Ad

Tag: PrakashJavdekar

बेसिक शिक्षा तो सुधरी नहीं चले हैं उच्च शिक्षा को सुधारने


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया मुबारकां! औए हसाड़े प्रकाश जावड़ेकर जी ने देश में उच्च शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए कमर कस ली है|उन्होंने घोषणा कर दी है के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग [यूंजीसी]को समाप्त करके उच्च शिक्षा आयोग बनाया जायेगा| अब देखना सब कुछ पारदर्शी हो जाएगा|
Jamos Cartoon

झल्ला

वाह रे मेरे भोले सेठ जी ! बेसिक शिक्षा को तो सुधार नहीं सके चले हो उच्च शिक्षा को उठाने |अरे बाबा ! कमजोर नीवं पर खड़ी इमारत का हमेशा गिरने का खतरा बना रहता है |शायद उच्च शिक्षा के नाम पर डिग्रियां बेचने वालों के साथ समझौते के आसार जयादा होते होंगे तभी इसी दिशा में सभी चलते दिखाई देते हैं

सीबीआई के छापे से”आप”ने अपना संतुलन खोया और पीएम को ही‘‘कायर+मनोरोगी’’तक कह डाला

[नई दिल्ली]सीबीआई के छापे से”आप”ने अपना संतुलन खोया और पीएम को ही‘‘कायर+मनोरोगी’’तक कह डाला
सी बी आई के एक छापे से दिल्ली में सत्तारूढ़ “आप” पार्टी आज अपना संतुलन खो बैठी और बौखलाहट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही ‘‘कायर और मनोरोगी’’ तक कह डाला|
दावों और प्रति दावों के बीच सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक अधिकारी के कार्यालय पर छापा मारा जिसके बाद आप और केंद्र के बीच पहले से जारी टकराव और गहरा गया।
हालांकि मुख्यमंत्री ने पहले ट्वीट करके यह दावा किया कि उनके कार्यालय पर छापा मारा गया लेकिन सीबीआई के साथ साथ वित्त मंत्री अरूण जेटली ने राज्यसभा में इस दावे को खारिज कर दिया। बाद में अपने स्टैंड से पलटते हुए केजरीवाल ने कहा के उनके सचिव के ऑफिस में छापा डाला गया
मामले की पड़ताल किये बगैर ही बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से लेकर राज्य सभा में विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और जिसके कारण सदन को स्थगित करना पड़ा।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ सीबीआई ने मेरे कार्यालय पर छापे मारे।’’ उन्होंने छापेमारी पर नाराजगी जताते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘जब मोदी राजनीतिक रूप से मुझसे नहीं निपट सके तो उन्होंने यह कायरता दिखाई। मोदी कायर और मनोरोगी हैं।’’ हालांकि सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि तलाशी केवल प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के कार्यालय में ली गई। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 14 स्थानों पर छापे मारे गए।
सीबीआई के सूत्रों ने दावा किया कि कुमार और छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।सी बी आई द्वारा कढ़े शब्दों में आप पार्टी की आलोचना करते हुए कहा हे के झूठे आरोपण से उन पर दबाब बनाने के प्रयास नहीं किये जाने चाहिए
जेटली ने राज्यसभा में कहा कि केजरीवाल के कार्यालय पर छापा नहीं मारा गया और यह छापा दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामले में मारा गया।अब छन कर आ रहा है के जिस अधिकारी के यहाँ छापा मार गया वोह केजरीवाल का कालेज में सहपाठी रहा है और बीते अनेकों वर्षों से भ्रष्टाचार में लिप्त रहा है |भाजपा ने भी पलटवार करते हुए केजरीवाल को ही चोर कह डाला |प्रकाश जावड़ेकर ने इसके लिए पुरानी कहावत का प्रयोग किया “चोर की ढाढी में तिनका”जबकि प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक चैनल पर आप पार्टी की बौख्लाहट को कोट करते हुए “आप” की पूरी दाल को ही काला बता डाला

दिल्ली में पुनरुत्थान के लिए चुनाव में उतरे राहुल गांधी को उन्ही की जयंती नटराजन ने करारा झटका दिया

[नई दिल्ली]दिल्ली में पुनरुत्थान के लिए चुनावी समर में उतरे राहुल गांधी को आज उन्ही की पार्टी की जयंती नटराजन ने करारा झटका दिया
महात्मा गांधी की शहादत की वर्षगांठ पर आज कांग्रेस को करारा झटका लगा |यूंपीऐ सरकार में केंद्रीय मंत्री रही जयंती नटराजन ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है।पूर्व मंत्री कृष्णा तीरथ के बाद जयंती का झटका कांग्रेस के लिए यह दूसरा बढ़ा झटका है |
पार्टी अध्यक्षा को लिखे पत्र में जयंती नटराजन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखे प्रहार करते हुए उनपर परियोजनाओं के लिए पर्यावरण मंजूरी दिए जाने के ‘‘खास अनुरोध’’ भेजने का आरोप लगाया।
मौजूदा एन डी ऐ सरकार में केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने इसे तत्काल लपकते हुए पूर्व सरकार की पर्यावरणीय परियोजनाओं की समीक्षा की आज मांग भी उठा दी |
अरुण जेटली ने पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन द्वारा परियोजनाओं के लिए हरित मंजूरी में राहुल गांधी पर हस्तक्षेप करने का आरोप लगाए जाने के बाद संप्रग शासन के दौरान मंजूर और खारिज की गयी पर्यावरणीय परियोजनाओं की समीक्षा की आज मांग की।
वित्त मंत्री ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी को नटराजन का पत्र ‘पुख्ता तौर पर साबित करता है’ कि कांग्रेस के लिए वैधानिक या आवश्यक मंजूरी की नहीं बल्कि नेताओं की ‘मर्जी’ ही अहम थी।कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए अन्य लोगों को प्रताड़ित किये जाने का भी आरोप लगाया |गौरतलब है कि लोक सभा के चुनावों के दौरान भाजपा यही आरोप लगती रही है प्रधान मंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चटखारे ले कर जयंती टैक्स पर व्यंग किया करते थे
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने जयंती नटराजन के आरोप को ‘‘गंभीर मुद्दा’’ बताते हुए आज कहा कि वह उन फाइलों की समीक्षा करेंगे जिसके बारे में बाह्य प्रभाव होने के आरोपों का उल्लेख किया गया है। जावडेकर ने कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर उन फाइलों की समीक्षा करूंगा और देखूंगा कि क्या तथ्य हैं।’
फाइल फोटो

स्वतंत्र+जिम्मेदार प्रेस की मजबूती सशक्त लोकतंत्र के लिए बेहद आवश्यक:सूचना+प्रसारणमंत्री

[नई दिल्ली]स्वतंत्र+जिम्मेदार प्रेस की मजबूती सशक्त लोकतंत्र के लिए बेहद आवश्यक:राष्ट्रीय प्रेस दिवस में सूचना+प्रसारणमंत्री
केंद्र सरकार ने एक बार फिर भारत में सशक्त लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र एववं जिम्मेदार प्रेस की मजबूती की आवश्यकता को स्वीकारा
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा है कि भारतीय लोकतंत्र की सफलता बहुत हद तक स्वतंत्र एववं जिम्मेदार प्रेस के कारण है जिसने जनता को शिक्षित करने और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पत्रकारों ने कलम के हथियार और अखबारों के कॉलम के उपयोग से सैनिकों की तरह काम किया है। श्री राठौर ने आज यहां भारतीय प्रेस परिषद की ओर से आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर समारोह में यह बात कही।
श्री राठौर ने प्रेस के संरक्षण, सुरक्षा और प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दुहराई। उन्होंने पत्रकारों से सच्चाई की राह में अपनी पेशेवर सत्यनिष्ठा और नैतिक मानकों को बनाए रखने का आहवान किया। श्री राठौर ने पत्रकारिता में निष्पक्ष परिपाटी सुनिश्चित करने में भारतीय प्रेस परिषद की भूमिका को रेखांकित करने वाली स्मारिका भी जारी की
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि प्रेस की आजादी लोकतंत्र में अलंघनीय थी और यह आजादी जिम्मेदारियों के साथ आई। मीडिया को राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर सक्रिय चर्चा और बहस सुगम बनानी होती हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति वेंकटचलैया ने कहा कि भारत में प्रौद्योगिकी और आजादी की धारणा में बदलाव के साथ लोकतांत्रिक एवं मानवीय मूल्यों में संतुलन बनाते हुए उन्हें संरक्षित, बहाल और प्रसा-प्रचार करने में बड़ी भूमिका है।
इस अवसर पर भारतीय प्रेस परिषद ने पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए | विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान के लिए प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इन श्रेणियों में ग्रामीण पत्रकारिता, विकासात्मक रिपोर्टिंग, स्त्री शक्ति (महिला सशक्तिकरण), सिंगल न्यूज पिक्चर, फोटो फीचर और उर्दू पत्रकारिता शामिल थीं।
इस अवसर पर भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू और भारतीय प्रेस परिषद की सचिव श्रीमती विभा भार्गव भी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना के दिन की याद में मनाया जाता है। परिषद वैधानिक एजेंसी है जो प्रेस की आजादी और जवाबदेही सुनिश्चित करती है।
फोटो कैप्शन
The Minister of State for Information & Broadcasting, Col. Rajyavardhan Singh Rathore and the Chairman, Press Council of India, Justice Markandey Katju with the winners of National Awards for Excellence in Journalism, at the National Press Day function, in New Delhi on November 16, 2014.

गंगा संरक्षण के लिए अब साध्वी उमा भारती और प्रकाश जावड़ेकर मिलकर काम करेंगे

गंगा संरक्षण के लिए अब साध्वी उमा भारती और प्रकाश जावड़ेकर मिलकर काम करेंगे |दोनों मंत्रियों ने गंगा में औघोगिक प्रदूषण को रोकने और ई-प्रवाह को कम करने का निर्णय लिया
भाजपा के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट गंगा संरक्षण के लिए आज जल संसाधन मंत्रालय और पर्यावरण एवं वन मंत्रालय में मिलकर काम करने पर सहमति बन गई है|
जल संसाधन+नदी विकास + गंगा संरक्षण मंत्रालय + पर्यावरण, वन + जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने गंगा नदी के संरक्षण के लिए एक साथ काम करने का निर्णय लिया है।
जल संसाधन+नदी विकास+गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती + पर्यावरण, वन +जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बीच आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
, इससे नदी की जैव-विविधता और नदी के उपरी हिस्सों के प्रजातियों के साथ-साथ आस-पास के प्रवासियों को संरक्षण मिल सकेगा दोनों मंत्रियों ने गोमुख से उत्तरकाशी तक गंगा की 130 किमी की दूरी के बीच गतिविधियों पर लगी पाबन्दी को सख्ती से पालन करने की बात भी कही |
दोनों मंत्रियों ने गंगा में औद्योगिक कचरे को प्रवाहित करने से रोकने के लिए विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों की बैठक करने का निर्णय लिया।
बैठक में औद्योगिक कचरों के शुद्धीकरण के लिए आन-लाईन निगरानी को 6 महीने में शुरू करने और उद्योगों को साफ किए गए पानी का फिर से इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया।
वैज्ञानिक और दीर्घकालिक बालू खनन की व्यवस्था के लिए बालू खनन के दिशा-निर्देश को संशोधित किया जायेगा। जैव-विविधता को बचाने के लिए सरकार द्वारा गंगा के दोनो किनारों पर वृक्षारोपण किया जायेगा। दोनों मंत्रियों ने इस कार्य में विभिन्न परियोजनाओं के कारण विस्थापित लोगों को शामिल करने का विचार किया। ताकि उन्हें आजीविका कमाने का अवसर मिले।

होम गार्ड्स एसोसिएशन के संरक्षक राजीव राठोड को प्रकाश जावड़ेकर ने भाजपा में शामिल किया

राजीव राठोड ने भाजपा ज्वाइन की |होम गार्ड्स एसोसिएशन के संरक्षक राजीव राठोड को प्रकाश जावड़ेकर ने भाजपा में शामिल किया |
आल इंडिया होम गार्ड्स एसोसिएशन के संरक्षक राजीव राठोड ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की |भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने राठोड और उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया और पार्टी में शामिल किया |भाजपा के कार्यालय सचिव अरुण कुमार जैन के अनुसार राठोड लम्बे समय से अवैतनिक होम गार्ड्स के हितों के लिए लड़ते आ रहे हैं |
कर्टसी भाजपा

नरेंद्र मोदी चुनावी चन्दा जुटाने के लिए किसी डिनर में भाग नहीं लेंगे :भाजपा

नरेंद्र मोदी चुनावी चन्दा जुटाने के लिए किसी डिनर[Dinner] में भाग नहीं लेंगे
भारतीय जनता पार्टी के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने आज स्टेटमेंट जारी करके बताया कि मीडिया के एक सेक्शन में यह अटकलें
लगाईं जा रही हैं कि भाजपा के पी एम् पद के केंडिडेट नरेंद्र मोदी २६ मार्च को दिल्ली में एक डिनर में भाग लेंगे और चुनाव के लिए फण्ड इकट्ठा करेंगे| यह समाचार आधार हीन और दुर्भावना से अभिप्रेरित[Motivated] है