Ad

Tag: PoliticalSatire

योगी जी! किसानों का लोटा -नमक होने से पहले ही तिजोरियों से रेवड़ियां बाहर निकाल लो


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया! मुबारकां!! औए हसाड़े कर्मठ मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के गन्ना किसानों के बचे खुचे बकाये के भुगतान के भी आदेश जारी कर दिए हैं | औए हसाड़े उत्तर प्रदेश में ५० हजार करोड़ रु का भुगतान किया भी जा चुका है इसके बावजूद जो बचा रहा गया उसका भुगतान भी जल्द से जल्द हो जायेगा |मानता है ना के हमारे नेतागण सबके विकास के लिए सबके साथ हैं|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी !जब सामने वाला मुफ्त में शतप्रतिशत कर्ज माफ़ी का आश्वासन दे रहा हो तो आपकी ये घोषणाएं कहाँ ठहर पाएंगी? पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना व्यवसाय अधिकतर जाटों के हाथो में हैं और इसे पहले इनका भी लौटा नमक हो जाये मई २०१९ से पहले तिजोरियों से रेवड़ियां निकाल लो

प्रियंका के आने से अब सपा +बसपा खुद ही समझौते की टेबल पर आ जायेंगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

उत्तेजित भाजपाई

औए झल्लेया कांग्रेस तो खुल कर नंगई पर उत्तर आई |इसके अध्यक्ष राहुल गाँधी फ्लॉप हो गए तो अब वंशवादी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा को महासचिव बना कर सियासी मैदान में ले आये |

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी |कांग्रेस का यह तीर बेशक देखने में छोटा लग रहा है मगर कई दिशाओं में घाव करने वाला है|
[१] चौड़े हुए जा रहे सपा बसपा के गठबंधन की अकड़ ढीले करने के लिए पर्याप्त है |देखना ये लोग अब खुद बखुद सौदे बाजी के लिए सीटें ऑफर करने पर मजबूर हो जायेंगे
[२]भाजपा के तीरों पर अब तक राहुल गाँधी ही थे लेकिन अब आपकी भी एकाग्रता भंग होगी
[३]कांग्रेसियों में उत्साह तो बढ़ेगा ही इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश की सीटों पर कांग्रेस का आधार वोट बैंक भी लौट सकता है

कर्नाटक विसा अब जीतने वाला ही २०१९ में लोकसभा की २५ सीटों पर सिकंदर कहलायेगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कर्नाटकी वोटर

औए झल्लेया! ये क्या हो रहा है? औए हसाड़े कर्नाटक की सियासत में खरीद फरोख्त का नंगा नाच फिर शुरू हो गया| कांग्रेस और भाजपा अपने अपने विधायकों को ताले में बंद रख कर अपने आप को सुरक्षित तो बता रहा है लेकिन दूसरे पर उनके विधायक खरीदने के आरोप भी लगा रहे हैं|

झल्ला

भोले बादशाहो ! जो जीता वही लोक सभा की २५ सीटों पर २०१९ में सिकंदर कहलायेगा

सिद्धू के बरी होने के बाद पार्किंग के झगड़े में क़त्ल अब अपराध रहेगा ?

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
एक कांग्रेसी औए झल्लेया ये हसाडी दिल्ली में अपराधों की बाढ़ आ गई लगती है
देख तो अब स्कूटर पार्किंग को लेकर मर्डर होने लग गए |औए १५ नवम्बर को सुल्तानपुरी में स्कूटर पार्किंग के लिए एक १९ वर्षीय निर्दोष युवा को मौत के घात उतार दिया गया|पुलिस अभी तक कातिलों को पकड़ भी नहीं पाई है
झल्ला ओ मेरे चतुर सुजान जी |सिद्धू के बरी होने के बाद पार्किंग के झगड़े में क़त्ल अब अपराध रहेगा ?
पार्किंग के झगड़े में क़त्ल अब अपराध नहीं रह गया |आपलोगों ने सुप्रीम कोर्ट से नवजोत सिंह सिद्धू को इस अपराध में बचवा कर यह पुण्य तो कमा ही लिया है

मोदी भांपे!पाक को छोड़ो,दूसरे पाकिस्तान की उठ रही मांग से तो निबट लो


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए पाकिस्तान को अपनी धरती पर पनप रहा आतंकवाद रोकना चाहिए|बढे आये ,महिला अलगाववादी नेता सईदा आशिया अन्द्राबी को तिहाड़ जेल भेजे जाने और हुर्रियत नेता शब्बीर अहमद शाह +मसर्रत आलम भट को हिरासत में लिये जाने पर भी चिंता जताने वाले |
हसाड़े विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश [NDTVवाले नहीं] ने भी दो टूक पाकिस्तान को अपने उपदेशों पर स्वयं पालन करने को कह दिया है

झल्ला

मेरे चतुर सेठ जी !पाक को छोड़ो,दूसरे पाकिस्तान की उठ रही मांग से तो निबट लो
पाकिस्तान को घुड़की देते रहना आपकी सेहत के लिए अच्छा हो सकता है
लेकिन
अपने देश में मुफ़्ती+ग्रैंड मुफ़्ती +शशि आदि की तरफ से जो अलग पाकिस्तान की मांग उठने लगी है पहले उससे तो निबट लो

बकौल सिद्धू,गोडडे छूना तो आदर की संस्कृति है, फिर ऐएसआई का निलम्ब क्यूँ


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाबी कांग्रेसी चेयर लीडर

औए झल्लेया ! हसाड़े कैप्टेन साहिब की सरकार में चमचो को कोई स्थान नहीं है |औए फ़तेह गढ़ में चूड़ियां में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) पलविंदर सिंह ने हसाड़े मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा साहिब के घर पर जा कर उनके पाँव छु कर चमचागिरी करने की कोशिश की और पोलिस की छवि को बदनाम करने के कोशिश की तो मंत्री जी ने तत्काल बार्डर रेंज के महानिरीक्षक एस पी एस परमार को फोन करके ऐ एस आई को निलंबित करा दिया|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान!
बकौल आपके स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ,गोडों को छूना तो आदर सत्कार की संस्कृति में शामिल है |वे स्वयं भी विरोधियों के गोडों को छूते आ रहे हैं | अब बेचारे की व्यथा दूर करने के स्थान पर निलंबन कुछ ज्यादा शोशे बाजी तो नहीं हो गई ???

कैप्टेन साहिब, नशा मुक्त पंजाब अभियान में कृपया घर से परोपकार शुरू करें


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाब कांग्रेस का चेयर लीडर

औए झल्लेया मुबारकां!औए हमारा हंसदा,खेढता पंजाब अब नशामुक्त प्रदेश बन जाना है | हसाड़े धाकड़ सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह जी ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों समेत सभी सरकारी कर्मियों के लिए समय समय पर “डोप टेस्ट” आवश्यक करवा दिए है|औए नशा मुक्ति अभियान में नशे के सौदागरों के लिए मौत का फरमान तो पहले ही जारी हो चूका है |इसके साथ ही नशे से हो रही मौतों की जांच भी शुरू हो चुकी है|

झल्ला

वाकई ये ऐतिहासिक निर्णय है लेकिन इसे अमली जामा पहनाने के लिए एम एल ऐ+एम पी+मंत्री और सबसे पहले कांग्रेसी नेताओं का “डोप टेस्ट” भी होना चाहिए ,क्योंकि चैरिटी बेगिंस एट होम
इसीलिए कैप्टेन साहिब, नशा मुक्त पंजाब अभियान में कृपया घर से परोपकार शुरू करें

कैप्टेन साहिब!छोटी करप्ट मछलियां भी अदालतों से छूट कर मजाक उड़ा रही हैं


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाब कांग्रेस का चेयर लीडर

औए झल्लेया ! हसाड़े धाकड़ सी एम कैप्टेन साहिब ने पंजाब को करप्शन मुक्त पंजाब बनाने को कोई कसर नहीं छोड़ रखी|जब से हमारी सरकार बनी है तभी से हर महीने करप्ट अधिकारी पकड़े जा रहे हैं और जनता को न्याय मिल रहा है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! जब से आपजी की सरकार बनी है तभी से करप्शन के नाम पर पटवारी स्तर के केवल छोटी मछलियों पर ही जाल बिछाये जा रहे हैं ये छोटी मछलियां भी अदालतों में बेदाग छूट रही हैं |आप कहते हो वे रंगें हाथों गिरफ्तार हुए जबकि पटवारी कुलदीप कुमार सरीखे अदालतों से बेदाग़ छूट रहे हैं,|इससे आपकी विजिलेंस ब्यूरो की पोलिसिंग पर भी प्रश्न चिन्ह उठने स्वाभाविक हैं|

कैप्टेन ने नशे के कारोबारियों के लिए फांसी के प्रस्ताव को केंद्र के पाले में डाला


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाब कांग्रेस का चेयर लीडर

औए झल्लेया मुबारकां !औए हमने चुनावों में जो कहा वोह आज करके दिखा दिया|औए हसाड़े धाकड़ कैप्टेन साहिब ने नशे के कारोबारियों को फांसी देने का प्रस्ताव अपनी केबिनेट में पास करवा लिया है|अब तो हसाड़े हंसदे खेल्दै पंजाब नू नशे दे श्राप से मुक्ति मिल जानी है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! आप लोगों ने प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्र के पाले में ड्रग्स गेंद को सरका दिया है|ये तो केंद्र के साथ पंगा लेने की पुरानी रिवायत है ,अगर आप लोग ड्रग्स के मामले में सीरियस होते तो नवीनतम दोषी दो पोलिस वालों को मात्र सस्पेंड करके हे नहीं बैठ जाते

बेसिक शिक्षा तो सुधरी नहीं चले हैं उच्च शिक्षा को सुधारने


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया मुबारकां! औए हसाड़े प्रकाश जावड़ेकर जी ने देश में उच्च शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए कमर कस ली है|उन्होंने घोषणा कर दी है के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग [यूंजीसी]को समाप्त करके उच्च शिक्षा आयोग बनाया जायेगा| अब देखना सब कुछ पारदर्शी हो जाएगा|
Jamos Cartoon

झल्ला

वाह रे मेरे भोले सेठ जी ! बेसिक शिक्षा को तो सुधार नहीं सके चले हो उच्च शिक्षा को उठाने |अरे बाबा ! कमजोर नीवं पर खड़ी इमारत का हमेशा गिरने का खतरा बना रहता है |शायद उच्च शिक्षा के नाम पर डिग्रियां बेचने वालों के साथ समझौते के आसार जयादा होते होंगे तभी इसी दिशा में सभी चलते दिखाई देते हैं