Ad

Tag: Power Theft

कमल की मुरझाहट रोकने को लोकल लीडर फैल होते दिखे तो केंद्र से बालियान आये

भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया आज तो मजा आ गया।ओए हसाडे धाकड़ केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने जिला विकास और समन्वय समिति की बैठक में सभी अकर्मण्य अधिकारियों को धो डाला । ओए अतिक्रमण कराने और बिजली की चोरी करा रहे ऑफिसर्स की तो जम कर क्लास ले डाली। ओए हद ही हो गई।स्टील के कूड़ेदान हों या सड़क निर्माण या गंगावाटर ट्रीटमेंट प्लांट सभी मे अंधेर मचा रखा है।
झल्ला चतुर सेठ जी!स्थानीय समस्यायों को लेकर कमल की मुरजाहट रोकने में लोकल लीडर फैल होते दिखे तो केंद्र से बालियान आये
चलो पिछली मीटिंग के एक साल बाद ही सही ये तो आपलोगों ने स्वीकारा कि स्थानीय पार्षद+सांसद+विधायकों की टोली कुछ नही कर पा रही।इसीलिए केंद्र से मॉनिटर बालियान को बुलवाना पड़ा।लेकिन रब्ब झूट ना बुलवाये जब जाट नल खींचने को खिसकते नजर आए तो कमल बचाने को जाट नेता को सामने ले आये।अच्छा है।चुनांवों से पहले सतर्क रहिये सुरक्षित रहिये

सोने का अंडा पैदा करने वाले थानेदार को बिजली चोरी में किया सस्पेंड

यूपी #पुलिसाधिकारी
ओए झल्लेया! #यूपीपुलिस की ईमानदारी देख!!
हमने अपने ही थानेदार श्री धर्मेंद्र सिंह को निलंबित कर खुड्डे लेण लगा दिया ।अब इसके पूरे खानदान से सारी काली कमाई निकलवा लेनी है
#झल्ला
मामा गल सुण ध्यान से । चुभेगी दिलोदिमाग में! आप लोगों ने अपने थानेदार को अकूत सम्पत्ति अर्जन पर नही बल्कि बिजली चोरी पर सस्पेंड किया है । अर्थार्त जंगल मे मंगल मनाने के लिए नाजायज फार्म हाउस जायज है लेकिन दबाब पढ़ने पर बिजली चोरी पकड़ना मजबूरी है ।और सोने का अंडा पैदा करने वाले अपने खुद के अधिकारी को सस्पेंड करने के लिए कोई दूसरा आधार बनाना भी तो जरूरी है।

Ruling Party’s Local Leader Booked For Power Theft

[Muzaffarnagar]Ruling Party’s Local Leader Booked For Power Theft
An instance of alleged power theft has come to light at a cold storage unit with a case having been booked against its owner,
As Per SP (City) Sarvan Kumar, the theft was discovered yesterday by a team of vigilance department officials when they raided the unit owned by one Rashid Siddiqui, who is said to be a local Samajwadi Party leader.
The case in the matter was lodged by Vigilance Inspector Narendra Singh at Kotwali police station.