Ad

Tag: PradhanmantriJanArogyaYoujna

पीएम मोदी ने “आयुष्मान भारत योजना” को ५० करोड़ लोगों के हितार्थ लांच किया

[रांची,झारखंड]पीएम मोदी ने झारखंड से “आयुष्मान भारत योजना” को ५० करोड़ लोगों के हितार्थ लांच किया
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दरिद्रनारायण सेवार्थ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जय) – आयुष्मान भारत की शुरूआत की।
इस योजना को ‘परिवर्तनकारी’ करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह रविवार से लागू होगा। उन्होंने कहा कि यह देश के गरीब लोगों की सेवा करने की दिशा में एक कदम है।
उन्होंने कहा ‘‘कुछ लोग इसे मोदीकेयर कहते हैं, कुछ इसे गरीबों के लिए चलाई जाने वाली एक योजना कहते हैं। निश्चित रूप से यह गरीबों के लिए लाभकारी योजना है।’’
प्रधानमंत्री ने इस योजना को लागू करने में अहम भूमिका निभाने के लिए विशेषज्ञों के दल को बधाई भी दी।
मोदी ने कहा कि यह दुनिया में सबसे बड़ी, सरकार प्रायोजित, स्वास्थ्य की देखभाल संबंधी योजना है।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi visiting an exhibition on Ayushman Bharat, at Ranchi, in Jharkhand on September 23, 2018.