Ad

Tag: PMOIndia

मोदीभापे! तुम्हे चाहा तुमसे उम्मीदे बावस्ता की फिर भी मायूस है,

#विभाजनपश्चातविभीषिकास्मृति
#दिलकेफफोले
#रिहैबिलिटेशन क्लेम
#मोदीभापे
तुम्हे चाहा तुमसे उम्मीदे बावस्ता की फिर भी मायूस है,
हम आज भी ज़िंदा तो हैं ,मगर जिंदगी के तलबगार है
www.jamosnews.com

पीएमओ इंडिया की ८ भाषी वेबसाइट का विदेश मंत्री ने किया शुभारम्भ

[नयी दिल्ली]पीएमओ इंडिया की बहुभाषी वेबसाइट का विदेश मंत्री ने किया शुभारम्भ
पीएमओ इंडिया की वेबसाइट अब छह क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है और विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने आज इसका शुभारंभ किया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटपीएमइंडियाडाटगावडाटइन [www.pmindia.gov.in]अब बहुभाषी हो गई है ।
अंग्रेजी और हिन्दी के साथ-साथ अब से यह वेबसाइट छह क्षेत्रीय भाषाओं बांग्ला+गुजराती+मलयालम+मराठी+तमिल+ तेलगू में भी उपलब्ध होगी।
विदेश मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन सतत प्रयासों को आगे बढ़ाने की पहल है ताकि अधिक से अधिक लोगों के साथ जुड़ा जाए और उनकी अपनी भाषा में संवाद कायम किया जाए।
श्रीमती सुषमा ने आशा जताई कि इस पहल से लोगों के कल्याण और विकास से संबंधित मुद्दों पर देश के सभी भागों के लोगों और प्रधानमंत्री के साथ संपर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट का अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में संस्करण चरणबद्ध रूप से उपलब्ध होगा।
इस वेबसाईट का अन्‍य क्षेत्रीय भाषाओं में संस्करण चरणबद्ध रूप से उपलब्‍ध होगा। इन छ : भाषाओं की वेबसाइट को निम्‍नलिखित लिंक से देखा जा सकता है।
बँगला – www.pmindia.gov.in/bn
गुजराती–www.pmindia.gov.in/gu
मराठी– www.pmindia.gov.in/mr
मलयालम–www.pmindia.gov.in/ml
तमिल–www.pmindia.gov.in/ta
तेलगू – www.pmindia.gov.in/te