Ad

Tag: Parvej Showed Proud On Defeated War In Kargil

कारगिल युद्ध के षड्यंत्रकारी ,पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह ,परवेज मुशर्रफ पर देश द्रोह का अभियोग लगा

पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह और कारगिल युद्ध के रचियेता [जनरल]परवेज मुशर्रफ पर देश द्रोह का अभियोग लगा |
पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह और कारगिल युद्ध के रचियेता [जनरल]परवेज मुशर्रफ पर मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत ने आज देशद्रोह का अभियोग लगाया । आपराधिक अभियोग का सामना करना करने वाले वह पहले सैन्य शासक होंगे |
पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पर देशद्रोह के आरोप तय कर दिए हैं|.
पूर्व सेना प्रमुख के ख़िलाफ़ देशद्रोह के मामले में पाकिस्तान कि अदालत में मुक़दमा चल रहा है|.
मुशर्रफ़ पर 2007 में ग़ैर क़ानूनी रूप से संविधान को निलंबित करने और आपातकाल लगाने का आरोप है|
मुशर्रफ़ इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हैं|अब दोष सिद्ध होने पर उन्हें मौत की सज़ा भी हो सकती है.
2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहने के पश्चात 2008 में स्वनिर्वासन में चले गए थे और पञ्च साल पश्चात वतन लौटे
बनाई गई उनकी पार्टी आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य क़रार दे दिया गया|
सोमवार को जनरल मुशर्रफ़ के वकील फरोग़ नसीम ने अदालत में ,मां की बीमारी की वजह से, देश से बाहर जाने की अनुमति की अपील दाखिल की
मुशर्रफ़ ने देशद्रोह के शब्द के इस्तेमाल को ग़लत बताया
जस्टिस ताहिरा सफदर ने आरोप पत्र पढ़ कर सुनाया

परवेज मुशर्रफ ने हारे हुए कारगिल युद्ध पर गर्व करके चुनावी रणनीति का ऐलान किया

परवेज मुशर्रफ ने हारे हुए कारगिल युद्ध पर गर्व करके चुनावी रणनीति का ऐलान किया

परवेज मुशर्रफ ने हारे हुए कारगिल युद्ध पर गर्व करके चुनावी रणनीति का ऐलान किया

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की पाकिस्तान में वापिसी को विश्व मीडिया हाथों हाथ ले रहा है| भारतीय मीडिया भी इसका अपवाद नहीं है|इसका फायदा उठा कर जनरल परवेज भारत के खिलाफ जहर घोल कर वहां की अवाम के एक विशेष वर्ग की सहानुभूति हासिल करने में लगे हैं तो अमेरिकाके साथ संबंधों की वकालत करके पावर फुल बैकिंग भी हासिल करने में लगे हुए हैं|ऐसा नहीं की यह उन्होंने अभी शुरू किया है वरन पाकिस्तान में आने से पहले ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी |उनके एक पूर्व सिपह सालार ने अपनी एक किताब के जरिये इसकी भूमिका बनानी शुरू कर दी थी|
दरअसल पाकिस्तान के एक[पूर्व] जनरल ने यह कह कर सबको चौंका दिया था कि जनरल परवेज मुशर्रफ बावर्दी भारतीय सीमा में घुसे और एक रात भी बिता कर लौट गए| इस चौंकाने वाली खबर का स्वयम जनरल परवेज ने खंडन नहीं किया था बल्कि इसे बार्डर पर एक स्वाभाविक घटना बताया था|भारतीय [पूर्व ]जनरल वी के सिंह ने अपने समक्ष के दुस्साह की सराहना भी की थी |अब फिर से जनरल परवेज ने भारत के विरुद्ध कारगिल युद्ध पर गर्व प्रकट किया है| एक प्रेस कांफ्रेंस में जनरल परवेज ने कहा है कि करगिल अभियान पाकिस्तानी फौज का सबसे सफल ऑपरेशन है | करगिल में पाकिस्तान ने भारत को गर्दन से पकड़ लिया था।इसीलिए करगिल में भारत के ख़िलाफ़ लड़ाई पर पाकिस्तान को गर्व होना चाहिए।
पाकिस्तान में 11 मई को आम चुनाव होने हैं।औरजनरल इन चुनावों में कराची से भाग लेने की अपनी महत्वकांक्षा जाहिर कर चुके हैं|फौज की वर्दी छोड़ चुके जनरल को कारगिल का यह बयान वहां की फौज को गौरवान्वित करेगा और उसका झुकाव एक बार फिर से अपने पूर्व जनरल कि तरफ हो सकता है|
9/11 हमलों के बाद चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका का साथ देने पर अपनी सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि उस समय अमेरिका का साथ देना देश के हित
में था।इस अवसर पर उन्होंने न्यायालय की सहानुभूति हासिल करने के लिए कहा कि उनके कार्यकाल में किसी भी न्यायाधीश को सजा नहीं दी गई|
कारगिल युद्ध में करारी हार के बावजूद उस युद्ध पर गर्व करना सोची समझी रणनीति का एलान ही है|भारतीय कूटनीति आज कल अमेरिका के दबाब में काम करती है सो कोई शक नही कि जनरल परवेज के इस दुस्साहस को नज़र अंदाज किया जाए अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान के बाद भारत में चुनाव होने हैं |पाकिस्तान में चुनावो का फायदा अगर जनरल को मिलता है तो उसका नुक्सान भारत में सत्ता रुड दल को हो सकता है|