Ad

Tag: PawanBansal

पंजाब में सर्दी कम नहीं हो रही मगर कांग्रेसियों ने चंडीगढ़ में राजनितिक तापमान बढ़ा दिया

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब में सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही लेकिन राजनीती का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है|इसका प्रमाण चंडीगढ़ में देखा जा सकता है| १७ वीं लोक सभा के लिए इस धनाढ्य यूनियन टेरिटरी से अपना भाग्य आजमाने के लिए कांग्रेस के दिग्गज ताल थोक रहे हैं | अभी तक कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल+कांग्रेस के ही पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी के अलावा आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेस में अभी अभी आये डॉ नवजोत कौर सिद्धू ने भी कांग्रेस से दावे दारी पेश कर दी है|इस सीट पर फिलहाल भाजपा की किरण खेर काबिज हैं|कांग्रेस के लिए इन तीनों में से उपयुक्त चयन टेडी खीर ही रहेगी |पवन बंसल बूढ़े हो चुके हैं और इनपर भ्र्ष्टाचार के आरोप भी लगे हैं | चंडीगढ़ विशेष में इनका कोई विशेष योगदान भी स्मरणीय नहीं हैं | इसीलिए नवजोत कौर सिद्धू को प्राथमिकता देने के लिए बंसल को काटने में न्रेतत्व कोई देर नहीं लगाएगा लेकिन मनीष तिवारी ने अपनी दावेदारी छोड़ कर इस दौड़ को रोचक बना दिया है|| अब देखना है के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी पार्टी के समर्पित +अनुभवी को प्राथमिकता देते हैं या फिर अभी अभी पार्टी में आये और इनकी प्रशंसा में जुटे सिद्धू परिवार को टिकट नवाजते हैं |
जीवन के सात दशक पूर्ण कर चुके पवन बंसल दसवीं+ तेरहवीं +चौदहवीं और पन्द्रवीं लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं | सोलहवीं लोक सभा के लिए चंडीगढ़ में किरण खेर के हाथों हार माँ मुंह देख चुके हैं|डॉ मन मोहन सिंह के मंत्रीपरिषद में ७ माह के लिए रेलवे मंत्रालय संभाल चुके हैं| इसी काल में बंसल और इनके भतीजे पर करप्शन के आरोप लगे लेकिन कांग्रेस राज में उन्हने साबित नहीं किया जा सका|
५३ वर्षीय मनीष तिवारी ने भी अपनी पार्टी का यहां से टिकट माँगा है| तिवारी के परिवार में राजनीतिज्ञों का पुराना इतिहास है | साम्प्रदाइक सौहार्द की भी मिसाल है| दादके ब्राह्मण+नानके सिख+ पत्नी मुस्लिम हैं|
दादके नानके राजनीती में रहे हैं|इनके परिवार ने आतंकवाद के दंश झेले हैं| १९८४ में चंडीगढ़ में डॉ वी ऍन तिवारी[पिता] को आतंकवादियों ने गोली मार कार शहीद किया था |माता चंडीगढ़ में डेंटिस्ट हैं और पत्नी मुस्लिम समाज से हैं| केंद्र में महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल चुके हैं लेकिन अन्ना हजारे की आलोचना करके आलोचकों के निशाने पर रहे हैं |इन्होने लुधियाना से अकाली लीडर ग़ालिब को लगभग एक लाख वोटों के अंतर् से हराया था |
डॉ नवजोत कौर सिद्धू क्रिकेटर से कॉमेडियन और फिर पॉलिटिशियन बने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी हैं और अमृतसर से भाजपा के टिकट पर विधायक बन चुकी हैं|इन्होने स्वास्थ्य विभाग में सेवायें देते हुए चिकित्स्कों के स्टिंग ऑपरेशन किये थे|पंजाब में भाजपा और सहयोगी अकाली दल से हमेशा ३६ का आंकड़ा रहा है|वर्तमान में सिद्धू का कांग्रेस के प्रथम परिवार से नजदीकियां बढ़ी हैं|

सुरेशप्रभु ने किराया+नई रेल बढ़ाये बगैर८.५लाख करोड़ का रेलवे बजट दिया:एस यूजुअल ट्रेज़री खुश,विपक्ष निराश हुआ

[नई दिल्ली]भारतीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बिना किराया बढ़ाये साढ़े आठ लाख करोड़ रुपये का रेल बजट प्रस्तुत किया |हमेशा की तरह सरकार ने इसकी तारीफ़ में पुल बांधे और तत्कालीन वाहवाही के मोह से बच करके पाँच साल की योजना वाला बजट बताया ।जबकि विपक्ष ने निराशा प्रगट की है |
पीएम नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान के गरीब-से-गरीब मानव से जुड़ा हुआ अर्थतंत्र को गति के साथ सर्वांगीण विकास वाला बजट बताया
उन्होंने दावा किया के इस बजट से नौजवानों को रोजगार मिलेगा कांग्रेस ने बजट को निराशा जनक बताया पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल ने चंडीगढ़ में मीडिया के समक्ष किराया नहीं बढ़ाने के सरकार के दावे पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा के ईंधन की कीमतों में कमी के फलस्वरूप किराया कम किया जाना चाहिए था उन्होंने पी पी पी मॉडल के आधार पर विकास को अपनी सरकार की ही नीति बताया|
सपा प्रमुख ने पुरानी योजनाओं को पूरा करने के संकल्प की प्रशंसा की लेकिन बसप प्रमुख मायावती ने कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते हुए निराशा प्रगट की है |
रेल बजट 2015-16 के मुख्य बिन्दु
आगामी पांच वर्षों में भारतीय रेल की कायाकल्प के लिए निर्धारित चार लक्ष्य-
ग्राहकों के अनुभव में स्थायी और मापनयोग्य सुधार लाना।
रेलवे को यात्रा का सुरक्षित साधन बनाना।
भारतीय रेलों की क्षमता में पर्याप्त विस्तार करना और इसकी अवसंरचना को आधुनिक बनाना।
भारतीय रेलवे को वित्तीय दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाना।
कार्य निष्पादन योजना के लिए पांच महत्वपूर्ण उत्प्रेरक-
मध्यावति योजना को अपनाना
साझेदारी बनाना
·अतिरिक्त संसाधन जुटाना
· पद्धतियों, प्रणालियों, प्रक्रियाओं में सुधार करना और मानव संसाधन को समर्थ बनाना
· शासन व्यवस्था तथा पारदर्शिता मानक स्थापित करना
कार्य योजना के लिए ग्यारह प्रमुख क्षेत्र- सुखद यात्रा का आभास-
साफ-सफाई-स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ रेल बनाने के कार्यक्रम पर जोर, 120 स्टेशनों की तुलना में 650 अतिरिक्त स्टेशनों पर नये शौचालय बनाये जाएंगे
· बिस्तर-बिस्तरों के डिजाइन के लिए निफ्ट दिल्ली से संपर्क किया जाएगा, इसके अलावा चुनिंदा स्टेशनों पर डिस्पोजेबल बिस्तर की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की जाएगी
· हैल्प लाइन-यात्रियों की समस्याओं का वास्तविक समय के आधार पर निराकरण के लिए अखिल भारतीय चौबीस घंटे सातों दिन हैल्प लाइन नं. 138 की शुरुआत की जाएगी
· टिकट- अनारक्षित यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पांच मिनट के भीतर टिकट खरीद सुनिश्चित करने के लिए ऑपेरशन फाइव मिनट।
· खानपान-ई-कैटरिंग की सुविधा और अधिक रेलगाड़ी में बढ़ाई जाएगी
· प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग करना- चल टिकट परीक्षकों को हैंड हेल्ड टर्मिनल उपलब्ध कराए जाएंगे। जिनका उपयोग यात्रियों का सत्यापन और चार्टों को डाउनलोड करने के लिए किया जा सकेगा। एकीकृत ग्राहक पोर्टल तैयार किया जाएगा। एसएमएस अलर्ट सेवा शुरू की जाएगी।
· निगरानी- महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए पायलट आधार पर मेनलाइन के चुनिंदा सवारी डिब्बों और उपनगरीय गाड़ियों में महिलाओं की डिब्बों में निगरानी रखने के लिए कैमरा लगाए जाएंगे, ऐसा करते समय उनकी प्राइवेसी का भी ख्याल रखा जाएगा।
· मनोरंजन- साधारण श्रेणी के सवारी डिब्बों में मोबाइल फोन को चार्ज करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
· गाड़ी क्षमता में वृद्धि – 24 सवारी डिब्बों के स्थान पर 26 सवारी डिब्बे जोड़ें जाएंगे।
· आरामदायक यात्रा- ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों का मौजूदा सीढ़ियां, जो यात्रियों के लिए असुविधाजनक हैं को बदल कर उसके स्थान पर यात्रियों के लिए सुविधाजनक सीढ़ियों की व्यवस्था का प्रस्ताव
· स्टेशन सुविधाएं- स्टेशन सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी।
रेल मंत्री ने भारतीय रेलवे के कायाकल्प हेतु अगले पांच वर्षों के लिए चार लक्ष्य निर्धारित किए
· यात्री और माल ढुलाई क्षमता में वृद्धि की जाएगी
· पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गांधी सर्किट को बढ़ावा दिया जाएगा
· रेलवे की वार्षिक योजना के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा 40,000 करोड़ रुपये
की बजटीय सहायता
· विदेशी रेल प्रौद्योगिकी सहयोग योजना शुरू करने का प्रस्‍ताव
· रेलवे में महत्‍वपूर्ण प्रबंधन प्रक्रियाओं और प्रणालियों में सुधार
· रेलवे के योजना बजट के आकार में 52 प्रतिशत की वृद्धि
· रेलवे विशेषज्ञों से परामर्श लेने के लिए वित्‍त व्‍यवस्‍था कक्ष स्‍थापित करेगा
· मुम्‍बई के लिए एमयूटीपी-III शुरू की जाएगी
· रेलवे का 2014-15 के दौरान वित्‍तीय निष्‍पादन
· आरओबी/आरयूबी के निर्माण के लिए वेब आधारित एप्‍लीकेशन शुरू किया गया
· भारतीय रेलवे के कायाकल्‍प के लिए रेल मंत्री द्वारा पांच सूत्री कार्य निष्‍पादन रणनीति का निर्धारण
चल टिकट परीक्षकों के लिए हैंड हैल्‍ड टर्मिनल्‍स का प्रावधान
साधारण श्रेणी के सवारी डिब्‍बों में मोबाइल फोन को चार्ज करने की सुविधा
चुनिंदा शताब्‍दी गाडि़यों पर ऑन बोर्ड मनोरंजन सुविधा उपलब्‍ध होगी
रेलवे मौजूदा लेखा प्रणाली में बदलाव के लिए कार्यदल का गठन करेगा
· रेलवे वेंडर इंटरफेस मैनेजमेंट सिस्टम को डिजिटल बनाएगा
· यात्रियों की शिकायतों के समाधान के लिए हैल्प लाइन नं. 138 चौबीस घंटे कार्य करेगा
· स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत के लिए काम करेगा रेलवे
· बिस्तरों के डिजाइन, गुणवत्ता और स्वच्छता को बेहतर बनाएगा रेलवे
· महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए निर्भया निधि का उपयोग करेगी रेलवे
· रेलवे परिचालन और व्यवसायिक कुशलता के उच्चतम मानक सुनिश्चित करेगा
· 2015-16 के लिए नौ वर्ष में सर्वश्रेष्ठ 88.5 प्रतिशत परिचालन औसत का प्रस्ताव
· रेल बजट 2015-16 के 9 मुख्य क्षेत्र
· यात्री भाड़े में कोई बढ़ोत्तरी नहीं
· अनारक्षित श्रेणी की टिकट खरीद सुगम बनाने के लिए “ऑपरेशन फाइव मिनट”
· भिन्न रुप से सक्षम यात्रियों के लिए एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रियायती ई-टिकट ‘रक्षा यात्रा प्रणाली’ विकसित, वारंट समाप्त
· ई-कैटरिंग में सर्वोत्तम खाद्य श्रृंखलाओं को शामिल किया जाएगा
· रेल बजट में अधिक राजस्व और उपयुक्त निवेश सुनिश्चित करने तथा प्रणाली के संकुलन को कम और लाइन क्षमता बढ़ाने के लिए प्रावधान
· गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान के समय के लिए ‘एसएमएस’ अलर्ट
· चुनिंदा मार्गों पर सुरक्षा चेतावनी प्रणाली और गाड़ियों की टक्कर से बचाव की प्रणाली