Ad

Tag: Patiala Jail

सिद्धू नेपटियाला जेल से रिहा होते ही केंद्र और पंजाब सरकार पर बाउंसर फेंके

(पटियाला)सिद्धू नेपटियाला जेल से रिहा होते ही केंद्र और पंजाब सरकार पर बाउंसर फेंके

#नवजोत_सिंह_सिद्धू पटियाला जेल से 317 दिन की कैद के बाद आज
रिहा हो गए बाहर निकलते ही घंटों इंतजार कर रहे मीडिया और कांग्रेसियों को मन मांगी मुराद दे दी, काले कपड़े और नीली जैकेट और पगड़ी में चश्मा लगाये,अपने विशेष स्टाइल में सिद्धू ने बीजेपी और पंजाब में सत्तारूड आप पार्टी पर कई बाउंसर फेंके ,राहुल गांधी को देश का भविष्य बता कर अपनी नई पारी के संकेत दे दिए, जब सिद्धू मीडिया को संबोधित कर रहे तब उनके तेवर देख का पीछे खड़ी पुलिस फोर्स में खलबली मच गई ,फोन भी खड़कने लग गए ,
और उन्हें जाने के संकेत दिए जाने लगे,
अब देखना है कि सिदधू को कांग्रेस की फर्स्ट इलेवन टीम में रखा जाएगा या नहीं ,मलूम हो की सड़क मुझे एक साल की सजा के दौरन उन्हें कोई अवकाश पैरोल नहीं लिया जिसके फलस्वरूप 48 दिन पूर्व रिहाई मिल गई, लेकिन उनको पौने बारह के बजाए आज शाम 6 बजे ही गए के बाहर भेजा गया ,उनके चाहने वालों का हुजूम और मीडिया टीका रहा
File phot