Ad

Tag: President pranab mukherji

President Appoints And Administers Oaths Narendra Modi And His First Team Of 45 Ministers

President Pranab Mkherji appointed And Administered Oaths To 23 Cabinet Ministers, 10 Ministers of State (Independent Charge) and 12 Ministers of State.
The President of India has appointed Shri Narendra Damodardas Modi as the Prime Minister of India. Further, as advised by the Prime Minister, the President has appointed the following as members of the Council of Ministers:-
CABINET MINISTERS
1]Shri Raj Nath Singh
2]Smt. Sushma Swaraj
3]Shri Arun Jaitley
4]Shri M. Venkaiah Naidu
5]Shri Nitin Jairam Gadkari
6]Shri D.V. Sadananda Gowda
7]Sushri Uma Bharati
8]Dr. Najma A. Heptulla
9]Shri Gopinathrao Munde
10]Shri Ramvilas Paswan
11]Shri Kalraj Mishra
12]Smt. Maneka Sanjay Gandhi
13]Shri Ananthkumar
14]Shri Ravi Shankar Prasad
15]Shri Ashok Gajapathi Raju Pusapati
16]Shri Anant Geete
17]Smt. Harsimrat Kaur Badal
18]Shri Narendra Singh Tomar
19]Shri Jual Oram
20]Shri Radha Mohan Singh
21]Shri Thaawar Chand Gehlot
22]Smt. Smriti Zubin Irani
23]Dr. Harsh Vardhan
MINISTERS OF STATE (INDEPENDENT CHARGE)
1. General V.K. Singh
2. Shri Inderjit Singh Rao
3. Shri Santosh Kumar Gangwar
4. Shri Shripad Yesso Naik
5. Shri Dharmendra Pradhan
6. Shri Sarbananda Sonowal
7. Shri Prakash Javadekar
8. Shri Piyush Goyal
9. Dr. Jitendra Singh
10. Smt. Nirmala Sitharaman
MINISTERS OF STATE
1]Shri G.M. Siddeshwara
2]Shri Manoj Sinha
3]Shri Nihalchand
4]Shri Upendra Kushwaha
5]Shri Radhakrishnan P
6]Shri Kiren Rijiju
7]Shri Krishan Pal
8] Dr. Sanjeev Kumar Balyan
9] Shri Mansukhbhai Dhanjibhai Vasava
10] Shri Raosaheb Dadarao Danve
11] Shri Vishnu Deo Sai
12] Shri Sudarshan Bhagat
The President administered the oaths of office and secrecy to the above members of the Council of Ministers at a ceremony held in the Rashtrapati Bhavan, today.
Photo Caption
The President, Shri Pranab Mukherjee and the Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari with the Prime Minister, Shri Narendra Modi and the other members of Council of Ministers after the Swearing-in Ceremony, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on May 26, 2014.

President +V P+Prime Minister Greeted Citizens on the Birthday Of Guru Nanak Devji

President +Vice President +Prime Minister Greeted Citizens on the auspicious occasion of Guru Nanak Devji’s Birthday
President Of India Shri Pranab MukherjiThe President of India Pranab Mukherjee has sent his greetings to fellow countrymen on this occasion In a message, the President has said, “On the auspicious occasion of Guru Nanak Devji’s birth anniversary, I convey my heartiest greetings to all my fellow countrymen. Guru Nanak Devji was a symbol of love, tolerance and compassion. He preached universal brotherhood and the importance of rendering service to humanity. The revered Guru showed us the path to a truly spiritual life based on ethical and moral values.उपराष्‍ट्रपति मो.हामिद अंसारी
His universal wisdom and humanism have been an abiding source of inspiration to people everywhere regardless of caste, colour or creed. Let us, on this day, resolve to rededicate ourselves to his noble teachings which are of eternal relevance. May this auspicious occasion be an opportunity for us to spread love and bring warmth as well as care to the needy and suffering”.
The Vice President M. Hamid Ansari . In his message, has said that Guru Nanak Devji has been apostle of universal love, piety and spiritual faith. His divine message of devotion to God, excellence of conduct and tolerance has timeless relevance for the mankind.
Prime Minister Dr Man mohan Singh has said that Guru Nanak ji`s life and message emphasizing truth, simplicity and equality of all human beings continues to inspire and guide us. His teachings can help us lead a happier, more meaningful and more fulfilling life, he added. Prime Minister Dr Man mohan singh

मंगलयान के सफल प्रक्षेपण के लिए प्रणब मुखेर्जी+डॉ मन मोहन सिंह+मो.हामिद अंसारी+नरेंदर मोदी ने इसरो को बधाई दी

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखेर्जी + प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह+उप राष्ट्रपति मो.हामिद अंसारी तथा भाजपा के पी एम् प्रत्याशी नरेंदर मोदी ने मंगल[MARS ] यान के श्री हरिकोटा से सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो[ ISRO ] को बधाई दी |यह अंतरिक्ष यान पृथ्वी की कक्षा में स्थापित हो गया है|
भारत के राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने पीएसएलवी-सी25 पर मंगल कक्षीय अंतरिक्षयान के सफल प्रक्षेपण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (आईएसआरओ-इसरो) को बधाई दी है।

 Mars Orbiter Mission Spacecraft – Mangalyan,

Mars Orbiter Mission Spacecraft – Mangalyan,


इसरो के अध्‍यक्ष डॉ. के राधाकृष्‍णन को एक संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा, “पीएसएलवी-सी25 पर मंगल कक्षीय अंतरिक्षयान के प्रक्षेपण के बाद इसे पृथ्‍वी के कक्ष में सफलतापूर्वक स्‍थापित किये जाने पर मैं आपको और आपकी टीम को बधाई देता हूं। भारत का पहला समर्पित मंगल कक्षीय अंतरिक्षयान हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम और अंतरिक्ष के इस्‍तेमाल के क्षेत्र में प्रगति का एक महत्‍वपूर्ण मील का पत्‍थर है। यह हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक महत्‍वपूर्ण ऐतिहासिक दिन होने के साथ ही एक ऐसा दिन है, जो हमारे वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष के क्षेत्र में हमारे राष्‍ट्रीय लक्ष्‍यों तक पहुंचने में और भी ऊंची छलांगें लगाने के लिए प्रेरित करेगा।
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज मंगल ग्रह पर भेजे गए मंगलयान मिशन के सफल प्रक्षेपण पर इससे जुड़े सभी वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि इसका सफलतापूर्वक प्रक्षेपण मिशन के पूरा होने की दिशा में पहला आवश्‍यक कदम है और यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के वैज्ञानिकों की प्रक्षेपण तकनीक विशेषज्ञता का प्रमाण है। उन्‍होंने कहा कि मैं इस महत्‍वाकांक्षी परियोजना के अगले चरणों के लिए सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं क्‍योंकि यह हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक महत्‍वपूर्ण मील का पत्‍थर साबित होगा। मुझे भरोसा है कि इसरो के वैज्ञानिक इस पूरे अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देंगे।
भाजपा के नेता नरेंदर मोदी और उपराष्ट्रपति मो हामिद अंसारी ने भी आईएसआरओ की टीम को बधाई दी
फ़ोटो कैप्शन
[१]PSLV-C25 Mars Orbiter Mission Spacecraft – Mangalyan, successfully launched from Sriharikota on November 05, 2013.

राष्ट्रपति ने दिल्‍ली+गुवाहाटी+इलाहाबाद +मणिपुर+ओडिशा में न्यायाधीशों के पद भार में परिवर्तन किये

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संविधान के अनुच्‍छेद- 222 की धारा (1) के अनुसार प्रदत्‍त अधिकारों का उपयोग करते हुए इलाहाबाद +मणिपुर+दिल्‍ली+गुवाहाटी के उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के पद भर में निम्न परिवर्तन किये गए हैं | यह कार्यवाही भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश से विचार-विमर्श के बाद की गई है|
[अ] [1]इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश का मणिपुर उच्‍च न्‍यायालय में स्‍थानान्‍तरण
इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश श्री लक्ष्‍मीकान्‍त महापात्रा का स्‍थानान्‍तरण मणिपुर उच्‍च न्‍यायायल के न्‍यायाधीश के तौर पर कर दियागया है। न्‍यायाधीश श्री लक्ष्‍मीकान्‍त महापात्रा को 24 अक्‍टूबर, 2013 को अथवा उससे पूर्व मणिपुर उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्यायाधीश का पदभार संभालने के भी निर्देश दिये गए हैं।
[2]मणिपुर उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश का गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय में स्‍थानान्‍तरण
मणिपुर उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश श्री अभय मनोहर सप्रे का स्‍थानान्‍तरण गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायायल के मुख्‍य न्‍यायाधीश के तौर पर कर दिया है। न्‍यायाधीश श्री अभय मनोहर सप्रे को 24 अक्‍टूबर, 2013 को अथवा उससे पूर्व गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्यायाधीश का पदभार संभालने के भी निर्देश दिये गए हैं।
[३][]गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश का ओडिशा उच्‍च न्‍यायालय में स्‍थानान्‍तरण
संविधान के अनुच्‍छेद- 222 की धारा (1) के अनुसार प्रदत्‍त अधिकारों का उपयोग करते हुए माननीय राष्‍ट्रपति ने भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश से विचार-विमर्श के बाद गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश श्री आदर्श कुमार गोयल का स्‍थानान्‍तरण ओडिशा उच्‍च न्‍यायायल के मुख्‍य न्‍यायाधीश के तौर पर कर दिया है। मुख्‍य न्‍यायाधीश श्री आदर्श कुमार गोयल को 24 अक्‍टूबर, 2013 को अथवा उससे पूर्व ओडिशा उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्यायाधीश का पदभार संभालने के भी निर्देश दिये गए हैं।
[४]गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायाधीश नियुक्‍त
संविधान के अनुच्‍छेद- 217 की धारा (1) के अनुसार प्रदत्‍त अधिकारों का उपयोग करते हुए माननीय राष्‍ट्रपति ने गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय के अपर न्‍यायाधीश श्री प्रसान्‍त कुमार सेकिया की नियुक्ति उसी उच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायाधीश के तौर पर की है। उनकी नियुक्ति पदभार संभालने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी।
[आ]उपरोक्त के अतिरिक्त
[]दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के चार अपर-न्‍यायाधीशों का कार्यकाल बढ़ाया गया
दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के चार अपर-न्‍यायाधीशों का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। संविधान के अनुच्‍छेद- 224 की धारा (1) के अनुसार प्रदत्‍त अधिकारों का उपयोग करते हुए माननीय राष्‍ट्रपति ने अग्रलिखित अपर-न्‍यायाधीशों का कार्यकाल बढ़ा दिया है:
[]. दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय की अपर न्‍यायाधीश सुश्री मुक्‍ता गुप्‍ता का कार्यकाल 23 अक्‍टूबर, 2013 से 2 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ाया गया।
[]. दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के अपर न्‍यायाधीश श्री आर.वी. ईश्‍वर का कार्यकाल 17 अक्‍टूबर, 2013 से 28 अप्रैल, 2014 तक बढ़ाया गया।
[ ]. दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय की अपर न्‍यायाधीश श्रीमती प्रतिभा रानी और श्री सत पाल गर्ग का कार्यकाल 17 अक्‍टूबर, 2013 से 2 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ाया गया।

राष्ट्रपति,प्रधान मंत्री और उप राष्ट्रपति ने स्वतंत्रता आंदोलन में नई स्फूर्ति भरने वाले गणेश चतुर्थी महोत्सव की बधाई दी

राष्ट्रपति,प्रधान मंत्री और उप राष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देश वासियों को बधाई दी
`राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर नागरिकों को बधाई संदेश में कहा, ” गणेश चतुर्थी के इस आनंदपूर्ण अवसर पर, मैं अपने सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।
भगवान गणेश के जन्म के प्रतीक इस पर्व के अवसर पर सभी मतावलंबी लोग मिल कर खुशी मनाते हैं। इस त्योहार पर बड़े पैमाने पर जन समारोहों को महान स्वाधीनता सैनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने के लिए सफलतापूर्वक प्रोत्साहित किया था। इस दिन, आइए हम इस महान नेता की भावना और दृष्टिकोण को पुनर्जीवित करने का प्रण करें तथा खुद को फिर से देश के विकास और प्रगति के लिए पुनः समर्पित करें।
मैं दुआ करता हूं कि गणेश चतुर्थी से जुड़ा यह पर्व ऐसे नए, न्यायप्रिय, सशक्त और जिम्मेदार भारत के निर्माण के लिए नए प्रयासों की शुरुआत हो जहां लोग खुशी और सामंजस्य के साथ रहते हों।
आइए इस पर्व उस आस्था के साथ मनाएं जो भारत की समग्र संस्कृति में नेक, श्रेष्ठ और ईमानदार और गर्व संजोए हुए हो।
प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने कहा कि गणेश चतुर्थी महोत्सव ने स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाई है| इस त्यौहार से हमें भाई चारे +एकता+सम्प्रादाईक सौहार्द के लिए प्रेरणा मिलती है| और राष्ट्र निर्माण में समर्पण भावना की व्रद्धि होती है|
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार देश के सभी भागों में उल्लास एवं उत्साह से मनाया जाता है जो भगवान गणेश के जन्म दिन का प्रतीक है। उन्होंने कामना की है कि इस खुशी के अवसर पर भगवान गणेश सबको बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करें। ”