रकार कूड़ा एकत्रीकरण स्थल का भी निर्माण किया जाना जरूरी है जिससे नागरिको को सुविधा के साथ साथ निगम को भी लाभ होगा