Ad

Tag: PolicePressConference

कांठ में लाठी+गोली+आंसू गैस और पथराव की महारत दिखा कर कप्तान साहब ने आज राजनीतिक पैंतरे दिखाए

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाइयों ने तो नाक में दम करके रखा हुआ है|देख तो खुदा खुदा करके मुजफ्फर नगर दंगों की ज्वालाओं को शांत किया ही था कि अब इन निट्ठल्ले भाजपाइयों ने मुरादाबाद के कांठ में शुक्रवार को नाशुक्रा बवाल करा दिया और तो और हसाडे डी एम चंद्रकांत साहब की आँख ही फोड़ दी |भाई जब महा पंचायत पर रोक लगा दी गई तो क्या जरुरत थी इन्हें वहां महापंचायत करने की ?हम बोलेंगे तो बोलोगे की बोलते हैं लेकिन अब तो मुरादाबाद के पोलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने भी प्रेस कांफ्रेंस में साफ कह दिया है कि कांठ बवाल के लिए ये भाजपाई ही जिम्मेदार हैं| कप्तान साहब ने तो यहाँ तक कह दिया है कि ठाकुरद्वारा में होने वाले उपचुनावों में बढ़त कब्जाने के लिए सांसद सर्वेश सिंह ये बवाल करा रहे हैं अब जब पोलिस अपनी लाठियों का प्रयोग कर रही है तो सारा दोष हसाडे मत्थे ही मढ़ा जा रहा है

झल्ला

अरे मेरे चतुर पहलवान जी बिना किसी बवाल के मंदिर से माइक उतरवाने की क्याआफत आ पढ़ी थी| महा पंचायत को हव्वा बना कर उसे रुकवाने की क्या जरुरत थी|झल्लेविचारनुसार थोड़ी सुरक्षा बढ़ा देते और निकल जाने देते महापंचायत का गुबार लेकिन बकौल कप्तान साहब उन्हें मालूम था कि सांसद सर्वेश ये फसाद करवा रहे हैं इसके बावजूद भी लाठी+गोली+आंसू गैस और यहाँ तक कि पथराव में माहिर कप्तान साहब बवाल को होने से नहोी रोक पाये अब आपजी के साथ साथ प्रेस में राजनीतिक ब्यान दिया जा रहा है |नौकरशाहों द्वारा ऐसे राजनितिक बयानबाजी को एक नए युग की शुरुआत कहा जा सकता है और भविष्य में यह खतरनाक साबित हो सकता है|

मेरठ पोलिस ने स्कूटी चोरों के एक गैंग को क्रैक किया:चोरी की सात स्कूटी और एक सेंट्रो बरामद

[मेरठ] में आज कल वाहनों की चोरी+वाहनों से लूट+ बाइकर्स गैंग्स का आतंक छाया हुआ है| इन सबसे निबटने के लिए तैयार की गई पोलिस की रणनीति के तहत चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से सात स्कूटी और एक सेंट्रो की बरामदगी दिखाई गई है|
यह सफलता नौचंदी पुलिस को प्राप्त हुई है |गैंग के सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से सात स्कूटी व एक सेंट्रो बरामद की गई है
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सिटी ओमप्रकाश ने बताया कि पटेल मंडप के पास चेकिंग के दौरान दो स्कूटी सवार चार युवकों को पकड़ा गया इनकी पहचान लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर निवासी [१]शाहिद उर्फ सोनू +खुशहालनगर टंकी मोहल्ला निवासी[२] नाहिद+ फातिमा मस्जिद निवासी [३]अनस अंसारी + कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहपीर गेट निवासी[४] मोहम्मद सारिक के रूप में हुई।
Meerut police With Bikers Gang इनकी निशानदेही पर पांच और स्कूटी व एक सेंट्रो बरामद हुई।
एस पी सिटी ने चोरों की मोडस ऑपरेंडी के विषय में बताते हुए कहा कि सेंट्रो को बदमाश चोरी में इस्तेमाल करते थे। सेंट्रो को स्कूटी के बराबर में खड़ा कर स्कूटी का लॉक तोड़ देते थे। इसके बाद पहले सेंट्रो फिर स्कूटी लेकर फरार हो जाते थे। गिरोह का मुख्य टारगेट स्कूटी ही होती थी। दरअसल, सस्ते दाम के लालच में महिलाएं स्कूटी को बिना जांच-पड़ताल के खरीद लेती थीं। चूंकि स्कूटी अधिकतर महिलाएं चलाती हैं इसलिए पुलिस चेकिंग में भी उन पर ध्यान नहीं दिया जाता इसके अलावा डिमांड के अनुसार भी चोरी को अंजाम दिया जाता था है।शाहिद को गिरोह का मास्टर माइंड बताया गया है शाहिद और नाहिद 2007 में जेल काट कर आये हैं इन पर वाहन चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।