Ad

Tag: PranabMukherjee

ईवीएम के दुरुपयोग की शिकायतों को चुनाव आयोग ने गलत पाया

[नयी दिल्ली]ईवीएम के दुरुपयोग की शिकायतों को चुनाव आयोग ने गलत पाया
चुनाव आयोग ने मतदान के बाद ईवीएम को मतगणना स्थलों तक पहुंचाने में गड़बड़ी और दुरुपयोग को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार सहित विभिन्न राज्यों से मिली शिकायतों को शुरुआती जांच के आधार पर गलत बताते हुये खारिज कर दिया है। एक तरफ विपक्षी नेतागण चुनाव आयोग को ईवीएम पर घेरने के लिए शिखर वार्ता करने में व्यस्त हैं तो दूसरी तरफ उनके सहयोगी यूपी और बिहार में ईवीएम को लेकर हंगामा कर रहे हैं |ऐसे में चुनाव आयोग ने ईवीएम के दुरूपयोग के आरोपों की की जाँच करवा कर विपक्ष के मंसूबों की हवा निकाल दी| ईवीएम पर विपक्ष के रवैय्ये पर चिंता व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग को स्थिति स्पष्ट करने को कहा है|
आयोग की जांच में पाया गया कि जिन मशीनों की शिकायत की गयी है वे रिजर्व मशीनें थीं। इनका मतदान में इस्तेमाल नहीं किया गया था। मतदान के दौरान ईवीएम में तकनीकी खराबी होने पर रिजर्व मशीनों से बदला जाता है।
उल्लेखनीय है कि आयोग ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, चंदौली, डुमरियागंज और झांसी तथा बिहार की सारन सीट पर मतदान के बाद ईवीएम के दुरुपयोग की शिकायतों पर कार्रवाई के आधार पर किसी भी तरह की गड़बड़ी और दुरुपयोग की आशंका से इंकार किया।

Prez of India Greets Caribbean Nations On The eve of Their Independence Day

[New Delhi]President of India Greets Five Nations On The eve of Their Independence Day
President Of India Pranab Mukherjee Has extended His Greetings To Republic Of Costa Rica+Nicaragua+Guatemala+ Honduras +El Salvador
The President of India, Pranab Mukherjee has extended his greetings and felicitations to the Government and the people of the Republic of Costa Rica on the eve of their Independence Day (September 15, 2016).
[1]In a message to His Excellency Mr. Luis Guillermo Solis Rivera, the President of the Republic of Costa Rica, the President has said, “On behalf of the Government, the people of India and on my own behalf, it is with great pleasure that I extend warm greetings and felicitations to you and to the people of Costa Rica on the occasion of your Independence Day.
On this special and significant day for your nation, I wish to convey our commitment to strengthen the close and traditional ties of friendship, cooperation, unity and solidarity between our countries. The India-SICA Dialogue, to which India attaches great importance, adds yet another dimension to our mutually beneficial bilateral cooperation. I am confident that our ties will be enhanced and gain further momentum in the years to come.
I take this opportunity to convey to Your Excellency my best wishes for your personal well-being and for the continued progress and prosperity of the friendly people of Costa Rica.”
[2] In a message to His Excellency Mr. Daniel Ortega Saavedra, the President of the Republic of Nicaragua, the President has said, I wish to convey our commitment to strengthen the close ties of friendship, cooperation, unity and solidarity between our countries. The India-SICA Dialogue, to which India attaches great importance, adds yet another dimension to our mutually beneficial bilateral relations. I am confident that our ties will be further enhanced and strengthened in the coming years.I take this opportunity to convey to Your Excellency my best wishes for your personal well-being and for the continued progress and prosperity of the friendly people of the Republic of Nicaragua.”
[3]In a message to His Excellency Mr. Jimmy Morales Cabrera, the President of the Republic of Guatemala, the President has said, “it is with great pleasure that I extend warm greetings and felicitations to you and to the people of Guatemala on the occasion of your Independence Day.
India highly values its relationship with Guatemala. The convergence of views between us on a large number of global issues has resulted in excellent coordination in the international fora. Our ties are further reinforced through platforms such as the Central American Integration System (SICA), the Association of Caribbean States (ACS) and Community of Latin American and Caribbean States (CELAC) etc. I am confident that our bilateral relations will be further enhanced and strengthened in the years to come.
I take this opportunity to convey to Your Excellency my best wishes for your good health and personal well being and for the continued progress and prosperity of the friendly people of Guatemala.
[4]In a message to His Excellency Mr. Juan Orlando Hernandez, the President of the Republic of Honduras, the President Of India has said,
On this occasion, I wish to reiterate India’s commitment to strengthening the strong and traditional ties of friendship, cooperation, unity and solidarity between our two countries. I am confident that through our joint efforts, our fruitful cooperation can be further enhanced in the years to come.
I take this opportunity to convey to Your Excellency my best wishes for your good health and personal well being and for the continued progress and prosperity of the friendly people of Honduras.”
[5]In a message to His Excellency Mr. Salvador Sanchez Ceren, the President of the Republic of El Salvador, the President has said, “On behalf of the Government, the people of India and on my own behalf, it is with great pleasure that I extend warm greetings and felicitations to you and to the friendly people of El Salvador on the occasion of your Independence Day.
It is a matter of satisfaction that the relations between our two countries continue to be marked by warmth and cordiality. Our cooperation on issues of common concern in international fora is an important element in our partnership and we look forward to working with you to further enhance this. Our ties are further reinforced through platforms such as the Central American Integration System (SICA), the Association of Caribbean States (ACS) and Community of Latin American and Caribbean States (CELAC).
I take this opportunity to convey to Your Excellency my best wishes for your good health and personal well-being and for the continued progress and prosperity of the friendly people of El Salvador.”

****

जय श्री कृष्ण:प्रधानमंत्री ‘मोदी’ ने कृष्ण के जन्म[जन्माष्टमी]की जगत को शुभ कामनाएं दी

kali paltan mandir meerut[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री ‘मोदी’ ने कृष्ण के जन्म [जन्माष्टमी] की शुभ कामनाएं दी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जगत को जन्माष्टमी की शुभ कामनाएं दी
पी एम् मोदी ने ट्वीट किया
“जय श्री कृष्ण! आप सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं। Janmashtami greetings to all ”
पूर्व सन्ध्या पर राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने जन्माष्टमी की शुभ कामनाये दी |
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जन्माष्टमी के अवसर पर अपने संदेश में कहा – “
मैं जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अपने देशवासियों को शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई देता हूं।
भगवान कृष्ण का जीवन और उनकी शिक्षा, बिना फल की आशा किए हुए किसी व्यक्ति द्वारा उसके काम के प्रदर्शन पर जोर देता है, एक लक्ष्य की प्राप्ती के लिए अनेक रास्तों को बताता है तथा समाज के लिए नैतिक और नीतिपरक मूल्यों के महत्व को दर्शाता है।
भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के इस शुभ अवसर पर हम प्रतिक्षा करे कि हम अपने विचारों, शब्दों और कर्मों में पुण्य और धर्म का मार्ग अपनाएंगे।”
उपराष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई संदेश में कहा है कि भगवान कृष्ण का ‘भगवद् गीता’ में परिणाम की चिंता किये बगैर ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने का शाश्वत संदेश संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ:असंतुष्ट असेंबली ससपेंड

[नई दिल्ली]उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया
स्टेट असेंबली सस्पेंडेड |हरीश रावत के खरीद फरोख्त के प्रयासों परपानी फिरा
केंद्र के |इस एक कदम से सी एम हरीश रावत के अपनी सरकार बचाने की उलटी सीधी सभी चालों पर पानी फिर गया| कांग्रेस के अपने ही विधायक स्टिंग सी डी दिखा कर अपने सी एम पर विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप मीडिया में लगा रहे हैं
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संविधान की आर्टिकल ३५६ का प्रयोग करते हुए आज प्रातः यह निर्णय लिया है इसके लिए केबिनेट की इमरजेंसी बैठक में बीते रात इसके लिए संतुति प्रदान की गई थीइस बैठक की अध्यक्षता करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी असम की मीटिंग्स को बीच में छोड़ कर आये थे |इस संतुति के पश्चात अरुण जेटली स्वयं राष्ट्रपति को अवगत कराने गए थे|

.

प्रणब दा को बेशक “देर” से ही सही मगर अंगूर की खटास “दुरुस्त”समझ आ ही गई

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये कांग्रेसियों ने हसाडे प्रेजिडेंट प्रणब मुख़र्जी के विरुद्ध क्या भ्रांतियां फैला रखी हैं? अब प्रणब दा ने खुद ही अपनी किताब में इनकी पोल खोल के रख दी है |ओये उन्होंने साफ कर दिया है के उन्होंने मुल्क का पीएम बनने की कभी चाह नहीं रखी |ओये ये तो कांग्रेसी चमचों ने ही राजीव गांधी के दिमाग में ग़लतफ़हमी भर दी थी|

झल्ला

शुक्र है बेशक देर से ही सही मगर प्रणब दा को अंगूर की खटास दुरुस्त समझ आ ही गई

President Greets Nation On Harvest Festivals -Lohri+MakarSankranti+Pongal

[New Delhi]President Of India Showers Greetings Of Harvest Festivals -Lohri+MakarSankranti+Pongal
President Pranab Mukherjee Greets Nation on the eve of Lohri, Makar Sankranti and Pongal
The President of India, Pranab Mukherjee has greeted his fellow countrymen on the eve of festivals of Lohri, Makar Sankranti and Pongal, which fall on January 13th, 14th and 15th respectively.
In his message the President has said, “On the auspicious occasion of Lohri, Makar Sankranti and Pongal, I extend warm greetings to my fellow citizens and wish them success, happiness and prosperity.
Let us celebrate these harvest festivals with gaiety and fervour, promoting love and understanding amongst all. May these events bind the communities and regions of India in fraternal love and inspire us to work for the unity and progress of our country.”

पेरिस हमलों में 120 की मौत पर भारत ने शोक व्यक्त किया और पीड़ित फ्रांस के सपोर्ट में आया

[पेरिस,लन्दन,दिल्ली]पेरिस हमलों में कम से कम 120 की मौत भारत ने शोक व्यक्त किया और फ्रांस के सपोर्ट में खड़ा हुआ
[पेरिस]संगीत समारोहों में शिरकत करने के लिए जा रहे युवाओं और रात्रिकालीन मनोरंजक स्थलों पर मौजूद पेरिसवासियों को निशाना बनाकर किए गए कई हमलों में 120 लोग मारे गए हैं। दूसरे विश्वयुद्ध के बाद से फ्रांस में हुई यह अब तक की सबसे घातक हिंसात्मक घटना है।
राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता के साथ खड़ा रहने का संकल्प दोहराया
अब तक का सबसे भयावह जनसंहार कल एक कॉन्सर्ट हॉल में हुआ, जहां एक अमेरिकी रॉक बैंड ने प्रस्तुति देनी थी। कई लोगों को यहां बंदी बना लिया गया और हमलावरों ने इन बंधकों की ओर विस्फोटक उछाल दिए।
इमारत पर धावा बोलकर पुलिस ने तीन हमलावरों को मार गिराया।
अभी तक आतंकवादियों की संख्या स्पष्ट नहीं है प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल छह स्थानों पर मारे गए लोगों की संख्या 120 के पार जा सकती है।
[नई दिल्ली] भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए घातक आतंकवादी हमलों की आज निंदा करते हुए दु:ख प्रकट किया
जबकि लन्दन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में हुए घातक आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए आज कहा कि ‘‘पेरिस से मिला समाचार पीड़ादायी और भयावह है।
भारत के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पेरिस में हुए आतंकी हमलों की निंदा करते हुए आज कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में फ्रांस की जनता के साथ खड़ा है।
गृह मंत्री ने एक बयान में कहा कि पेरिस में आतंकी हमलों की खबर सुन कर उन्हें गहरी व्यथा हुई है और जिसमें 120 से अधिक लोगों की जान चली गई।
उन्होंने कहा ‘‘संकट की इस घड़ी में भारत की जनता फ्रांस की जनता के साथ दृढ़तापूर्वक खड़ी है। ऐसे क्रूरतम हमलों की निंदा करने के लिए शब्द भी पर्याप्त नहीं हो सकते जिनमें बेकसूर लोगों की जान ली गई हो।’’ सिंह ने मृतकों के परिवार वालों के लिए हृदय से संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

भारत के राष्ट्रपति ने रक्षा लेखा विभाग [सीडीऐ] को वार्षिक दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई दी

[नई दिल्ली]भारत के राष्ट्रपति ने रक्षा लेखा विभाग [सीडीऐ] को वार्षिक दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई दी
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने रक्षा लेखा विभाग[डी ऐ डी] के वार्षिक दिवस की पूर्व संध्या पर अपनी बधाई दी है।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि “ मुझे ये जानकर बहुत प्रसन्नता हुई है कि रक्षा लेखा विभाग अपना वार्षिक दिवस 1 अक्टूबर 2015 को मना रहा है।
रक्षा लेखा विभाग लेखा+बजट प्रबंधन+सैन्य बलों को भुगतान+वित्तीय सलाह के क्षेत्र में सैन्य बलों और सहयोगी संगठनों को बहुमूल्य सेवा प्रदान कर रहा है। प्रेजिडेंट ने कहा के विभाग अपनी जिम्मेदारी “सेवाओं की सेवा” को दक्षतापूर्वक निभा रहा है। इसने तेजी से हो रहे बदलावों के साथ तारतम्य बना कर स्वंय को अवसरों और चुनौतियों के लिए तैयार किया है। प्रेजिडेंट ने कहा\
“मुझे विश्वास है कि रक्षा लेखा विभाग अपने उच्च व्यवसायिक मापदंडो को बरकरार रखते हुए सैन्य बलों की आशाओं को पूर्ण करने में असाधारण प्रतिबद्धता प्रदर्शित करेगा। मैं इस अवसर पर संपूर्ण रक्षा लेखा परिवार को अपनी शुभकामनाएं और बधाई देता हूं और उनके भविष्य में सभी प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं।“

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ६६वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति सहित नेताओं ने दी बधाई

[नयी दिल्ली] भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 65 वर्ष के हो गए राष्ट्रपति सहित नेताओं ने दी बधाई
पीएम के जन्मदिन पर राजनीति के क्षेत्र से जुड़े कई नेताओं ने उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी आयु की कामना करते हुए उन्हें शुभकामाएं दीं।
भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने अपने बधाई सन्देश में मोदी के १५ महीने के कार्यकाल की प्रशंसा भी की
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया,
‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं।’’
श्री मोदी ने भी केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर मुबारकबाद दी थी।
इस बीच नेशनल कान्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा,
‘‘ नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। देश की सेवा करने के लिए ईश्वर आपको लंबी आयु दे।’’
भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए कहा कि वह ईश्वर से ‘‘उनकी लंबी आयु और उनके अच्छे स्वास्थ्य’’ की कामना करते हैं।
मंत्रिमंडल में मोदी के सहयोगियों अरण जेटली और राजनाथ सिंह ने भी उन्हें ट्विटर के माध्यम से बधाई दी।

राष्ट्रपति ने ५४ विभूतियों को पद्म विभूषण+पद्म भूषण और पद्म श्री बनाया

[नई दिल्ली]राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज ५४ विभूतियों को पद्म विभूषण+पद्म भूषण+और पद्म श्री बनाया |राष्ट्रपति ने राष्ट्र्पति भवन में आयोजित गरिमामय नागरिक अलंकरण समारोह में पुरुस्कार बाँटें
Padma Vibhushan Award to Shri Amitabh Bachchan,[अ ]अमिताभ बच्चन सहित [६] को पद्म विभूषण
[आ]जह्नु बरुआ सहित [८] को पद्म भूषण
[इ]सब अंजुम सहित[४०] पद्धश्री पुरुस्कार से सम्मानित किया गया रंगराजन वासुदेवन को मरणोपरांत पद्मश्री दिया गया
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Padma Vibhushan Award to Shri Amitabh Bachchan, at a Civil Investiture Ceremony, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on April 08, 2015.