Ad

Tag: PoliceDelhi commissioner neeraj kumaar

आई पी एल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में शिल्पा शेट्टी की राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी और ग्यारह बुकी पकडे गए

यह तो अर्से से कहा जा रहा है कि क्रिकेट अब जेंटल मैन का गेम नहीं रहा लेकिन अब इस गेम में अपराधी तत्वों का कब्जा होने लग गया है| दिल्ली पोलिस ने आई पी एल में स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा करके यह साबित भी कर दिया है| दिल्ली पोलिस ने मुम्बई में जाकर मैरीन ड्राईव थाणे की सहायता से श्रीसंत सहित तीन खिलाड़ी और ग्यारह बुकियों को धारा चार सौ बीस +एक सौ बीस बी के अंतर्गत गिरफ्तार करके पोलिस रिमांड में भेज दिया है| श्रीसंत फाइव स्टार होटल ट्राईडेंट में थे| आई पी एल में शिल्पा शेट्टी की राजस्थान रॉयल्स के अमित चंद्लिया+अंकित चव्हान को भी एरेस्ट किया गया है|एक टी वी चैनल पर पोलिस कमिश्नर ने और अपराधियों की गिरफ्तारी के संकेत दिए हैं|
बताया जा रहा है कि राजस्थान और मुम्बई टीम में खेले गए मैच सहित दूसरे मैच भी प्रभावित किये गए हैं इनकी संख्या दहाई DoubleDigitsमें हो सकती है|
स्पॉट फिक्सिंग में बुकीज के लिए रोचक संकेत तय किये गए थे| इनमे से कुछ इस प्रकार बताये गए हैं|ट्राउजर में तोलिया रखना + गले के लोकेट को कमीज से बाहर रखना +शर्ट बहर निकालना आदि थे पोलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में गर्व से बताया कि हमारे[पोलिस] पास सूचना थी कि मुंबई अंडरवर्ल्ड कई सट्टेबाजों से संपर्क कर रहा है, इससे कुछ खिलाड़ी भी जुड़े हुए हैं। हम उन पर निगरानी रखी गई|
दाउद इब्राहिम या कोई अन्य अंडरवर्ल्ड सरगना की लिप्तता को स्वीकार नही किया गया लेकिन विदेशों से जुड़े तार की तरफ इशारा जरुर किया गया |
अब सवाल यह उठ रहा है कि भारत में सबसे ज्यादा खेले और देखे जाना वाला गेम क्रिकेट ही है|इसके प्रबंधन में अनेकों राजनीतिक दलों के नेता भी जुड़े हैं|ऐसे में इस गेम के माध्यम से हज़ारों करोड़ों की सट्टे बाजी और फिर गेम के नतीजों को प्रभावित किया जाना इस गेम में व्याप्त गंदगी की तरफ इशारा है और आई पी एल के इस टूर्नामेंट जिसमे डबल डिजिट्स में मैच प्रभावित होने के आरोप लग रहे हैं उसे जारी रखने पर पुनर्विचार जरुरी है|यह गेम+खिलाड़ी और देश हित में भी होगा|