Ad

Tag: PowerCorporation

२६०० करोड़ ₹ फंड्स घोटाले के ४५ हजार पीड़ितों ने आज भी कार्य का बहिष्कार किया

(लखनऊ,मेरठ,यूपी)फंड्स घोटाले के ४५ हजार पीड़ितों ने आज भी कार्य का बहिष्कार किया
उत्तर प्रदेश में बिजलीकर्मियों की भविष्य निधि का धन निजी संस्था में फंस जाने के विरोध में प्रदेश के 45 हजार विद्युतकर्मियों का 48 घंटे का कार्य बहिष्कार मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे प्रभावी हस्तक्षेप करें ताकि भविष्य निधि के भुगतान की जिम्मेदारी लेकर प्रदेश सरकार गजट अधिसूचना जारी करे। और बिजली कर्मचारी व अभियन्ता निश्चिन्त होकर अपने कार्य में पूर्ण मनोयोग से जुटे रह सकें।
समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने एक बयान में बताया कि 48 घण्टे के कार्य बहिष्कार के बाद संघर्ष समिति की कोर कमेटी की बैठक 20 नवम्बर को बुलायी गयी है। कार्यबहिष्कार के सफल ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के बाद कल की बैठक में न्याय पाने हेतु संघर्ष के अगले कार्यक्रमों की घोषणा की जायेगी। संघर्ष समिति ने पीएफ घोटाले के विरोध में कनिष्ठ अभियंता संगठन द्वारा 20 नवम्बर से किये जाने वाले कार्य बहिष्कार कार्यक्रम का पुरजोर समर्थन किया।
संघर्ष समिति के दुबे ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया कि वे 2,600 करोड़ रूपये की धनराशि के भुगतान की मांग नहीं कर रहे हैं अपितु उनकी मांग है कि इस धनराशि के भुगतान की गारण्टी सरकार ले और गारण्टी की अधिसूचना जारी करे। संघर्ष समिति ने यह भी मांग की है कि मुख्यमंत्री के दो नवम्बर की घोषणा के अनुपालन में भविष्य निधि घोटाले की सीबीआई जांच तत्काल प्रारम्भ हो ताकि शीघ्रातिशीघ्र घोटाले की जड़ तक पहुंचा जा सके। संघर्ष समिति की मांग है कि घोटाले के मुख्य आरोपी पावर कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन, जोकि ट्रस्ट के भी चेयरमैन थे को तत्काल बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाये।

जग में आनंद भयो,यूंपी में छायो अन्धकार, हाथी घोड़ा पालकी जय सपा राज की

[मेरठ]
जग में आनंद भयो
यूंपी में छायो अन्धकार
जय सपा राज की
हाथी घोड़ा पालकी
जय कन्हैय्या लाल की
जग में आनंद भयो,यूंपी में छायो अन्धकार, हाथी घोड़ा पालकी जय सपा राज की
जीहां जिस समय पूरे विश्वमे कृष्ण जन्माष्टमी की खुशियाँ लुटाई जा रही थी उस समय भी मेरठ में बिजली विभाग की महिमा से कृष्ण पक्ष को ही महत्त्व दिया गया| जिसके फलस्वरूप कृष्ण का जन्म जेनरेटरों की घड़घड़ाहट में हुआ |यूं पी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के कर्णधार यादव हैं जिन्हें भगवान कृष्ण का वंशज
माना जाता है उनके राज में उनके ही इष्टदेवके जनमोत्स्व पर पूरे दिन श्रद्धालुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया गया |त्यौहार पर पूर्ण बिजली देने के पावर कार्पोरेशन के तमाम दावे हमेशा की तरह धराशाई हो गए |अल्पकाल में तीन बार बिजली के दाम बढ़ाने पर भी छेत्र में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की जा सकी | अनेकों स्थानो पर चार घंटे से ज्यादा बिजली आपूर्ति ठप्प रही|मोदीपुरम के बिजली घर की नाकामी के फलस्वरूप मेरठ की सबसे बढ़ी कालोनी गंगानगर में कृष्ण जन्म के समय भी अन्धकार छाय रहा |
देशभर में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया और ‘हरे कृष्ण हरे राम’ तथा ‘गोविंदा आला रे’ के भजनों के साथ भक्तगण उल्लास के साथ जन्माष्टमी की खुशियां मनाई गईलेकिन बिजली विभाग की नाकामी के कारण जनता में रोष भी देखा गया
सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी और प्रभातफेरियां भी निकाली गयीं। इस अवसर पर जगह-जगह कृष्ण-लीलाओं और रास-लीलाओं के आयोजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गयी।
अनेक मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दूध, दही, शहद, घी और खांड़ के पंचामृत से भगवान का ‘अभिषेक’ किया गया।