Ad

Tag: Partition Horrors Remembrance Day 14th August

मोदी भापे ! विष की क्यारी बोय,सांझ ढले पछताए 

#मोदीभापे
सर्वोच्च सेवक का पद मिला,मन हर्षाए
चाहे पीड़ा हर लो,चाहे विष लो कमाये
विष की क्यारी बोय,सांझ ढले पछताए

मोदी भापे!फरियादी की फ़रियाद सुनने की आदत डाल लीजिये

#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृति

#दिलकेफफोले

#रिहैबिलिटेशन क्लेम

#मोदीभापे

फरियादी की फ़रियाद सुनने की आदत डाल लीजिये

हमारी फ़रियाद भीख नहीं ,हक के लिए ही फ़रियाद है

पीड़ितों की जिद भी लोहे की मानिंद  है

जितनी चौट होगी गूंज उतनी बुलंद होगी

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

#postpartitionHorrors #dilkeFafole #rehabilitation claim #Modibhape Make a habit of listening to the complaint of the complainant. Our plea is not begging, it is only for the right. The stubbornness of the victims is also like iron The higher the width, the louder the echo
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ਜਨਮ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਵਿਨਾਸ਼ਕਾਰੀ ਮੈਮੋਰੀ #dilkeFafole #ਮੁੜ-ਵਸੇਬੇ ਦਾ ਦਾਅਵਾ #ਮੋਦੀਭਾਪੇ ਸ਼ਿਕਾਇਤਕਰਤਾ ਦੀ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਸੁਣਨ ਦੀ ਆਦਤ ਪਾਓ। ਸਾਡੀ ਫਰਿਆਦ ਭੀਖ ਮੰਗਣ ਵਾਲੀ ਨਹੀਂ ਹੈ, ਸਿਰਫ ਹੱਕ ਲਈ ਹੈ। ਪੀੜਤਾਂ ਦੀ ਜ਼ਿੱਦ ਵੀ ਲੋਹੇ ਵਰਗੀ ਹੈ ਚੌੜਾਈ ਜਿੰਨੀ ਉੱਚੀ, ਉੱਚੀ ਗੂੰਜ
 

 

मोदीभापे !आजादी के हर दौर के सियासी दरबारों से निराश ही लौटा हूँ

#विभाजनपश्चातविभीषिकासमृति
#दिलकेफफोले
#रिहैबिलिटेशन क्लेम
#मोदीभापे !
आजादी के हर दौर के सियासी दरबारों से निराश ही लौटा हूँ
हुकुमरानों को समझ नहीं आती, कभी उन्हें फुरसत नहीं होती

मोदीभापे!विभाजनविभिषिका पीड़ितों का रत्ती भी हक नही ?

#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृतियाँ
#दिलकेफफोले
#रिहैबिलिटेशन/#कम्पनसेशन क्लेम
#मोदीभापे !
हिन्दू हैं,चैन से सुनहरे ख्वाबों में जीते थे
विभाजन के पश्चात तो नींदे भी छिन गई
जो कुछ पल्ले था सब कुछ लूट लिया
अब कहते हैं,तुम्हारे लिए तो रत्ती भी नही

 

मोदीभापे !गंगधार और गंगाधर में विचरण विहंगम दिखता है

#दिलकेफफोले

#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृतियाँ

#मोदीभापे

तुम्हारा भगवा स्वरूप बहुत बेहद अच्छा लगता है

गंगधार और गंगाधर में विचरण विहंगम दिखता है

विभाजन दिवस घोषित करने से ही पेट नही भरता

विभाजन पीड़ितों को न्याय दोगे तो ज्यादा अच्छे लगोगे

#रिहैबिलिटेशन क्लेम /#कम्पेनसेशन क्लेम की लूट

मोदीभापे !सिस्टम से ठुकराए हम #विभाजनविभिषिकापीड़ित भी है

#दिलकेफफोले

#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृतियां

#मोदीभापे !

सिस्टम से ठुकराए हम #विभाजनविभिषिकापीड़ित भी है

धर्म बचाने को लुटे, विस्थापित हुए,ऐसे बेगुनाह हम भी हैं

#रिहैबिलिटेशनक्लेम की लूट

 

मोदीभापे !संसद,हाइवेज,टोल नाके,रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन जरूरी तो नही

#दिलकेफफोले

#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृतियाँ

#मोदीभापे !

सोशल मीडिया पर भी पीड़ित अपलोड कर रहे है नाइंसाफी का गम

संसद,हाइवेज,टोल नाके,रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन जरूरी तो नही

www.jamosnews.com

 

मोदीभापे !लूटने वाले तुम्हारे राज में भी फल फूल रहे हैं

#दिलकेफफोले

#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृतियाँ

#मोदीभापे !

लुटेरों की हुकूमत में तो पीड़ित हमेशा ही रोते हैं

हमारे आंसूओं के गिरने पर कोई भूकम्प नही आता

हमारी सिसकियों से कोई पत्थर दिल नही पिघलता

इंसाफ के लिए पीढियां भटक रही हैं हर कदम

लूटने वाले तुम्हारे राज में भी फल फूल रहे हैं

#रिहैबिलिटेशन /#कम्पेनसेशन क्लेम की लूट

 

 

मोदीभापे! विभाजनविभीषिका दिवस बाद हक़ मिलना बाकी है

#दिलकेफफोले
#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृतियाँ
#मोदीभापे
पीड़ित दिल को काबू में करना मुश्किल हुआ जाता है,
विभाजनविभीषिका दिवस बाद हक़ मिलना बाकी है
#रिहैबिलिटेशन /#कंपनसेशन क्लेम
www.jamosnews.com

मोदीभापे !तुम्हारी इंजीनियरिंग कमाल,नीवें ही बदलने पर तुले हो

#दिलकेफफोले

#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृतियां

#मोदीभापे!

शोहरत पाने को नई इमारतें बनाना कोई नई बात नही

तुम्हारी इंजीनियरिंग कमाल,नीवें ही बदलने पर तुले हो

नवनिर्माण कोई मुश्किल हुनर नही होगा

मगर पीढ़ियां गुजर जाती है नीवं बनाने में

मोदीभापे ! #विभाजनविभीषिका से त्रस्त विस्थापित 1947 से अपने हक के #रिहैबिलिटेशन क्लेम के लिए #पीएमओ से लेकर #पटवारी तक गुहार लगा रहे हैं मगर आपके सात साल की हुकूमत में भी कोई सुनवाई नही हो रही।अब आपने बंग्लादेश से हस्तिनापुर आये 63 परिवारों को कानपुर में बसाने का निर्णय लिया यह स्वागत योग्य है मगर मेरठ के गड्ढा मार्केट के 64 दुकानदारों को उजाड़ कर उन्हें हाईकोर्ट जाने को मजबूर कर दिया ।