Ad

Tag: PrashantSukul

“राफेल”गाज भी रक्षालेखाविभाग पर:रक्षासेवाओं के वित्तीयसलाहकार का पद बाह्यआडिटर को दिया

[नई दिल्ली]” बोफोर्स के बाद अब राफेल”की गाज भी प्राचीनतम रक्षा लेखा विभाग पर गिराई:
रक्षा सेवाओं के वित्तीयसलाहकार का पद बाह्यआडिटर को दिया| ढाई शताब्दी पुराना रक्षा लेखा विभाग के सर्वोच्च अधिकारी को भी अनौपचारिक रूप से दूसरे मंत्रालय में दिया गया है| सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राफेल सौदे में सूचनाओं को लेकर यह उल्ट फेर किया गया है |
वरिष्ठ आईडीऐएस अधिकारी प्रशांत सुकुल और इनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका सुकुल को अनौपचारिक रूप से अपने पैतृक रक्षा लेखा विभाग से बाहर स्थांतरित कर दिया गया है|प्रशांत सुकुल रक्षा लेखा विभाग [CGDA]और मधुलिका सुकुल रक्षा सेवाओं की वित्तीय सलाहकार [FADS ]के पद पर तैनात थी |यह सेक्रेटरी रैंक का पद है| इन्हें सेन्ट्रल इनफार्मेशन कमीशन में भेजा गया है |इनके स्थान पर रक्षा सेवाओं के बाह्य एडिटर के रूप में कार्यरत इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस के गार्गी कौल को यह महत्वपूर्ण पदभार सौंपा गया है| गार्गी मधुलिका से दो वर्ष जूनियर हैं |
मालूम हो के रक्षा लेखा विभाग रक्षा सेवाओं का आंतरिक ऑडिटर माना जाता है|
जबकि आई डी ऐ एस प्रशांत सुकुल को माइनॉरिटी कमीशन में भेजा गया है | बताते चलें के बोफोर्स काण्ड में भी इस विभाग को अनावश्यक रूप से घसीटा गया था|