Ad

Tag: Pran Deserves Bharat ratn

सदी के महान कलाकार” एंड प्राण” के लिए दादा साहेब फाल्के पुरूस्कार घोषित

हीरो से विलेन और फिर चरित्र अभिनेता के रूप में हिंदी सिनेमा पर लगातार ५ दशक तक राज करने वाले एंड प्राण को दादा साहेब फाल्के एवार्ड देने की घोषणा की गई है|अपनी बेहतरीन अभिनय क्षमता की बदौलत धाक जमाने वाले गुजरे जमाने के अभिनेता एंड प्राण ने लगभग 350 फिल्‍मों में काम किया है| उन्‍हें 93 साल की उम्र में दादा साहब फाल्‍के सम्‍मान मिलने जा रहा है|
1998 में फिल्‍मों से रिटायर हो चुके एंड प्राण को 2001 में ‘पद्मभूषण’ से सम्‍मानित किया जा चुका है. यमला जट्ट+ हलाकू+जिस देश में गंगा बहती है+शहीद +उपकार +जंजीर +राम और श्याम+ जिद्दी+कश्मीर की कली+ आदमी+ पत्थर के सनम +गुमनाम जैसी ढेरों सुपरहिट फिल्‍मों में प्राण के अभिनय को खूब सराहा गया.
फिल्मों में खलनायक के किरदार में जान फूंकने के कारण पर्दे पर घृणा पात्र के प्रतीक बन गए| उन्होंने चरित्र अभिनेता के रूप में भी अपनी जबर्दस्त छाप छोड़ी. उपकार में उनके मंगल चाचा के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसी तरह जंजीर कठोर लेकिन दयालु पठान के रूप आज भी लोग उन्हें भुला नहीं पाए हैं.
एंड प्राण की प्रमुख फिल्मों में छलिया,+ दो बदन+, जानी मेरा नाम+ गुड्डी+, +परिचय+, विक्टोरिया नंबर २०३+, बाबी,+ अमर अकबर एंथनी+, डान+शराबी आदि शामिल हैं.
एंड प्राण को सम्‍मान दिए जाने पर फिल्म जगत ने भी ख़ुशी जाहिर की है| सेलेब्रेटीज का मानना है कि यह पुरूस्कार एंड प्राण को बहुत पहले मिल जाना चाहिए था| एंड प्राण को चरित्र अभिनेता में ढालने वाले सीनियर कलाकार मनोज कुमार ने एक टी वी चैनल पर इस एवार्ड को अधूरा बताते हुए एंड प्राण के लिए भारत रत्न पर्याप्त सम्मान बताया| उन्होंने सदी के इस महान कलाकार को किसी भी रोल में फिट होजाने वाला भारत का एंथोनी क्वीन[हालीवुडस्टार] बताया |एंड प्राण पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हैं कई बार अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है एक बार तो उनके देहांत का समाचार |भी उड़ा दिया गया था|एंड प्राण के किताब का विमोचन अमिताभ बच्चन ने किया है| प्राण के लिए एंड प्राण लिखा गया है क्योंकि फिल्म की कास्ट में हमेशा उन्हें एंड प्राण लिख कर सम्मान दिया जाता रहा है|
गौरतलब है कि दादा साहब फाल्‍के अवॉर्ड सिनेमा जगत का सबसे बड़ा सम्‍मान है. वैसे इस सम्‍मान के तहत स्वर्ण कमल, एक शॉल तथा नकद राशि दी जाती है.