Ad

Tag: PresidentBarackObama

President Obama Discusses Climate Threat With Mayors And Summons”Army of Advocates”

[Washington DC]President Barack Obama Discusses Climate Threat With Mayors And Summons Army of Advocates
As mayors from across the USA gather with President Barack Obama in Washington, D.C. for the 50th National League of Cities (NLC) Congressional City Conference, local climate action is taking center stage. Since the effects of climate change, which impose a serious threat to nation’s communities, are felt most urgently at the community level, local governments are leaders in strengthening the response to climate change.
NLC is the nation’s largest and most representative membership and advocacy organization for city officials, comprised of more than 19,000 cities, towns, and villages representing more than 218 million Americans. Its members consistently place climate action as a top priority.
President Obama Said
, “I recognize the importance of leading by example and have called on the NLC membership to become an “army of advocates” to work with the federal government to assist and support state, local, and tribal action on climate change.
In Salt Lake City, Utah, we are the proverbial canary in the coalmine, thanks to our unique geography. Since mountains ring our city, air pollution often becomes trapped during the winter months, resulting in poor air quality and health alerts until the next storm literally clears the air. Additionally, as the climate warms and the snow pack from those nearby mountains is impacted, our water supply for the entire region is threatened.For this reason, we’ve piloted many air quality and water quality/conservation programs that involve our nonprofit, business, and faith communities, with everyone working together towards a common goal”.
President Talks About Preparations for the Future
President Obama Said
While we have been fortunate not to face a catastrophic climate event to date in Salt Lake City, we are aggressively preparing for future climate challenges. We realize that the investments we make today in addressing these challenges will not only make Salt Lake City more resilient, but also will improve our citizens’ health and the ensure the future livability of our community.

“आप”पार्टी की दिल्ली फतह पर,बदलाव की आस में,आम जन भी मुस्कुराया

aam aadmi party [मेरठ,दिल्ली ]”आप”पार्टी की दिल्ली फतह पर , बदलाव की आस में, आम जन भी मुस्कुराया दिल्ली फतह पर ‘आप’ कार्यकर्त्ता स्वाभाविक रूप से जश्न में डूबे हैं|नाच गाने से लेकर आतिशबाजी और मिठाई के दौर चल रहे हैं इनकी ख़ुशी देख कर आम जन भी कहीं ना कहीं बदलाव की आस से मुस्कुराता दिख रहा है
दिल्ली विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ‘आप’ को मिले स्पष्ट बहुमत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढ़ंग से जश्न मनाया। इस दौरान कमिश्नरी पार्क में आप कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया तथा एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
मेरठ से चुनाव लड़ चुके पार्टी नेता मेजर [रिटायर्ड]हिमांशू सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने दिखा दिया है कि जीत सिर्फ सच्चाई व ईमानदारी की होती है। जनता ने भाजपा व कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है। दौरान विजयी जुलूस भी निकाला गया ।
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सुनामी ने भाजपा की हालत भी कांग्रेस जैसी कर दी है
70 सीटों वाले विधानसभा में भाजपा के खाते में विपक्ष के नेता का पद पाने लायक सीटें भी मिलती नजर नहीं आ रही हैं। जबकि आम आदमी पार्टी ९०% से भी ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है।लगातार जीतते आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लिए दिल्ली वाटरलू की हार साबित हुई
प्रथम दृष्ट्या भाजप की हार और आप पार्टी की जीत के निम्न मुख्य कारण नजर आते हैं
[१]कांग्रेस का कमजोर प्रचार
भ्र्ष्टाचार के आरोपों से हीनभावना से ग्रसित कांग्रेस द्वारा आम जनता से सीधे संपर्क साधने और सोशल मीडिया में जाने के साहस में कमी रही जिसके फलस्वरूप लड़ाई त्रिकोणीय होने के बजाय आमने सामने की ही हो कर रह गई और नतीजों में यह केवल एक मुखी ही रह गई
[२]स्थानीय नेताओं की अनदेखीaam aadmi party
आप पार्टी के आरोप आक्रमण से घबरा कर भाजपा ने अंतिम १७ दिनों में ऊपर से किरण बेदी को थोंपा इससे स्थानीय नेताओं में नाराजगी पैदा हुई
[३] गौत्र दोष+बच्चों की कसम+भगौड़ा आदि प्रत्येक आरोप को अरविन्द केजरीवाल ने तत्काल अवसर बना कर उपयोग किया
[४]”आप”पार्टी ने अंतिम समय तक अपने मास्टर कार्ड बिजली पानी को नहीं छोड़ा जिसकी काट में भाजपा कहीं खड़ी नहीं दिखाई दी
[५]फ्री वाई फाई+झोपडी के स्थान पर मकान+पोलिस उत्पीड़न से बचाव+शिक्षा में सुधार आदि के नारों को खूब भुनाया गया और भाजपा के इन्ही नारों को हवा में उड़ाय गयाजनता ने भी आप पार्टी के नारों पर ऐतबार किया+
[६]ब्लैक मनी की वापिसी में भाजपा को नाकाम दिखाने में सफलता |प्रधान मंत्री के प्रत्येक के खाते में १५ लाख रुपयों वाले वायदे को जुमला बता कर खूब भुनाया गया
[७] अभी तक लेफ्टिस्ट+जे डी यूं+ टीएमसी+सपा+बसपा में बिखरा हुआ विपक्ष भाजपा के विरोध में एक जुट हुआ
[८] जगदीश मुखी+झा+उपाध्याय +किरण बेदी आदि भाजपा के प्रदेश के नेताओं को भ्र्ष्टाचार और अकर्मण्यता के मुद्दों पर घेरने की रणनीति कामयाब रही
[९]२ करोड़ रुपयों के फंड फ्राड जैसे आरोपों को भी उलटे भाजपा की तरफ ही करने में सफलता मिली
[१०]भाजपा के सॉफ्ट टारगेट बराक ओबामा को भी चुनाव प्रचार का माध्यम बना लिया गया

“बराक”ने भारत को एनएसजी सदस्यता दिलाने का आश्वासन क्या दिया कि पेटों में मरोड़ उठने लगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये पाकिस्तानियों के पेट में फिर से मरोड़ उठने लग गए |ओये हसाडे नए नए बने मितर श्री बराक ओबामा ने हसाडे सोणे भारत को न्यूक्लीयर सप्लाई ग्रुप की सदस्यता और संयुक्त राष्ट्र में स्थाई सीट दिलवाने का आश्वासन क्या दे दिया इन पाकिस्तानी सरताज अजीज ने साउथ एशिया में अस्थिरता +नॉन प्रोलीफेरशन रजीम की कमजोरी की दुहाई देनी शुरू कर दी ओये हसाडे भले के लिए कुछ होने जा रहा है तो इनके ठिढ में पीड क्यूँ होने लगी है

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी आप जी ने क्या सोचा था कि सरताज बना बैठा अजीज क्या बहुत खुश होगा शबाशी देगा क्यूँ? अरे भापा जी जब से मुल्क आजाद हुआ है तभी से पाक कि तरफ से ऐसी रिकॉर्ड मेकिंग नापाक हरकतें होती रहती हैं इसीलिए सोचो नहीं सतर्क रहो और सीधे सीधे चलते रहो

प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने भारत और अमेरिका के डीएनऐ में “विविधता में एकता” का अहसास कराया

नई दिल्ली।अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा बाइक पर “ताजमहल” देखने की हसरत और वापिसी की ख्वाहिश लिए सऊदी अरबिया के लिए रवाना हो गए |
एयर फ़ोर्स वन पर सवार होने से पहले ओबामा ने सीरी फोर्ट में हजारों लोगों के दिल में सीधे कामयाब दस्तक दी |अथिति प्रेजिडेंट ने भारत के पी एम श्री नरेंद्र मोदी और स्वयं के जीवन कि समानताओं का जिक्र करते हुए दोनों देशों के डीएनऐ में “विविधता में एकता का” अहसास कराया |
नमस्ते से शुरू करके भारतीय प्रतिभाओं का उल्लेख करके महान विभूतियों के आदर्शों को मान्यता दे कर अपने संवाद को जय हिन्द के साथ पूर्ण करके खूब तालियां बटोरी|
राष्ट्रपति ओबामा अपनी दूसरी भारत यात्रा में भारतीयों का दिल जीत कर भारत से रवाना हो गए।सम्भवत यह पीएम श्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकन मेडिसन स्क्वायर शो का उत्तर था
दोपहर दो बजे उनके विशेष विमान एयरफोर्स वन ने पालम हवाई अड्डे से उड़ान भरी। प्लेन में सवार होने से पहले ओबामा दंपति ने हाथ जोड़कर नमस्ते किया और फिर विदाई ली। पीएम मोदी ने ट्वीट कर विदाई संदेश भी दिया।
इससे पहले तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन ओबामा, पत्नी मिशेल के साथ सुबह करीब 10 बजकर 55 मिनट पर सिरी फाेर्ट ऑडिटोरियम पहुंचे। उन्होंने ‘नमस्ते’ कह कर अपना संबोधन शुरू किया और गणतंत्र दिवस समाराेह में शामिल होने का मौका देने के लिए धन्यवाद दिया।ओबामा ने भारतीय विविधता को दुनिया के लिए मिसाल बताया । यहां ज्यादातर लोग 35 साल से नीचे हैं। युवा ही हैं जो देश की तस्वीर बदल सकते हैं। मैं अमेरिकी लोगों की दोस्ती लेकर आया हूं।
‘इंडिया एंड अमेरिका: द फ्यूचर वी कैन …टूगेदर’ विषय पर एक सभा को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि दुनिया को बेहतर बनाने के लिए हम साथ मिलकर काम कर सकते हैं।पिछली बार मैंने रोशनी के पर्व दीवाली को मुंबई में सेलिब्रेट किया था, बच्चों के साथ भांगड़ा डांस किया था। अफसोस, इस बार डांस नहीं कर सका। ओबामा ने बताया कि उन्होंने व्हाइट हाउस में पहली बार दिवाली मनाई।
ओबामा ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी के अहिंसा का जिक्र किया। उन्होंने विवेकानंद के करीब 100 साल पहले हुई शिकागो यात्रा का भी जिक्र करते हुए कहा कि विवेकानंद ही अमेरिका में हिंदुत्व और योग लेकर आए |
भारत को शाहरूख खान+मिल्खा सिंह+मैरी कॉम पर गर्व है। भारत में टैलंट की कमी नहीं है। ओबामा ने कैलाश सत्यार्थी की भी जमकर तारीफ की।
संबोधन के आखिर में ओबामा ने कहा कि हम सब एक ही बगिया के खूबसूरत फूल हैं। हम भारत पर भरोसा करते हैं। हम आपके सपने साकार करने में आपके साथ हैं। आपका पार्टनर होने का गर्व है।ओबामा ने महिला शक्ति की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में महिला को नेतृत्व करते हुए देखकर खुशी हुई। विंग कमांडर पूजा ठाकुर का जिक्र करते हुए कहा कि गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व करने वाली महिला ऑफिसर गर्व और ताकत का उदाहरण है।
ओबामा ने कहा कि मेरी भी दो बेटियां हैं। हम अपनी बेटियों को मजबूत और सशक्त बनाएंगे। आगे बढ़ने के लिए बेटियों और बहनों को समान अधिकार के साथ-साथ मौके भी देने होंगे, क्योंकि वे इसकी हकदार हैं। अगर महिलाएं सफल हैं तभी देश कामयाब है। अमेरिका में महिलाओं को समान अवसर देने की कोशिशें की जा रही हैं।मेरे दादा केन्या में ब्रिटिश आर्मी में कुक थे। जब मेरा जन्म हुआ तो मेरे जैसे कई लोग दुनिया के कई हिस्सों में वोट नहीं कर सकते थे।
हम ऐसे देशों से हैं जहां एक कुक का बेटा राष्ट्रपति और चाय वाले का बेटा पीएम बन सकता है। भारत और अमेरिका के लोग मेहनती हैं। हम जैसे देश संपूर्ण नहीं, कई चुनौतियां हैं।
ओबामा ने बताया कि मैं और मिशेल बड़े परिवार से नहीं थे। अमेरिका ने हमें बहुत कुछ दिया। भारतीय भाई-बहनों! हम परफेक्ट देश नहीं हैं। हमारे सामने कई चुनौतियां हैं। हममें कई समानताएं हैं
माहौल को हल्का करते हुए उन्होंने हिंदी फीचर फिल्म डीडीएलजे का डॉयलाग “बढे बढे देशों में” बोलने की भी कोशिश की।
बराक ओबामा दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल का दीदार करने के इच्छुक थे, लेकिन सऊदी अरब जाने की वजह से उनका आगरा दौरा रद्द हो गया है। ताजमहल प्रोग्राम कैंसिल होने की वजह जाहिर तौर पर सऊदी अरब जाने को लेकर होना बताया जा रहा है।

बराक और मोदी की व्यतिगत केमिस्ट्री से न्यूक्लीयर जैसे अनेकों मुद्दों पर बरसों की जमा बर्फ पिघली

[नई दिल्ली]भारत दौरे पर दूसरे बार आये अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की |दो बढ़ी डेमोक्रेसी के डिप्लोमेट डेलिगेशन ने आपस में टेबल टॉक करके अनेकों मसलों पर आम सहमति दर्ज की लेकिन चर्चा का मुख्य बिंदु ओबामा और मोदी में मित्रतावत केमिस्ट्री ही रहा |जॉइंट स्टेटमेंट के दौरान श्री मोदी ने श्री बराक ओबामा के पहले नाम “बराक” चार पांच बार सम्बोधित किया उधर मेहमान प्रेजिडेंट नेभी मेजबान पीएम को मोदी कह कर सम्बोधित किया\दोनों ने बाहर लान में चलकदमी करते हुए अनेकों बिन्दुओं पर चर्चा की और भारत के प्रधान मंत्री ने अमेरिकन प्रेजिडेंट को लान में चाय भी पिलाई जिसका धन्यवाद प्रेजिडेंट ने हिंदी में किया|बराक ओबामा ने अपने सम्बोधन को हिंदी में “नमस्ते” +प्यार भरा नमस्कार कह कर शुरू किया|शायद इन दोनों की इसी केमिस्ट्री के फलस्वरूप न्यूक्लीयर आदि अनेकों महत्वपूर्ण मुद्द्दों पर जमी बर्फ पिघल गई
जॉइंट स्टेटमेंट के पश्चात पत्रकारों के एक एक प्रश्नों के उत्तर भी शासनाध्यक्षों द्वारा दिए गए |दोनों शासनाध्यक्षों में हुई बातों को गोल करते हुए एक प्रश्न के उत्तर में श्री मोदी ने ओबामा और स्वयं में रिश्तों की गहराई का जिक्र बेबाकी से किया
श्री मोदी ने बताया कि
“जहाँ तक बातों का सवाल है, परदे में रहने दें और हम बार बार इस प्रकार से क्यों मिलते हैं? ये सवाल बड़ा महत्वपूर्ण है, मैं इस क्षेत्र मैं नया हूँ, लेकिन अल्प समय के अनुभव से मैं कह सकता हूँ की दो देशो के साथ रिश्ते कागज पर कहाँ फुल स्टॉप है, कहाँ कोमा है, उसके आधार पर निर्धारित कम होते हैं। लीडरों के बीच खुलापन कितना है, एक दुसरे को जानने के अवसर कितने हैं, केमिस्ट्री कैसे मैच करती है, वो बहुत ज्यादा निर्भर करता है। और कैमरे से दूर अकेले मैं गप्प मारते हैं , तो हम एक दुसरे को बड़ी निकटता से जान सकते हैं। मेरे और बराक के बीच मैं वो दोस्ती बन गयी है , उस खुलेपन कारण हम आराम से फोन पर बात कर लेते हैं, हम आराम से गप्प मार लेते हैं हंसी मजाक कर लेते हैं। इस केमिस्ट्री ने मुझे और बराक को तो निकट लाया ही है , वाशिंगटन और दिल्ली को भी निकट लाया है , लेकिन अमेरिका की जनता और हिंदुस्तान की जनता को भी निकट लाया है और ये पर्सनल केमिस्ट्री है। मैं समझता हूँ कि ये बहुत मैटर करती है। और ये पनपनी चाहिए , ऐसे ही अवसर पर पनपती है|”
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में भारत के प्रधान मंत्री ने अपनी सार्वभौमिकता पर गर्व करते हुए वैश्विक पर्यावरण की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धतता दर्शाई
उन्होंने कहा
“चीन और अमेरिका में जो जलवायु परिवर्तन के सम्बन्ध में जो समझौता हुआ है , उसका भारत पर कोई प्रेशर है क्या?
भारत एक स्वतंत्र देश है उस पर न किसी देश का, न किसी व्यक्ति का प्रेशर काम आता है। लेकिन प्रेशर है। प्रेशर इस बात का है, की हम भावी पीढ़ी को कैसी पृथ्वी देना चाहते हैं। क्लाइमेट चेंज अपने आप में एक बहुत बड़ा प्रेशर है। ग्लोबल वार्मिंग इटसेल्फ एक बहुत बड़ा प्रेशर है। और जिसके भी दिल में भावी पीढ़ी के लिए चिंता है आने वाली पीढ़ियों के लिए चिंता है, उनका ये दायित्व बनता है कि वे आज इस क्लाइमेट चेंज के सम्बन्ध में कोंसियस बने। उन रीतियों नीतियों को अपनाये ताकि हम भावी पीढ़ी को एक अच्छी जिंदगी दे सकें , अच्छा एनवायरनमेंट दे सकें , और मैं मानता हूँ ये प्रेशर हर देश मैं होना चाहिए हर सरकार पर होना चाहिए, हर व्यक्ति पर होना चाहिए। और उसी प्रेशर को हम समझ पाते हैं औ उसी को हम रेस्पॉन्ड कर रहे हैं
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi with the US President, Mr. Barack Obama, during the Joint Press Interaction, in New Delhi on January 25, 2015.

पोलिटिकल गुरु एलके अडवाणी और योगगुरु बाबा रामदेव+श्री श्री रवि शंकर को पद्मा भूषण अवार्ड

[नई दिल्ली ] पोलिटिकल गुरु एलके अडवाणी और योगगुरु रामदेव+श्री रवि शंकर को पद्मा भूषण अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा | २६ जनवरी को अमिताभ बच्चन सहित डेड सौ प्रतिभाओं को सम्मानित किये जाने के समाचार हैं |
बाबा रामदेव और श्री श्री रवि शंकर ने योग विधा को विश्व में फ़ैलाने का भागीरथी प्रयास किया है जबकि लाल कृष्ण अडवाणी वयोवृद्ध राजनीतिक+पत्रकार+ब्लॉगर हैं अमिताभ बच्चान जाने मने देश के फिल्म अभिनेता है|बताते चलें की २६ जनवरी का यह समारोह इस दिशा में भी विशेष होगा क्योंकि इसमें आमंत्रित अथिति के रूप में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भाग लेंगें

.

Mann ki Baat Of Narendra Modi and Barack Obama Will Be On AIR on 27 January

[New Delhi]PM Of India and President Of America to Share Thoughts together on Mann ki Baat on AIR
Prime Minister Of India Sh Narendra Modi and President Of USA Barack Obama to share their thoughts together on Mann ki Baat on AIR
Prime Minister Shri Modi and the US President Mr Barack Obama will share their thoughts together on next episode of “Mann ki Baat” on All India Radio, to be aired on 27 January, 2015.
“This month’s `Mann Ki Baat` episode will be a special one, where Republic Day Chief guest President Obama and Host PM will share Their thoughts together.
PM Said “I am eagerly looking forward to the special `Mann Ki Baat` programme with President Barack Obama, which will be aired on 27th January.
FILE PHOTO

It Is Surprising That Women Workers In U S A Are Still 22% Less Paid

[Washington DC]It May Be Surprising For Women Of Some Developing Countries That Women Workers In U S A Are 22% Less Paid.
President Barack Obama Himself Shows Concern Over This Biased Custom And Raises the Demand For Paycheck Fairness Act,
Women who work full-time still earn just 78 cents for every dollar that men earn . President Obama supports the Paycheck Fairness Act, which would help women fight for the equal pay they deserve.
President Obama was in Rhode Island today.He spoke about what we can be done as a country to help women succeed, saying, “We have to raise our voices to demand that women get paid fairly.”Today,
More women are the primary breadwinners in their households than ever before.But despite the progress women have made in the workplace, on average, women still earn 78 cents for every dollar a man earns.
President Obama Says It hurts the whole family if they’re not getting paid fairly.”

It is Really Not Repeat Not Silly Thing to Write to President Barack Obama

American President Barack Obama ,by taking lunch with a caller, has again proven that it is really not repeat not silly thing to write to President . Obama had lunch in Minneapolis with a woman named Rebekah, who wrote him a few months ago, to share the challenges facing her family and how hard they need to work just to make ends meet.
The President and Rebekah spent the day together grabbing burgers and holding a town hall with other members of the community. He spoke with folks about what’s on their mind, and the issues that Americans across the country deal with every day
.Obama Ensured that “I’ll be doing more of these trips over the course of the summer, visiting people who have written me, to spend a day in their cities and towns.
Because speaking directly with the folks is most important ,Obama has invited countrymen to share their story of challenges with him
Encouraging Americans to come forward Obama Narrated the story of Rebekah wrote him , she said, “I’m pretty sure this is a silly thing to do, to write the President.”And By Taking Lunch With Rebekah Obama has proven that it is really not silly
Obama says ” it’s not a silly thing at all. It means so much to me to read your letters. They remind me exactly who we’re fighting for every single day.”

नरेन्द्र मोदी को मिली रिकार्ड जीत पर विदेशों से भी बधाई सन्देश और निमंत्रण आने लग गए हैं

१६ वी लोक सभा के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को पूर्ण बहुमत से रिकार्ड जीत पर विदेशों से भी बधाई सन्देश और निमंत्रण आने लग गए हैं| अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा+पाकिस्तान के नवाज शरीफ के साथ+बांग्ला देश की पी एम शेख हसीना के अलावा+चीन+श्रीलंका ने भी नरेंद्र मोदी को जबरदस्त जीत की बधाई भेजी हैं |
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस जीत पर नरेंद्र मोदी को आज बधाई दी और उन्हें बांग्ला देश आने को इस आग्रह के साथ आमंत्रित किया कि वह अपनी राजकीय विदेशी यात्रा का आगाज बांग्लादेश से करें।
श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और उन्हें राजकीय दौरे पर आमंत्रित किया।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता मोहन समरनायके के हवाले से “भाषा” ने बताया कि राजपक्षे ने मोदी को उनकी शानदार जीत के लिए फोन कर बधाई दी और उन्हें श्रीलंका के दौरे के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका भाजपा की जीत का स्वागत कर रहा है क्योंकि पिछले कुछ सालों में राजपक्षे सरकार के कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के साथ संबंध बिगड़ गए थे। पाकिस्तान के वर्तमान सुप्रीमो नवाज शरीफ और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बधाई दी है प्रेजिडेंट ओबामा ने बधाई सन्देश के साथ टेलीफोन पर ही वाशिंगटन आने का निमंत्रण भी दिया है
.गौरतलब है कि भाजपा के पी एम पद के उम्मेदवार नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में एन डी ऐ को जहां 336 सीटें दिलवायी वहीं भाजपा को भी पहली बार अपने बूते पर शुद्ध रूप से पूर्ण बहुमत मिल गया है जिसके फलस्वरूप कांग्रेस का अभी तक का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन दर्ज हुआ है| कांग्रेस विरोधी लहर पर सवार होते हुए गुजरात के 63 वर्षीय मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी को भारत के विभिन्न छेत्रोँ में मजबूत स्थिति में ला खड़ा है
Source
BJP
Bureau