Ad

Tag: PIB

Press Information Bureau Added Webpage To Mark Good Governance Day

[New Delhi]PIB Added New webpage To Mark Good Governance Day.
Press Information Bureau[PIB] has launched a webpage to mark ‘Good Governance Day’ on the website of the Bureau.
The webpage is one-stop information resource on the former Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee, whose 90th birthday coincides with the Good Governance Day on 25th December.
A presentation on the webpage was done to apprise Secretary Ministry of Information & Broadcasting, Shri Bimal Julka about the features of the page. Praising the webpage, Shri Julka said “efforts like this are step towards making people aware of the accomplishments of Shri Vajpayee” and hoped that general public, researchers and media persons will find the page a valuable resource.
The webpage contains more than three hundred speeches of the former Prime Minister in both Hindi and English, segregated into themes like governance+ education+ science + technology + economic reforms.
Photo Caption
The Secretary, Ministry of Information and Broadcasting, Shri Bimal Julka launched the webpage on ‘Good Governance’ on the website of Press Information Bureau (PIB), in New Delhi on December 23, 2014.
The Additional Secretary, Ministry of I&B, Shri Jitendra Shankar Mathur and the Director General (M&C), Press Information Bureau, Shri A.P. Frank Noronha are also seen.

प्रधान मंत्री के “मन की बात” के विषय में पीएमओ द्वारा सूचना में भ्रामक त्रुटि

[नई दिल्ली]प्रधान मंत्री के “मन की बात” के विषय में पीएमओ द्वारा सूचना में भ्रामक त्रुटि
प्रधानमंत्री कार्यालय शनिवार और रविवार के अंतर को भूला|
पीएम के कार्यक्रम मन की बात के रेडियो प्रसारण के लिए प्रकाशित कार्यकक्रम में यह त्रुटि पाई गई है
हिंदी में प्रकाशित सूचना में आज अर्थार्त १३ दिसंबर को कार्यक्रम के प्रसारण की सूचना दी गई है जबकि इसी के इंग्लिश वर्जन में कार्यक्रम के लिए “रविवार” बताया गया है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं ट्वीट करके बताया है कि संडे की सुबह ११ बजे मन की बात शेयर करेंगे |
हिंदी को विश्व भर में प्रसिद्ध करने वाले प्रधान मंत्री के अपने कार्यालय PMOद्वारा यह त्रुटि भ्रामक भी है |
PMTweets
On Sunday at 11 AM I look forward to sharing my thoughts during the #MannKiBaat radio programme.
यह सूचना आज दिनाक १३ दिसंबर को पीएमओ द्वारा इस प्रकार प्रकाशित की गई है जिसके अनुसार आज दिनाक १३ दिसंबर शनिवार को यह कार्यक्रम रिले किया जाना है |
इसके इंग्लिश वर्जन को इस प्रकार प्रकाशित किया गया है
” PM to share his thoughts in radio programme ‘Mann ki Baat’ on All India Radio on sunday
इस विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री के मन की बात प्रधान मंत्री के “मन की बात” रविवार [जोकि १४ दिसंबर को है] को होगा |

आम चुनाव २०१४ के लिए विशेष वेब-पोर्टल की शुरूआत के साथ १३ भाषाओं में संदर्भ पुस्तिका का विमोचन हुआ

आम चुनाव 2014: विशेष वेब-पोर्टल की शुरूआत के साथ संदर्भ पुस्तिका का विमोचन हुआ
देश में 16वीं लोकसभा के प्रतिनिधियों का चयन करने के लिए आम चुनाव होने जा रहे हैं। पत्र सूचना कार्यालय ने इस विशाल आयोजन के बारे में सूचना उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाने की योजना की जानकारी दी गई है |
आम चुनावों से संबंधित बहुत सारे विशेष लेख भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त हुए हैं। ये लेख “भारत में निर्वाचन प्रणाली का विकास”, “भारत में चुनाव कानून”, “जन-प्रतिनिधित्व कानून 1952 की मुख्य विशेषताएं”, मतदाता जागरूकता के लिए “एसवीईईपी कार्यक्रम ” जैसे विषयों पर हैं। इन विशेष लेखों में एनओटीए और वीवीपीएटी जैसी नई बातें मीडिया के लिए दिशा निर्देश, पेड न्यूज, चुनाव-पूर्व सर्वेक्षण और चुनाव-उपरांत सर्वेक्षण जैसे विषय भी शामिल किए गए हैं।
आम चुनाव से जुड़े विविध पहलुओं पर कई तथ्य पत्र+ संदर्भ सामग्री और लेख पहले ही जारी किए जा चुके हैं। संदर्भ सामग्री में 15वीं लोकसभा के चुनावों (2009 के आम चुनाव) पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए पिछले चुनावों के विभिन्न पहलुओं का विस्तृत और गहन विश्लेषण किया गया है। राज्यवार तथ्य पत्र जारी किए गए हैं, जो विभिन्न राज्यों के मतदाताओं, संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों तथा पिछले चुनावों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
पत्र सूचना कार्यालय में प्रधान महानिदेशिका श्रीमती नीलम कपूर ने आज “आम चुनाव-2014 : संदर्भ पुस्तिका” का विमोचन किया।
इस संदर्भ पुस्तिकाको पिछले चुनावों और आम चुनावों से संबंधित नवीनतम प्रावधानों का सार-संग्रह बताया गया है। अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा यह संदर्भ पुस्तिका 11 क्षेत्रीय भाषाओं – असमी, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में भी उपलब्ध कराई जाएगी।
साथ ही, पत्र सूचना कार्यालय ने आम चुनाव-2014 को समर्पित एक वेब पोर्टल :की शुरूआत कीगई| इसका इस्तेमाल भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण निर्देशों, आदेशों और प्रेस विज्ञप्तियों के प्रसार के लिए किया जाएगा। संदर्भ पुस्तिका भी इस पोर्टल पर उपलब्ध होगी। मतगणना वाले दिन यानी 16 मई, 2014 को इस पोर्टल का इस्तेमाल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए वास्तविक आंकड़ों के आधार पर आधिकारिक रूझानों और नतीजों का प्रसार करने के लिए भी किया जाएगा। ये रूझान और नतीजे एसएमएस के माध्यम से सोशल मीडिया के साथ भी साझा किए जाएंगे।
फ़ोटो कैप्शन
The Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Smt. Neelam Kapur launching the PIB’s special web-portal for General Elections 2014, in New Delhi on April 03, 2014.
The Director (M&C), PIB, Shri Rajesh Malhotra is also seen.

.