Ad

Tag: PinkCityPressClub

राजस्थान में सुशासनार्थ “कलम” पर पकड़ जरुरी है [व्यंग]


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

राजस्थानी चेयर लीडर

औए झल्लेया! मुबारकां!!औए हसाड़े पर्यटन मंत्री, विश्वेन्द्र सिंह ने पिंक सिटी प्रेस क्लब के सदस्यों लिए टॉप क्लास की टूरिज्म सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया है
अब 40 पत्रकारों को (20 पत्रकार प्रति छह माह में) मय परिवार एक दिवस के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम की होटलों में एक रात्रि आवास व भोजन राजस्थान पर्यटन के अतिथि के रूप में उपलब्ध करवाया जावेगा। भ्रमण उपरान्त पत्रकारों से सुझाव व प्रतिक्रियाएं आमंत्रित कर पर्यटन का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

झल्ला

मेरे चतुर सुजान जी !सुशासन दिखाने के लिए कलम को भी काबू रखना जरुरी है

पिंकसिटी प्रेस क्लब ने राजस्थानी पत्रकारों के लिए भूखंड की मांग की

[जयपुर] पिंकसिटी प्रेस क्लब ने राजस्थानी पत्रकारों के लिए भूखंड की मांग की
पिंकसिटी प्रेस क्लब में अधिस्वीकृत पत्रकारों की मेडिक्लेम पॉलिसी के दो दिवसीय नवीनीकरण शिविर का उद्घाटन किया गया |
इस अवसर परमुख्य थी के रूप में पधारे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री एन.एल. मीणा के अनुसार पत्रकारों के लंबित प्रकरणों को समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर निस्तारित किया जायेगा। श्री मीणा ने बताया कि विभागीय स्तर पर अधिस्वीकरण नियमों का सरलीकरण किया जा रहा है।
शिविर मेें अधिस्वीकृत पत्रकारों के मेडिक्लेम नवीनीकरण के 150 से अधिक प्रकरण निस्तारित किये गये। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त को वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रवीण चन्द छाबड़ा के मेडिक्लेम के दस्तावेज पूर्णकर प्रस्तुत किये गये।
पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अभय जोशी ने पत्रकार आवास योजना में स्वीकृत पत्रकारों तथा वंचित रहे पत्रकारों को भूखण्ड देने की मांग की। उन्होंने पत्रकार पेंशन योजना को फिर से आरंभ करने तथा पेंशन योजना की राशि भी बढाने एवं पत्रकारों को मेडिक्ल डायरी में चिकित्सा पुनर्भरण की राशि भी 5 हजार से बढ़ाने की मांग की।
कार्यक्रम को संयुक्त निदेशक (समाचार) श्री अरूण जोशी ने भी सम्बोधित किया तथा क्लब के महासचिव श्री मुकेश चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक (पीआरबी) श्रीमती अलका सक्सेना सहित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे

राजस्थानी पत्रकारों को केशलैस मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी के लिए १८ फरवरी को कैंप

[जयपुर] राजस्थानी अधिस्वीकृत पत्रकारों को केशलैस मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी के लिए १८ फरवरी को कैंप
पिंकसिटी प्रेस क्लब, में 18 फरवरी से दो दिवसीय शिविर शुरू होगा
सुचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त एल.एन मीणा के अनुसार
अधिस्वीकृत पत्रकार शिविर में ही निर्धारित प्रपत्रा भरकर जमा करवा सकेंगे।