Ad

Tag: Partition Horrors Remembrance Day 14th August

मोदीभापे ! पीड़ितों तक पहुंचने को ये सियासी खौफ क्यूँ कर हुआ

#दिलकेफफोले

#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृतियां

#मोदीभापे !

वोट बैंक तो सिंहासन हासिल करने को जरूरी होता है

वोटरों के दिलों को जीतने को इंसाफ देना ही लाज़िम है

तुम तो खुद बहता दरिया हो ,तुम्हे चट्टानों का डर कैसा

पीड़ितों तक पहुंचने को ये सियासी खौफ क्यूँ कर हुआ

#रिहैबिलिटेशन क्लेम की लूट

मोदीभापे !ये सियासी मजबूरी है या विभाजन पीड़ित दिल से ही मंजूर नही

#दिलकेफफोले

#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृतियां

#मोदीभापे !

हुक्मरानों ने सुनी फरियाद,समझी फिर रद्दी में बेच दी

तुमने हमारी सुनी,फिर समझ कर अपनी भी कह दी

हाय री किस्मत ,पतनाला वही का वही गिर रहा है

ये सियासी मजबूरी है या दिल से ही मंजूर नही हम

www.jamosnews.com

#रिहैबिलिटेशन/#कम्पेनसेशन क्लेम की लूट

 

 

 

मोदीभापे ! दलों ने लूट कर बांट लिया विभाजन पीड़ित का रिहैबिलिटेशन क्लेम

#दिलकेफफोले

#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृति

#मोदीभापे !

दलों ने लूट कर बांट लिया रिहैबिलिटेशन क्लेम जो विभाजन विभीषिका के पीड़ित का था

तभी 75 सालों से ना समाजिक अपील ,ना ही सरकारी दलील,सियासी वकील तक नही,

www.jamosnews.com

#रिहैबिलिटेशनक्लेम की लूट

मोदीभापे !विभाजन विभीषिका पीड़ित किस्मत के भी मारे हैँ

#मोदीभापे!

#दिलकेफफोले

#विभाजनपश्चातविभीषिका

विभाजन विभीषिका पीड़ित किस्मत के भी मारे हैँ

आसमान से गिराए  तो अभी तक खजूर पे अटके हैं

Youtube Link

www.jamosnews.com

 

मोदीभापे! रिश्तों को अपने पन का अहसास जरूरी,वरना डीएनए तक बदल जाता है

#दिलकेफफोले

#विभाजनपश्चातविभीषिका

#मोदीभापे

हमारे रिश्ते सबसे पुराने हैं,सो इन्हें तिजौरी से बाहर निकाल दिखलाते रहिए

रिश्तों को अपने पन का अहसास जरूरी,वरना डीएनए तक बदल जाता है

#रिहैबिलिटेशनक्लेम/#कम्पेनसेशन क्लेम की लूट

 

मोदीभापे !पीएमओ की घृणित औपचारिकता में 7 दशकों के पीड़ित तरस रहे हैं

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

दिल के फफोले

मोदीभापे !

सात बरस पहले सुना था इक मसीहा आया मुल्क का पीएम बन कर

पीएमओ की घृणित औपचारिकता में 7 दशकों के पीड़ित तरस रहे हैं

www..jamosnews.com

Rehabilitation Claim of Partition Horrors Victims

मोदीभापे !मुल्क में तंत्र के लिए ही अब लोक जिंदा है

विभाजन पश्चात विभीषिका की स्मृतियां

दिल के फफोले

मोदीभापे !

लोकतंत्र के जुमले से अब ‘लोक’ हटा लो,

मुल्क में तंत्र के लिए ही अब लोक जिंदा है

रिहैबिलिटेशन क्लेम

मोदीभापे !पीड़ित को इंसाफ देना भी क्यों गुनाह हो गया

मोदीभापे !

दिल के फफोले

विभाजन विभीषिका स्मृति

पीड़ित को इंसाफ देना भी क्यों गुनाह हो गया

या सभी को अपनी ही तिजोरी भरने की फिक्र है

 

मोदीभापे !तुम्हारी दूरंदेश नजर मजारों से पहले रुकती नहीं

मोदीभापे !

दिल के फफोले

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

रूहों की सिसकियां किसी करवट सोने नही देती

तुम्हारी दूरंदेश नजर मजारों  से पहले रुकती नहीं

ख्वाब भी आंसू बहा कर थक गए,मजबूर कलम

अब फरियाद लिखने को कतराए खून मांगती है

तुम्हारी दूरंदेश नजर मजारों  से पहले रुकती नहीं

मोदीभापे !जहर नही लगता बंगलादेशी हिंदुओं के लिए तुम्हारा यूं खज़ाना खोलना

मोदीभापे!

दिल के फफोले

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

जहर नही लगता बंगलादेशी हिंदुओं के लिए तुम्हारा यूं खज़ाना खोलना

उत्तरप्रदेश  में तत्कालिक सियासत की  तुम्हारी यह मजबूरी हो सकती है

75 साल से इंतज़ार में बैठे विभाजन विभीषिका हिन्दू पीड़ित भी हैं

लहज़े में कुछ मिठास के हकदार तो वोह लुटे पिटे हिन्दू पुरुषार्थी भी हैं

नोट ;

1970 में बंग्लादेश से हिन्दू  आये थे उन्हें अब उत्तरप्रदेश सरकार ने जमीन+घर देने का एलान किया