Ad

Tag: PMO

PM “Modi”Tweets B’Day Greetings To His Party Supremo Amit Shah

N Modi[New Delhi] Prime Minister “Modi”Tweets Birth Day Greetings To His Party President Amit Shah
Prime Minister Of India Narendra Modi Tweeted
“Wishing BJP President @AmitShah a very happy birthday. May God bless him with a long life filled with good health”.

दैनिक जागरण ने पीएम् नेशनल रिलीफ फण्ड[PMNRF]में २.७१ करोड़ रुपये दिए

[नई दिल्ली]दैनिक जागरण ने प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फण्ड[ PMNRF ] में २.७१ करोड़ रुपये दिए|दैनिक जागरण के सी ईओ संजय गुप्ता ने आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके उन्हें पी एम् ऍन आर ऍफ़ के लिए रु २.७१ करोड़ का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा

PM “Modi”Remembers Valmiki’s Noble Ideals on Valmiki Jayanti

New Delhi] PM “Modi”Remembers Valmiki’s Noble Ideals on Valmiki Jayanti
Prime Minister Of India Narendra Modi Remembers The Noble Ideals and Pure Thoughts of Maharshi Valmiki on Valmiki Jayanti. And Conveys Birth Dy Greetings To CM Naveen Patnaik
In His Tweets Prime Minister Modi Said
Remembering the noble ideals and pure thoughts of Maharshi Valmiki on Valmiki Jayanti. His impact on our society is phenomenal.
In Another Tweet PM Said
Birthday wishes to Odisha CM Shri Naveen Patnaik. Praying for his long and healthy life.

PM is Always on Duty:Modi Avails No Leave :PMO To RTI

[New Delhi]Prime Minister Of India is Always on Duty:No Leave Records: PMO To RTI
A Prime Minister of India is on duty all the time, the PMO has said, adding no leave records of former prime ministers are available with it.
The Prime Minister’s Office(PMO) said this when an RTI applicant sought a copy of leave rules and procedures for the Prime Minister of the country from it and the Cabinet Secretariat.
“The Prime Minister can be said to be on duty all the time,” the Right to Information(RTI) response from the PMO said.
The applicant also wanted to know if former prime ministers Manmohan Singh, Atal Bihari Vajpayee, H D Deve Gowda, I K Gujral, P V Narasimha Rao, Chandrashekhar, V P Singh and Rajiv Gandhi had availed any leave and were there any records.
“Information regarding leave record of previous Prime Ministers is not a part of records held by this office.
However, it may be noted that no leave has been availed by present Prime Minister i.e Shri Narendra Modi since taking over charge,” the RTI response said.
A similar RTI application was also filed by the RTI applicant to other authorities like Cabinet Secretariat to ascertain if they have any information about leave of former prime ministers and rules regarding this for the Head of the government.
But there was no response and the application was transferred to Home Ministry which further sent it to the PMO which said it does not have any information about leave records of former prime ministers

पीएमओ ने पीएम्ऍनआरएफ’ में प्राप्त सर्शत दान को पहले ही अस्वीकार कर लौटा दिया था

[नयी दिल्ली] पीएमओ ने ‘पीएम्ऍनआरएफ’ में प्राप्त सर्शत दान को पहले ही अस्वीकार कर लौटा दिया था|पी एम् ओ के अनुसार पी एम् ऍन आर एफ में दान सशर्त स्वीकार नहीं किया जाता
प्रधानमंत्री राहत कोष को दिए गए एक लाख र. के सशर्त दान को प्रधानमंत्री कार्यालय [पीएमओ] ने वापस लौटा दिया है।
पीएमओ सशर्त दान स्वीकार नहीं करता है और इस दान के साथ यह शर्त जोड़ दी गई थी कि यह राशि देश के ‘‘सबसे गरीब’’ व्यक्ति को दी जानी चाहिए।
यह मामला मुख्य सूचना आयुक्त [सीआईसी] आर के माथुर के सामने आया था जिसमें एक आरटीआई कार्यकर्ता दीप चंद्र शर्मा ने पीएमओ को दिए गए एक लाख र. के दान की स्थिति जाननी चाही थी।
10 जून, 2015 को दिए गए इस दान के साथ एक पत्र भी था जिसमें लिखा गया था कि यह राशि देश के सबसे गरीब व्यक्ति को दी जाए अन्यथा यह उन्हें वापस लौटा दी जाए।
पीएमओ को भेजे गए आरटीआई आवेदन में सीकर के रहने वाले शर्मा ने अपने चेक के संबंध में सूचना मांगी थी कि यह राशि किस उद्देश्य के लिए इस्तेमाल की गई, साथ ही चेक की रसीद भी मांगी गई थी।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सीआईसी को बताया कि यह दान आवेदक को 18 मार्च, 2016 को लौटा दिया गया है और इसकी वजह यह है कि यह ‘‘सर्शत दान’’ था।
प्रधानमंत्री राहत कोष में स्पष्ट उल्लेख है कि ‘‘सशर्त दान, जिनमें दानदाता ने विशेष तौर पर उल्लेख किया हो कि उसका दान किसी विशेष उद्देश्य के लिए ही इस्तेमाल किया जाए, वह इस कोष में स्वीकार्य नहीं है।’’ माथुर ने अपने आदेश में कहा है, ‘‘प्रतिवादी :पीएमओ: ने कहा है कि यह पता चलने पर कि दिया गया चेक सर्शत दान है, उसकी वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। प्रतिवादी का कहना है कि अपीलकर्ता द्वारा दान की गई राशि उसे लौटा दी गई है। इसलिए अपीलकर्ता के दान के संबंध में कोई सवाल उठता ही नहीं है।’’ पीएमओ पर जुर्माना लगाने की शर्मा की याचिका भी आयोग द्वारा रद्द कर दी गई

PM Of India Congratulates MP Of UK,Priti Patel On Her Appointment As Secy Of State

[New Delhi]Modi Congratulates Priti Patel On Her Appointment As Secy Of State In UK
Priti Patel MP, UK Secretary of State for International Development called on Prime Minister Of India Narendra Modi today.
The Prime Minister congratulated Ms. Patel on her appointment as Secretary of State for International Development.
The Prime Minister recalled that Ms. Patel has had a long association with India in her previous roles, and visited India many times.
The Prime Minister recalled his successful visit to UK last year in November, and appreciated the follow up action taken on the outcomes of the visit.
Ms. Patel briefed the Prime Minister on the activities and future plans of Department for International Development in India. Ms. Patel also discussed bilateral cooperation in the spheres of skill development, infrastructure financing, innovation, energy, and ease of doing business.

PM Of India Greets Goa On Its Statehood Day

[New Delhi] PM Of India Greets Goa On Its Statehood Day
PM Narendra Modi Tweeted
“On Goa Statehood Day my best wishes to the people of Goa. May the state scale new heights of progress in the years to come”.
This Small State Has Reference In Skanda Purana Which Says The Extent Of Goapuri Was About Seven Yojanas
Gokarnaaduttare Bhage Saptyojanvitrit
Tatra Goapuri Naan Nagari Papnashini
“गोकर्णादुत्तरे भागे सप्तयोजनविस्तृतं
तत्र गोवापुरी नाम नगरी पापनाशिनी”

पीएमओ इंडिया की ८ भाषी वेबसाइट का विदेश मंत्री ने किया शुभारम्भ

[नयी दिल्ली]पीएमओ इंडिया की बहुभाषी वेबसाइट का विदेश मंत्री ने किया शुभारम्भ
पीएमओ इंडिया की वेबसाइट अब छह क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है और विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने आज इसका शुभारंभ किया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटपीएमइंडियाडाटगावडाटइन [www.pmindia.gov.in]अब बहुभाषी हो गई है ।
अंग्रेजी और हिन्दी के साथ-साथ अब से यह वेबसाइट छह क्षेत्रीय भाषाओं बांग्ला+गुजराती+मलयालम+मराठी+तमिल+ तेलगू में भी उपलब्ध होगी।
विदेश मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन सतत प्रयासों को आगे बढ़ाने की पहल है ताकि अधिक से अधिक लोगों के साथ जुड़ा जाए और उनकी अपनी भाषा में संवाद कायम किया जाए।
श्रीमती सुषमा ने आशा जताई कि इस पहल से लोगों के कल्याण और विकास से संबंधित मुद्दों पर देश के सभी भागों के लोगों और प्रधानमंत्री के साथ संपर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट का अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में संस्करण चरणबद्ध रूप से उपलब्ध होगा।
इस वेबसाईट का अन्‍य क्षेत्रीय भाषाओं में संस्करण चरणबद्ध रूप से उपलब्‍ध होगा। इन छ : भाषाओं की वेबसाइट को निम्‍नलिखित लिंक से देखा जा सकता है।
बँगला – www.pmindia.gov.in/bn
गुजराती–www.pmindia.gov.in/gu
मराठी– www.pmindia.gov.in/mr
मलयालम–www.pmindia.gov.in/ml
तमिल–www.pmindia.gov.in/ta
तेलगू – www.pmindia.gov.in/te

PM Reaffirms Commitments For Peaceful Society:Lord Mahavir Jayanti

[New Delhi]PM Reaffirms Commitments For Peaceful Society:Mahavir Jayanti
Prime Minister Of India On Mahavir Jayanti Tweeted
“we recall the pure thoughts & ideals of Lord Mahavir & reaffirm our commitment towards a harmonious & peaceful society.”
Mahavir Jayanti Is Also Known As Mahavir Janma Kalanak
It is the most important religious holiday for Jain,Minorities
It Celebrates The Birth Of Mahavir 24th and the Last Tirthankara[Teaching God]

भारतीय एयर लाइन्स संघ ने विदेशी और नए एयरलाइन्स के बराबर दर्जा मांगा

[नई दिल्ली] भारतीय एयर लाइन्स संघ ने केंद्र सरकार को ज्ञापन देकर विदेशी और नए एयरलाइन्स के बराबर दर्जा मांगा |
भारतीय एयरलाइंस संघ के एयरलाइंस ऑपरेटरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह को एक ज्ञापन दिया जिसमे संघ ने सरकार से अपनी राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति को अंतिम रूप देने के दौरान उनकी कुछ चिंताओं के बारे में सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की | इस नीति को उड्ययन मंत्रालय तैयार करने वाला है। संघ ने कहा कि यह आवश्‍यक है कि उनके साथ भेदभाव न होने दिया जाए और विदेशी और नए एयरलाइंस के बराबर उन्‍हें भी रखकर देखा जाए।
प्रतिनिधिमंडल में इंडिगो अध्‍यक्ष आदित्‍य घोष+जेट एयरवेज के वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष डॉ. नारायण हरिहरन+स्पाइस जेट के मुख्य प्रबंध निदेशक अजब सिंह और गो एयरलाइन के प्रबंध निदेशक जे वाडिया शामिल थे |