Ad

Tag: Partition1947

१९४७ में हुई भूमि की बंदरबांट की परतें उधड़ने लगी

[मेरठ,यूपी]आर टी आई एक्टिविस्ट खुराना ने तबियत से पत्थर उछाले जो अब आसमान की तरफ परवाज कर रहे हैं उम्मीद है के सुराख जरूर होंगे |भारत पाकिस्तान विभाजन काल में पाकिस्तान जाने वाले मुस्लिम और इंग्लैंड जाने वाले ईसाईयों द्वारा छोड़ी गई संपत्ति और फिर उसके पश्चात् भारत में शरणार्थी बन कर आये अभागे हिन्दुओं के नाम पर बांटी गई संपत्ति में जो बन्दर बाँट हुई उसकी परत दर परत अब उधडने लगी है |
मेरठ शोहराब गेट निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट लोकेश खुराना स्वयं अपने पूर्वजों की पाकिस्तान में छोड़ी गई संपत्ति के मुआवजे के लिए लड़ रहे हैं| उन्होंने ८ दिसंबर को
मुंबई के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक केसर ऐ हिन्द भवन के जनसूचना अधिकारी से निम्न सवाल किये
जिनमे
[१]कैंसर ऐ हिन्द
[२]सर्कार बनाम दौलत मदार
[३]जेरे अहतमाम
[४]जेरे इंतजाम
[५]गढ़ कप्तानी आदि टाइटलों के
अंतर्गत छोड़ी गई संपत्ति के स्वामित्वीय का ब्यौरा माँगा गया |बताया जा रहा है के अंग्रेजों द्वारा इंडियन चर्च ऑफ़ ट्रस्टीज के कब्ज़ा बताया गया है |ये टाइटल आज भी कागजों में व्यवस्था का मजाक उड़ा रहे हैं |
इस आकस्मिक आर टी आई से बोखलाए पब्लिक इनफार्मेशन अफसर पी के नंदनवार द्वारा आनन् फानन में आर टी आई को २१० दिसंबर को मेरठ के जिलाधिकारी की तरफ धकेल दिया गया है |
इससे हतोत्साहित हुए बगैर श्री खुराना ने २२ दिसंबर को एक और पत्र दाग दिया
जिसमे विभाजन के दौरान छोड़ी गई हिन्दू एवं मुस्लिम संपत्ति का ब्योरा माँगा गया इसमें हिन्दुओं को एलॉट की गई भूमि का ब्यौरा भी शामिल है |
इसके अलावा शत्रु अभिरक्षक कार्यालय की स्थापना एवं उनके द्वारा चिन्हित भूमि का ब्यौरा भी माँगा गया है |
गौरतलब हे के पूरे भारत में इस प्रकार की जमीनों की बन्दर बाँट हुई हैं |पंजाब और हरियाणा में सैंकड़ों केस अदालतों में पेंडिंग हैं सरकार के कार्यालयों में भी फाईले दबी हुई है |आश्चर्यजनक रूप में मेरठ में एक ऐसे ही भूमि पर बिना मुआवजा दिए टेलीफोन एक्सचेंज तक बना लिया गया है
इस सबके बावजूद श्री खुराना की आर टी आई से काम से काम कागज़ हिलने हिलने शुरू हो गए| उम्मीद भी बनने लगी है

मानवता के माथे लगे देश विभाजन के कलंक को संजोने के लिए दिल्ली में बनेगा म्यूजियम

[नई दिल्ली] मानवता के माथे लगे देश विभाजन के काले कलंक को संजो रखने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक म्यूजियम बनाया जाएगा|इस म्यूजियम में विश्व की सबसे बढ़ी त्रासदी “पार्टीशन” से संबंधित दस्तावेज+फ़ोटोस+वक्तव्य +अनुभव सहेजे जायेंगे |वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैय्यर के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का फिल्म मेकर महेश भट्ट ने बीती शाम उद्घाटन किया