Ad

Tag: Patanjli

बाबा रामदेव ने अपने विरोधी रहे लालू का फेशियल किया और चॉकलेट भी खिलाई

[नई दिल्ली]योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने विरोधी रहे लालू का फेशियल किया और चॉकलेट भी खिलाई |लालू अपने मुख्य मंत्रित्वकाल में बेशक बिहार की सडकों को सिनेतारिका सांसद हेमा मालिनी के गालों की तरह नहीं बना पाए परन्तु आज अपने स्वयं के चेहरे को हेमा जैसा बनाने के लिए पतंजलि उत्पाद के “पाश” में बंधे दिखाई दिए|लालू और बाबा की इस मुलाकात के पीछे राजनितिक समीकरण तो भविष्य के गर्भ में हैं लेकिन फिलहाल लालू प्रसाद यादव को पतंजलि का ब्रांड एम्बेसडर कहा जाने लगा है और बाबा के अनुसार वे लालू के दिल्ली स्थित निवास पर २१ जून के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए निमंत्रण देने आये थे|लालू ने भी मीडिया के समक्ष बाबा की शान में कसीदे पढ़े
कहते हैं के राजनीती और व्यवसाय में कोई स्थाई दुश्मन नहीं होता सम्भवत इसी के फलस्वरूप आज बाबा रामदेव अपनी पतंजलि के उत्पादों की खेपलेकर लालू प्रसाद यादव के निवास पर पहुंचे और मीडिया के समक्ष लालू के चेहरे को गोल्ड क्रीम से चमकाया और पतंजलि की चॉकलेट भी खिलाई|जबकि पूर्व में बाबा रामदेव लालू को कृष्ण के बजाय कंस के वंशज बता चुके हैं

भाजपा ने राजनीतिक सहयोग का कर्ज उतारते हुए बाबा रामदेव को हरियाणा का ब्रांड एम्बेसडर बनाया

भाजपा ने योग गुरु बाबा राम देव के राजनीतिक सहयोग का अहसान उतारना शुरू किया |
हरियाणा में भाजपा की एब्सॉल्यूट मेजोरिटी वाली सरकार ने बाबा राम देव को हरियाण का ब्रांड एम्बेसडर बना कर यह एहसान उतारा|स्कूलों में योग को अनिवार्य बनाने के साथ साथ प्रदेश में हर्बल फारेस्ट को विकसित करने के लिए जमीन भी देने की खबरे आ आरही हैं |
लोक सभा के चुनावों के बाद भाजपा से कुछ नाराज चल रहे बाबा रामदेव को महत्व देने के लिए१५ जनवरी को हरियाणा के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री अजिल विज मिलने पतंजलि योग पीठ +कनखल दिव्य योग मंदिर पहुंचे | स्प्रिचुअल और हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा देने का दवा करने वाली भाजपा की सरकार के मंत्री श्री विज ने प्रदेश में योग और आयुर्वेद के छेत्र में बाबा रामदेव के सहयोग की अपील की प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र के श्री कृष्ण आयुर्वेदिक कालेज को विश्व विद्यालय बनाया जा सकता है यहाँ पहले ही गीता दाता श्री कृष्ण की भव्य मूर्ती स्थापना की घोषणा की जा चुकी है | इसके आलावा प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ के पंचकुला में नैचुरोपैथी हब बनाने के भी बात चल रही है|उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव पर कांग्रेस की केंद्र और उत्तराखंड की सरकारों द्वारा अनेकों आघात किये गए थे तब बाबा की नजदीकियां भजपा से बढ़ी और उन्होंने खुल कर चुनावों में भाजपा को समर्थन दिया और कांग्रेस का विरोध किया था |
फाइल फोटो

पतंजलि के ढेरों मुकद्दमों को निबटाने के लिए नरेंद्र मोदी का पी एम् बनने का जल्दीयोग लाभकारी ही होगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

पतंजलि योग पीठ का कट्टर अनुयाई

ओये झल्लेया ये भाजपाई नरेंद्र मोदी ने तो धरती पर पावँ डालने ही बंद कर दिए पी एम् बनने की जल्दी में हवा में पंख फड़फड़ाने शुरू कर दिए हैं डॉ हरि ॐ पवार जैसे हसाडे समर्थकों को टिकट देने से कन्नी काटने लग गया है ओये हसाडे बाबा योग गुरु स्वामी राम देव जी महाराज ने भी फ़रमा दिया है कि हमने ओनली मुद्दो पर ही समर्थन योग ही लगाया है

झल्ला

अरे बाबा जी क्रोध नाश योग है सो इसका मोह त्याग कर झल्ले की गल सुनो| आप जी के मुद्दे जग जाहिर हैं आप जी के पतंजलि योग पीठ के ढेरों मुकद्दमों के मुद्दों को निबटाने के लिए नरेंद्र मोदी का जल्दीयोग तो आप सबके लिए ही गुणकारी होगा

मोदी के टैक्स सरलीकरण दाँव से राजनीतिक चर्चा सम्प्रदायिकता से हट कर विकास की नीतियों की तरफ मुडी

भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] एक बार फिर कांग्रेस द्वारा फैलाये गए साम्प्रदायिक व्यूह से बाहर निकल कर भारतीय अर्थअव्यवस्था को उछालने में सफल होती दिख रही है इस समय भाजपा के खेवनहार के रूप में योग गुरु बाबा राम देव ने दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में नरेंद्र मोदी को अपना मंच उपलब्ध कराया जहां से बाब राम देव और भाजपा दोनों ने एक स्वर में मौजूदा अर्थ व्यवस्था और विकास की धारा की आलोचना की और उनमे बदलाव को जरूरी बतलाया| यह प्रयास राजनितिक रूप से कहाँ तक सफल होगा यह तो २०१४ के चुनावों में नतीजों में नजर आयेंगे लेकिन वर्त्तमान में तो प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी को दुर्भागयपूर्ण पी एम् बताया था उसका जवाब भाजपा ने दे दिया है|

Yog Guru Baba Ram dev

Yog Guru Baba Ram dev

बीते दिनों डॉ मन मोहन सिंह ने प्रधान मंत्री के रूप में सम्भवत अंतिम प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जिसमे अनेको सामान्य प्रश्नो का उत्तर भी दियाअपनी असफलताएं स्वीकार की लेकिन उनके लिए ठीकरा दूसरों के सर पर फोड़ दिया |महंगाई+बेरोजगारी+मुद्रा अवमूल्यन+भ्रष्टाचारआदि फ्रन्टों पर असफलता के लिए अपने पार्टी +मंत्रियों +के साथ ही नौकर शाही पर ही दोष मढते नजर आये|इस प्रश्नोत्तर को अपनी पार्टी की पुरानी लाईन की तरफ मोड़ने का एक प्रश्न ने अवसर प्रदान कर दिया एक पत्रकार के प्रश्नउत्तर में उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि अगर भाजपा के नरेंदर मोदी प्रधान मंत्री बनते हैं तो यह देश के लिए दुर्भाग्य पूर्ण Disastrous होगा इससे “कमल “के समर्थकों में बौखलाहट स्वाभाविक थी और आनन् फानन मेंकांग्रेस से खार खाये बैठे बाबाराम देव ने एक नया राजनितिक शोशा छेड़ दिया बाबा ने पत्रकारों के समक्ष यह एलान कर दिया कि अगर नरेंदर मोदी अपने मुद्दों को स्पष्ठ करते हैं और देश में आय कर को समाप्त करके एक ही बैंक ट्रांजेक्शन टैक्स लगाने की घोषणा करते हैं तो बाबा राम देव की संस्था मोदी को चुनावों में समर्थन करेगी इस नए प्रयोग के समर्थन में उन्होंने विकल्प भी सुझाये|अगले दिन ही बाबा राम देव के मंच से नरेंद्र मोदी ने बाबा का आशीर्वाद लिया और कांग्रेस पर गरजे और बरसे भी |नरेंद मोदी ने कांग्रेस नीत यूं पी ऐ सरकार की नीतियों की जम कर आलोचना की और अपनी सोच को उजागर किया | यधपि मोदी ने सीधे सीधे बाबा राम देव के सुझाव को स्वीकार करते हुए इनकम टैक्स को समाप्त करने का आश्वासन तो नहीं दिया लेकिन बाब राम देव और उनकी संस्था की आशाओं के अनुरूप खरा उतरने का संकेत जरुर दे दिया|जिसके बाद मीडिया में डॉ मन मोहन सिंह की टिपण्णी के बजाय टैक्स समाप्ति की चर्चा शुरू हो गई
अब इस का लाभ भाजपा को मिलेगा या नहीं ये तो चुनावों में सामने आयेगा लेकिन यह तो स्प्ष्ट हो गया कि चर्चा एक बार फिर सम्प्रादायिकता से हट कर विकास और नीतियों की तरफ मुड़ गई है |